सोमवार, 4 अगस्त 2014

foto..उज्जैन वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की




वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंतर््ी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को प्रातः मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की।
श्रीमती राजे का महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी हॉल में उज्जैन जिले के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं कलक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने भगवान महाकाल का चितर््, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
मुख्यमंतर््ी ने माँ हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव एवं मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। श्रीमती राजे के साथ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी श्रीमती मायासिंह व उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे। इस अवसर पर मुख्यमंतर््ी ने कहा कि काल भैरव मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भिजवाया जायेगा।
श्रीमती राजे ने ओंकारेश्वर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन किये। उनके साथ मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंतर््ी कुंवर विजय शाह व महिला एवं बाल विकास मंतर््ी माया सिंह, विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी थे।
इससे पहले सोमवार प्रातः उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंतर््ी की उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी मायासिंह, क्षेतर््ीय विधायकगण और जिला कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आदि ने अगवानी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें