गुरुवार, 3 जुलाई 2014

पुलिसवालों पर चढ़ा दी जीप

जोधपुर।डांगियावास थाना क्षेत्र के खात्यासनी रोड पर बुधवार शाम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की जीप पर हिस्ट्रीशीटर ने बोलेरो चढ़ा दी। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। हमले में पुलिस जीप पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की जीप भी पलट गई इससे उसके भी चोटे आई।Uploaded on police jeep

पुराना अपराधी है विकास: पुलिस के अनुसार रूडकली निवासी विकास उर्फ रौनक पुत्र वीरमाराम विश्नोई डांगियावास थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आए हुए हैं व उसके खिलाफ पूर्व में 14 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। वह पुलिस पर फायर भी कर चुका है।

उतरकर भागा, तब दबोचा


इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी भी पलट गई। वह अपने साथियों से पुलिस की जीप को आग लगाने का कहने लगा और उतरकर भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। जीप में सवार उसके साथी पीपाड़ निवासी जितेन्द्र पुत्र भगवान सिंह राजपूत व सोहनलाल पुत्र हरसुखराम विश्Aोई को भी गिरफ्तार किया। तीनों से देर रात तक पूछताछ जारी थी। पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार करवाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहंुचाने, जानलेवा हमले करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।



गुप्त सूचना पर गए थे पकड़ने


पुलिस को शाम को सूचना मिली कि वह गाड़ी में सवार होकर खात्यासनी रोड की ओर जा रहा है। एक मामले में वह फरार है उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अपनी जीप लेकर शाम करीब साढ़े छह बजे निकली। हिस्ट्रीशीटर के पास बोलेरो जीप थी। उसने अपनी जीप (बोलेरो) पुलिस की जीप पर चढ़ा दी। इससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार हैडकांस्टेबल गोरधनराम, कांस्टेबल परसाराम, कांस्टेबल नानकराम घायल हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें