नई दिल्लीः भारतीय बाजार में बेहद सस्ते मोबाइल हैंडसेट्स के बाद कंपनियां कम से कम कीमत पर टेबलेट कंप्यूटर उपलब्ध करवाने की तैयारी में जुट गई हैं। भारत में मोबाइल हैंडसेट बेचने वाली कंपनी जी-फाइव ने कहा है कि उसकी अगले दो महीने के दौरान भारतीय बाजार में टेबलेट कंप्यूटर पेश करने की योजना है।
गौरतलब है कि कंपनी ने कुछ समय पहले यह ऐलान किया था कि वो जून 2011 के अंत तक 10000 रुपए से कम कीमत वाले एंड्राएड और विंडोस सॉफ्टवेयर आधारित टेबलेट कंप्यूटर पेश करेगी।
कंपनी को उम्मीद है कि सस्ती कीमत के चलते भारतीय ग्राहकों को उसका यह नया प्रोडक्ट काफी पसंद आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें