रविवार, 24 जुलाई 2011

जांच करने पहुंचे पुलिस दल पर हमला तीन पुलिसकर्मियों को आई चोटें


जांच करने पहुंचे पुलिस दल पर हमला
तीन पुलिसकर्मियों को आई चोटें
.
जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ में दर्ज एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई और जिप्सी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र में स्थित रिड़मल माइनर के चक संख्या दस में खेती कर रहे दुर्गाराम जाट ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सतार वाली ढाणी के सलीम खान, खानू खान, मगसूल खान, कालू खान ने मुरबा छोड़कर चले जाने को कहा और मारने व घर जलाने की धमकी दी। जिस पर जांच करने पहुंची पुलिस की टीम पर आरोपियों सहित करीब दो दर्जन लोगों ने एक राय होकर रास्ता रोककर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल हुकमसिंह, कांस्टेबल श्यामलाल व रामकिशोर को चोटें आई और पुलिस की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जाब्ता भी मंगवा लिया। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
 केंद्र सरकार की योजना के तहत जैसलमेर में हार्ट, डायबिटीज व कैंसर जैसे रोगों पर अध्ययन के साथ साथ उपचार भी किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें