रविवार, 22 नवंबर 2020

चूरू पानी की टंकी पे चढ़े युवक की सुरक्षा ,वीरू बनना भारी पड़ा ,पुलिस ने थमाया ,डेढ़ लाख का बिल

    चूरू पानी की टंकी पे चढ़े युवक की सुरक्षा ,वीरू बनना भारी पड़ा ,पुलिस ने थमाया ,डेढ़ लाख का बिल 



         चूरू चूरू में एक युवक की शादी न होने और अभिनेता संजय दत्त से मिलने की मांग लेकर पानी की टंकी पर चढ़ना भारी पद गया जब  चढ़े  सुरक्षा के लिए तैनात किये पुलिस बल का बिल करीब एक लाख तिरेपन हजार का थमा दिया ,बिल देख युवक के होश फाख्ता हो गए , राकेष पुत्र जेठाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 21 साल निवासी भानूंदा पुलिस थाना राजलदेसर जिला चूरू पुलिस थाना रतनगढ़ के ईलाका क्षैत्र कस्बा रतनगढ में भानीधोरा वार्ड नं. 25 में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर दिन में करीब 12.00 पी.एम पर चढ़ गया जिसने अपने पास एक रस्सी भी ले रखी थी। श्री राकेश द्वारा कभी फिल्म अभिनेता संजयदत्त से मिलने की मांग की जा रही थी तथा पूर्व में पुलिस थाना राजलदेसर में हत्या के मुकदमा में जे सी हो जाने पर बदनामी से विवाह न होने को लेकर जलदाय विभाग रतनगढ़ की पानी की टंकी पर चढ़कर निचे गिरकर आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ़ तथा पुलिस जाब्ता सहायक उप निरीक्षक, हैड काॅनिस्टेबल, काॅनिस्टेबलगण के द्वारा पूरे दिन समझाईस करने के उपरान्त श्री राकेश वक्त करीब 5.45 पीएम पर पानी की टंकी से नीचे उतरा। श्री राकेश के उक्त कृत्य के कारण पुलिस विभाग को इसकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु कस्बा रतनगढ में भानीधोरा वार्ड नं. 25 में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी के आस पास पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। गृह विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक एफ. 1 (क.)(16)गृह-2/2005 दिनाक 11.11.2019 की पालना में व्यक्तिगत सुरक्षा पर व्यय की गई राशि 153614/- रूपये श्री राकेश से वसूल की जानी है। इस सम्बंध में श्री राकेश को 10 दिन की अवधि में उक्त राशि कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला चूरू में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करने सम्बधी लिखित नोटिस जारी किया गया है। श्री राकेश द्वारा  निर्धारित अवधि में इस कार्यालय में राशि जमा नही करवाने की सूरत में उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।  













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें