मेट्रो स्टेशनों से 21 महिला जेबकतरी गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीआईएसएफ ने मेट्रो स्टेशनों के आसपास से लगभग 21 महिला जेबकतरियों को गिरफ्तार किया है। ये जेकबतरी मेट्रो स्टेशनों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं व पुरूषों की जेब पर हाथ साफ कर जाती थी।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता रोहित कटियार ने बताया कि शनिवार को की गई कार्रवाई में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास से 7 महिलाओं जबकि बाराखंभा से 5 केंद्रीय सचिवालय से 4,व आरकेपुूरम स्टेशन से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
कटियार ने बताया के ये जेबकतरियां खासकर महिलाओं को शिकार बनाती थी। वे मेट्रो ट्रेन में अपने बच्चों के साथ यात्रा करती थी ताकि कोई उन पर शक न करे। वेबच्चों के जरिए साथसी यात्रियों का ध्यान बंटाकर उनकी जेब पर हाथ साफ कर लेती थी। सभी महिलाओं से फिलहाल पूछताछ चल रही है
नई दिल्ली। सीआईएसएफ ने मेट्रो स्टेशनों के आसपास से लगभग 21 महिला जेबकतरियों को गिरफ्तार किया है। ये जेकबतरी मेट्रो स्टेशनों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं व पुरूषों की जेब पर हाथ साफ कर जाती थी।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता रोहित कटियार ने बताया कि शनिवार को की गई कार्रवाई में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास से 7 महिलाओं जबकि बाराखंभा से 5 केंद्रीय सचिवालय से 4,व आरकेपुूरम स्टेशन से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
कटियार ने बताया के ये जेबकतरियां खासकर महिलाओं को शिकार बनाती थी। वे मेट्रो ट्रेन में अपने बच्चों के साथ यात्रा करती थी ताकि कोई उन पर शक न करे। वेबच्चों के जरिए साथसी यात्रियों का ध्यान बंटाकर उनकी जेब पर हाथ साफ कर लेती थी। सभी महिलाओं से फिलहाल पूछताछ चल रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें