गुरुवार, 9 जून 2011

18 भारतीयों का विदेशी बैंकों में काला धन

18 भारतीयों का विदेशी बैंकों में काला धन 
 

नई दिल्ली। सरकार के मुताबिक 18 लोगों के विदेशी बैंकों में 39.66 करोड़ रूपए जमा हैं। यह राशि जर्मनी के एलजीटी बैंक में जमा है। यह पैसा 2002-04 के बीच जमा कराया गया था। पैसा जमा कराने वाले कोलकाता,नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के व्यापारी व उनके परिजन है। इन पर करीब 24.27 करोड़ रूपए का टैक्स बकाया है।

18 में से 17 से टैक्स वसूलने की शुरूआत भी हो चुकी है। इन लोगों की सूची प्रवर्तन निदेशालय के पास है जो उसने सीबीआई को सौंप दी है। जांच एजेंसिया इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह पैसा कहीं हवाला करोबार से संबंधित तो नहीं है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आतंकवाद फैलाने वालों की मदद के लिए तो पैसा जमा नहीं कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने मार्च और मई की शुुरूआत में इनके खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने 2008 में 26 भारतीयों के वहां की बैंकों में जमा पैसे के बारे में जानकारी दी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें