सोमवार, 6 जनवरी 2020

जैसलमेर, हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर, यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर,  हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर,

यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर, 6 जनवरी/अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर नगर विकास न्यास द्वारा रीडिंग कॉर्नर विकसित किया जाएगा ताकि स्थानीयों के साथ ही बाहर से आने वाले सैलानी शहर के बीच तसल्ली से स्वाध्याय का सुकून प्राप्त कर सकें। इसके लिए रीडिंग कॉर्नर में पत्र-पत्रिकाओं और रात्रि में पठन के लिए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी।  जैसलमेर में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इस स्थल पर अब तक हुए कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहिबराम जोशी आदि अधिकारी साथ थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बेहतर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें स्वाध्याय करने वालों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पूरे कॉर्नर में हरियाली एवं बैठक का सुव्यवस्थित प्रबन्ध किया जाए।

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल

नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर, 6 जनवरी/सोमवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिशु वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण कार्य का शुभारंभ किया।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि जैसलमेर विकास समिति की प्रेरणा से भामाशाह हड़वंतसिंह भाटी(निवासी जानसिंह की बेरी, हरसाणी ) की ओर से बच्चों के लिए इन गर्म वस्त्रों को उपलब्ध कराया गया है।  शिशु वार्ड में शिशुओं के लिए भामाशाह हड़वन्त सिंह भाटी द्वारा 201 गर्म वस्त्र प्रदान किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया, लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया,

लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर, 6 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई(एमसीएच यूनिट) का निरीक्षण किया। इस दौरान् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल. बुनकर आदि साथ थे।

विस्तृत अवलोकन किया, और अधिक बेहतरी के निर्देश दिए

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल में एमसीएच यूनिट के प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष, एसएनसीयू, शिशु वार्ड, चिकित्सक ओपीडी कक्ष सहित विभिन्न वार्डों, सुविधालयों, काउन्टर्स व परिसरों आदि का अवलोकन किया और साफ-सफाई, सुरक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे ठेकेदार को मौके पर बुलाया और पाबन्द किया कि सफाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर एवं नियमित रूप से जारी रखें।

जिला कलक्टर ने सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी ली  और इनसे संबंधित पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों और प्रसूताओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और महिलाओं से उनकी चिकित्सा सेवाओं और प्रबन्धन आदि के बारे में पूछा।

जिला कलक्टर ने दिए ये निर्देश

जिला कलक्टर ने शैय्याओं के लिए साफ-सुथरी चद्दरों की व्यवस्था, ठण्ड से बचाव के लिए वार्डों में रूम हीटर (बॉयलर) लगवाने, बाथरूम्स एवं टॉयलेट की नियमित सफाई, वार्डों में रोशनी व्यवस्था में सुधार लाने, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कचरा पात्रों  में निर्धारित रंगों के पॉलिथीन बैग्स लगवाने, अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए भर्ती मरीजों के एक रिश्तेदार को ही सहायक के रूप में प्रवेश देने, मरीजों के रिश्तेदारों/ सहायकों के लिए परिसर में माकूल बैठक व्यवस्था करने, चिकित्सालय में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खुदवाने, अस्पताल परिसर में मरीजों के सहायकों के बैठने के लिए टीन शेड बनवाने के प्रस्ताव भिजवाने आदि के निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

जिला कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और अधिक से अधिक बेहतर प्रबन्धों के निर्देश दिए। सर्दी को देखते हुए रूम हीटिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए स्थापित कक्ष में हमेशा चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।  जिला कलक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रबन्धों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियोंं ने जिला कलक्टर को अस्पताल से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने स्त्री  व प्रसूति रोग विशेषज्ञों डॉ. उषा दुग्गड़, डॉ. रवीन्द्र सांखला, डॉ. मघाराम आदि से अलग-अलग चर्चा की और अस्पताल प्रबन्धन को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में पूछा। इन चिकित्सकों ने जिला कलक्टर को सुझाव दिए।

इधर निर्देश, उधर पहुंच गए रूम हीटर (बॉयलर्स)

अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला कलक्टर नमित मेहता ने सर्दी के मद्देनज़र शिशुओं और प्रसूताओं के लिए ठण्ड से बचाव के लिए हीटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निरीक्षण के तीन-चार घण्टे के भीतर ही रूम हीटर्स मातृ एवं शिशु वार्ड के लिए पहुंच गए। इन्हें लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के आदेश जारी पूर्व में जारी किए जा चुके थे। सोमवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया। बाड़मेर के महावीर नगर स्थित 680 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जलाशय में गिर गया था।उस वक़्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिसपर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश कुमार मित्तल ने उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी किये थे। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को सोमवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा, अशोक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रविवार, 5 जनवरी 2020

जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

 जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिला पुलिस स्पेषल टीम के प्रभारी के नेतृत्व में की कार्यवाही  


जैसलमेर  जिले में अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर श्याम सुन्दर सिंह आरपीएस तथा जिला स्पेषल टीम के प्रभारी कान्तासिंह निपु के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 05.01.2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा बुद्वा मसाज सेन्टर पर बोगस ग्राहक के जरिये मसाज सेन्टर की आड में देह व्यापार मे लिप्त सुश्री पुष्पा पुत्री सरजीत जाति जाट निवासी डाबडी भादरा जिला हनुमानगढ व कुलदीपसिंह पुत्र मेहताबसिंह जाति राजपूत निवासी खेजडली जिला बाडमेर को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।  उक्त घटनाक्रम के सम्बध में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।