शुक्रवार, 3 जून 2011

बीकानेर की पूर्व कलेक्टर ने सरकारी पैसे से चुकाया घर का बिजली बिल

बीकानेर की पूर्व कलेक्टर ने सरकारी पैसे से चुकाया घर का बिजली बिल



बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घर के बिजली बिल को ऑफिस का बताकर जमा करवाने के मामले में बीकानेर की पूर्व कलेक्टर श्रेया गुहा सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है। आरटीआई कार्यकर्ता गोवर्धनसिंह पड़िहार ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि 27 जुलाई, 10 को कलेक्टर श्रेया गुहा ने अपने घर के कई महीनों के बकाया बिजली के बिल 33,392 रु. व 36,691 रु. का भुगतान विभाग को किया था।

इनमें से 33,392 रुपए का घर का बिल कार्यालय का बताते हुए चैक से बिजली विभाग को भुगतान कर दिया। आरोप है कि 36,691 रु. भी अन्य सरकारी खातों से दिलाए गए। इस काम को अंजाम देने में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भी भूमिका रही। ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर माह में मिली शिकायत की छानबीन की और मामला जांच के योग्य माना। बीकानेर की तत्कालीन कलेक्टर श्रेया गुहा सहित आरएएस केसरलाल मीणा, अशरफ अली, सहायक लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा, लेखाकार सुशील कुमार ओझा, जूनियर एकाउंटेंट मूलाराम व रामेश्वर के खिलाफ ‘पी’ (प्राथमिक जांच) दर्ज कर ली है। मामले की जांच बीकानेर चौकी के एएसपी रविदत्त गौड़ करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें