सोमवार, 19 जनवरी 2015

यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में खेलेंगे भारत के संधू

यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में खेलेंगे भारत के संधू


भारतीय फुटबॉल के इतिहास में 79 वर्ष बाद एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मोहन बागान क्लब के पूर्व गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू भारत के पहले ऐसे फुटबॉलर होंगे जो यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में खेलते नज़र आएंगे।

europena-football-league-indian-goalkeeper-contract-28746

 संधू ने नॉर्वेजियन टिप्पलगन नामक क्लब के साथ अगस्त 2014 में करार किया था और अब वो इस क्लब के लिए खेलते भी नज़र आएंगे। गुरप्रीत इतिहास में पांचवे ऐसे भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं जो कि यूरोपीय क्लब से जुड़े हैं इससे पहले मोहम्मद सलीम, बाइचूग भूटिया, सुनील छेत्री व सुब्रत पाल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्लबों के लिए खेल चुके हैं। 1936 में मोहम्मदन एससी क्लब से कोई भारतीय फुटबॉलर जुड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें