मंगलवार, 11 नवंबर 2014

बचपन के ब्याह को युवती ने नकारा

अलवर। मल्लाणा गांव निवासी एक युवती ने बचपन में हुए ब्याह को नकारते हुए सोमवार को ससुराल जाने से इंकार कर दिया। लड़की का कहना था कि उसका बाल विवाह हुआ था, लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है।
girl denied child marriage

बाल विवाह के कारण मिले ससुराल में वह नहीं जाना चाहती। युवती ने रविवार सुबह 5 बजे मोबाइल पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सुशीला राठौड को घटना की जानकारी दी।

युवती ने बताया कि ससुराल वाले उसे जबरन ले जाना चाहते हैं। समिति सदस्य की सूचना पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची।

समिति सदस्य सुशीला ने बताया कि युवती की शादी बडी बहन के साथ-साथ हुई थी। शादी के समय उसकी उम्र 6 साल की उम्र में उसकी शादी बड़ी बहन के साथ एक ही घर में हुई थी।

वह भी एक बार ससुराल गई थी लेकिन उसके साथ पति व ससुराल वालों ने बुरा बर्ताव किया। इसलिए वह वहां जाना नहीं चाहती। एमए, बीएड कर चुकी यह युवती अभी अलवर में प्राइवेट जॉब कर रही है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें