गुरुवार, 3 अगस्त 2017

जयपुर, पांच मृतक आश्रित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता की स्वीकृति जारी



जयपुर, पांच मृतक आश्रित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता की स्वीकृति जारी

जयपुर, 3 अगस्त। राज्य सरकार ने जालोर जिले में बाढ़ से हुई मौत के 5 प्रकरणों में मृतक आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि जालोर तहसील के आकोली निवासी 20 वर्षीय नेनाराम पुत्रा श्री पदमाराम रेबारी, भीनमाल तहसील के दांतीवास निवासी 15 वर्षीय निम्बाराम पुत्रा श्री बगदाराम भील, दांतीवास की ही 9 वर्षीय पूजा पुत्राी श्री मोडाराम भील, रानीवाड़ा तहसील के ग्राम बामनवाडा निवासी 11 वर्षीय पिंटू कुमार पुत्रा श्री जयंतीलाल कोली तथा बामनवाडा की ही 4 वर्षीय तेज कुमारी पुत्राी श्री मावाराम की बाढ़ के दौरान हुई मृत्यु के मामलों में 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

श्री सोनी ने बताया कि यह आर्थिक सहायता एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ के नियमों के तहत प्रदान की जा रही है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें