शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी



बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इसमंे शामिल होने के लिए रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमांे, संकेतों, चिन्हों एवं मोटरवाहन से संबंधित विषयांे पर यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें