शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह को सुप्रिम कोर्ट से मिली जमानत

निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह को सुप्रिम कोर्ट से मिली जमानत


कोटा। दो लाख की रिश्वत मामले में दलाल दम्पत्ति के साथ पकडे गए कोटा के निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह को आज सुप्रिम कोर्ट से जमानत मिल गई है। 27 मई 2014 को एसपी सत्यवीर सिंह को दो लाख के रिश्वत मामले में जयपुर से आई एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था साथ कि एक दलाल दत्पत्ति निसार और फहरीन जो एसपी के नाम पर उगाही करते थे उनको भी रंगे हाथो एसीबी ने गिरफ्तार किया था। 

suspended-superintendent-of-police-got-bail-from-supreme-court-09334

एसीबी ने निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह के खिलाफ कई धाराओ में मामला दर्ज कर न्यायलय में चालान पेश किया था । निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह की और कोटा कोर्ट और हाइकोर्ट में अपनी हिरासत को अवैध बताकर जमानत की अर्जी दाखिल की थी लेकिन दोनो जगहो से सत्यवीर सिंह को जमानत नही मिली थी । करीब नौ महीने बाद सुप्रिम कोर्ट से निलंबित एसपी सत्यवीर सिंह को जमानत मिल गई है। फिलहाल एसपी सत्यवीर सिंह जयुपर जेल में बंद थे जबकि दलाल दम्पत्ति निसार और फरहीन अभी भी कोटा जेल में बंद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें