शनिवार, 24 अगस्त 2019

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद 


पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैड कानि. 922 पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद तामलोर मे मुलजिम शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह जाति राजपूत निवासी तामलोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री नेनाराम सउनि पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हरदापुरा नेहरो की नाडी में मुलजिम चम्पाराम पुत्र खंेमाराम जाति जाट निवासी हरदानपुरा नेहरो की नाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद ईटादा में मुलजिम बाबुलाल पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी ईटादा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 51 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद धनाउ रोड़ से षिव मंदिर जाने वाली सड़क पर मुलजिम सुखराम पुत्र मगाराम जाति मेगवाल निवासी षिवमंदिर नेडीनाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 45 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम धर्माराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर व 14 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री गिरधारीराम हैड कानि.513 पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भालीखाल में मुलजिम मदरूपाराम पुत्र हीराराम जाति भील निवासी भालीखाल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद सणतरा में मुलजिम देवीसिंह पुत्र माधोसिंह जाति राजपूत निवासी सणतरा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. 871 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद बलदवे नगर में मुलजिम किषनकुमार पुत्र श्री दिलीप कुमार  जाति जाट निवासी श्रीरामवाला के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 55 पव्वे अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री हरीराम सउनि पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हाथीतला टोल प्लाजा मुलजिम हीराराम पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 पव्वे अग्रेजी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे











जैसलमेर  - स्वर्णनगरी आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों से गुलज़ार हुई आज पाँच राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले पाँच खिलाड़ी जैसलमेर पहुँचे हालाँकि यह उनका निजी दौरा है जिसमें वे स्वर्णनगरी घूमने आए है परन्तु वे जैसलमेर कि अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के विधार्थियों एवं खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई भी करने पहुँचे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर तथा चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, मेघराज परिहार ,सहित कई गणमान्य नागरीकों ने पाँचों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जगदीप बैंस द्वारा मनीष तंवर का अभिनन्दन किया गया। स्वर्णनगरी आए पाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मेंं जगदीप बेंस जो कि बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान तथा देश की तरफ से एशियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन एवं महाराजा रणजीत सिँह पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है । टेनिस स्टार प्रभा अमृतकौर जो विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस 2012 की विजेता तथा AAITA रेंकिंग मे  10 वरीयता प्राप्त है । बास्केटबॉल खिलाड़ी यादवेन्द्र सिँह जिन्होने रिबॉक कप चाइना 2006 तथा यूथ इंडिया रूस 2005 जैसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ।बास्केटबॉल खिलाड़ी सतेन्द्रपाल बरार जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कप्तान तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी इंटर प्रतियोगिता 2009 के विजेता तथा कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक जीत चुके सुखजेन्द्र ग्रेवाल भी इंडोर स्टेडियम पहुँचे जहाँ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अपने उद्बोधन मेंं जूनियर सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जयदीप बेंस ने अपने अनुभव को जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों को शेयर किया तथा बताया कि हौसलों की उड़ान मेहनत के बल पर आप हर मंच पर जीत पाओगे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी मेंं खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही जो पूरे भारत मेंं कही नहीँ । सभी खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एकेडमी के व्यायाम शाला का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर मनोहर सिँह भाटी , प्रेमसिँह , मांगीलाल सोलंकी ,  महेंद्र कुमार भाटी , मेघराज परिहार , डॉ हितेश चौधरी , देवक़ीनन्दन शर्मा,राम सिंह रहें उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी नेकिया।