रविवार, 28 अप्रैल 2019

बाड़मेर दलित नेता डाँ. राहुल बामणिया ने काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

 बाड़मेर दलित नेता डाँ. राहुल बामणिया एवं जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया ने काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ,चित्रा सिंह ने कांग्रेस में स्वागत किया 


संविधान विरोधी आरक्षण विरोधी एससी-एसटी समाज विरोधी भाजपा को उखाड़ फेकने समाज हित मे  मेघवाल समाज नेता डाँ. राहुल बामणिया एवं जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया ने काँग्रेस प्रत्याशी कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल के  समर्थन में रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,दोनों को चित्रा सिंह ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करवाई ,

डॉ राहुल बामणिया और उमाशंकर ने  एससी-एसटी समाज से कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल को समर्थन  देने का आह्वान किया!  चित्रासिंह जसोल एवं एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने डाँ. राहुल बामणिया व जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया को काँग्रेस का दुपट्टा पहनाकर काँग्रेस जोइन कराई तथा बाद समाज की महिला नेत्री सावित्री फुलवारीया इन्द्रा कुलदीप ने चित्रासिह को चूनड़ी ओढाकर स्वागत किया तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट की इस दौरान एडवोकेट भवानीशंकर मेघवाल कुमार टाक बीजाराम बाकोलिया कुलदीप बारूपाल कानाराम मेघवाल मुगेंरीया रमेश मोसलपुरीया नीलम लीलावत मुलाराम गोसाईं किशन बडारीया लेखराज खोरवाल टिकमराम गोसाई लीलाराम गोसाई उम्मेद फुलवारीया कैलाश फुलवारीया नानक फुलवारीया सहित कई जने उपस्थित थे!

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

बाडमेर जिला रावणा राजपूत समाज ने मानवेन्द्र सिंह को दिया समर्थन*

बाडमेर   जिला रावणा राजपूत समाज ने मानवेन्द्र सिंह को दिया समर्थन*


बाडमेर जिला रावणा राजपूत समाज बाडमेर ने शनिवार को लोकसभा से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को समर्थन देकर भारी मतों से जिताने की अपील की। आज विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समाज की बैठक में जिले भर से आये समाज के लोगो ने सर्वसम्मति से मानवेन्द्र सिंह को समर्थन का निर्णय लिया।।बैठक में गोरधन सिंह राठौड़,चैन सिंह भाटी ,ईश्वर सिंह जसोल,किशन सिंह राठौड़,दुर्जन सिंह गड़ीसर,सुरेंद्र सिंह दहिया, पहाड़ सिंह कुंडल ,मुकन सिंह,अमोलख सिंह,बलवंत सिंह विशाला,भाखर सिंह  सोनड़ी सरपंच,सहित समाज के मौजिज लोग उपस्थित थे।सभा को सम्बोधित करते हुए  मेवाराम जैन ने कहा की रावणा राजपूत समाज हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा हैं ,इस बार भी आपसे भरोसा हे की आप मानवेन्द्र सिंह का समर्थन कर भारी मतों से विजयी बनाएंगे ,उन्होंने कहा की रावणा राजपूत समाज के साथ हमेशा खड़ा रहा हूँ ,समाज के विकास में अपना पूरा सहयोग करूँगा ,किशन सिंह राठोड ने कहा की समाज मानवेन्द्र सिंह को समर्थन करता हे ,उनसे समाज को आशाएं हैं ,उन्होंने कहा की समाज को राजनितिक सम्मान अभी नहीं मिला जिसका वो हक़दार था ,मानवेन्द्र सिंह समाज पर और समाज मानवेन्द्र सिंह पर पूरा भरोसा करता हैं ,सभा को मुकन सिंह ,गोरधन सिंह राठोड ,सुरेंद्र सिंह दिया सहित समाज के मोजिज लोगो ने अपना उद्बोधन देकर मानवेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से समर्थन की घोषणा की ,

मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन ताकत झोंकी

मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन ताकत झोंकी



बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक सिणधरी ,समदड़ी में जनसभाओं को सम्बोधित किया तो सिवाना कसबे में रोड शो कर समर्थन जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को सिणधरी में राईका समाज की बैठक को सम्बोधित कर सहयोग माँगा ,राइका समाज के अध्यक्ष मेहराराम राईका  ने सभा में राईका समाज का समर्थन मानवेन्द्र सिंह को देने की घोषणा की ,मेहराराम ने कहा की मानवेन्द्र सिंह हमेशा राईका समाज के हित में कार्य करते रहे हे ,राईका समाज के प्रति उनका सदा लगाव रहा ,सभा को महंत निर्मल दास सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ,इसी तरह मानवेन्द्र सिंह ने समदड़ी में मुख्यबाजार में जनसभा को सम्बोधित कर समर्थन जुटाया ,उनके साथ पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ,पंकज प्रताप सिंह ,ओमाराम मेघवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित कर मानवेन्द्र सिंह को भारी मतो से जिताने का आह्वान किया ,इस दौरान माली समाज भवन में कर्नल मानवेंद्र सिंह का श्रीमाली समाज के बंधुओं द्वारा  समाज भवन में साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं समर्थन देकर जीत का भरोसा दिलाया इस मौके पर राजव्यास अनु महाराज अरुण व्यास आसुतोष नाग माधु प्रसाद दवे सहित श्रीमाली समाज के बंधु मौजूद रहे,  स्वागत किया ,प्रचार के अंतिम दिन मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना कसबे में रोड शो कर लोगो से समर्थन की अपील की ,सिवाना के लोगो ने मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत कर समर्थन का भरोसा दिया ,इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे ,मुख्य बाजार में मानवेन्द्र सिंह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया








बाड़मेर भील समाज ने दिया कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी को समर्थन


बाड़मेर
 भील समाज ने दिया कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी को समर्थन

 बाड़मेर भील समाज और अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर की तरफ से भील समाज होस्टल में समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमे सर्व सम्मति से समाज ने निर्णय लिया कि समाज कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी जसोल को लोकसभा चुनाव में समर्थन करेगा ।।

 अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर जिलाध्यक्ष गोविंद भील नेहरू नगर ने बताया कि  जिस पार्टी ने देश के सविंधान को तोड़ने की कोशिश की ,जिसने एस सी  एस टी एक्ट को खत्म करने की साजिश रची भील समाज उस पार्टी को कभी समर्थन नही देगा ।। भाजपा  राज में दलित समाज के साथ अत्याचार बढे है ।
 समाज की।इस मीटिंग में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जी जैन साहब , पूर्व तहसीलदार चांदाराम , वरिष्ठ भील समाज कांग्रेसी नेता किशन लाल पंचायत समिति सदस्य  , शंकर लाल दहिया ,दुर्गाराम भील सोमानी , चुतरा राम भील , जियाराम भील ,गोविंद भील [जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर ]पूर्व सरपंच जेताराम , मांगीलाल सोमानी ,नगाराम भील बहाला , गिरधारी भील महाबार , अशोक कुड़ला , भेराराम दरूडा , आदि उपस्थित थे । बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जी जैन ने कांग्रेस को दलित हितेषी पार्टी बताया और भील समाज से आह्वान किया कि वो कर्नल मानवेंद्र सिंह जी का साथ दे , कांग्रेस को मजबूत करे आपके काम मे कोई कमी नही आएगी,  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशनलाल सोमानी ने  समाज को एकजुट होकर मजबूत होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।कार्यक्रम में मंच संचालन शंकर लाल जी भील दहिया ओर गोविंद भील ने किया ।।



चित्रा सिंह का जैसलमेर में जनसम्पर्क ,गुड़ से तोला हज़ूरी समाज के युवाओं ने

चित्रा सिंह का जैसलमेर में जनस
म्पर्क ,गुड़ से तोला  हज़ूरी समाज के युवाओं ने

मानवेन्द्र की जीत की कामना के साथ गायो को गुड़ खिलाया 

जैसलमेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को चित्रा सिंह ने जैसलमेर शहर में सघन जनसम्पर्क किया,जनसम्पर्क के दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,राणजी चौधरी ,उम्मेद सिंह तंवर,उम्मेद आचार्य  सिकंदर गाड़ीवान ,गिरिस व्यास ,कमलेश छंगाणी ,भंवर लाल जोशी ,विधायक की धर्मपत्नी ,जतनो देवी चंद्र प्रकाश पुरोहित ,,कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित सेकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता साथ थे ,चित्रा सिंह ने शहर के मेन पूरा ,चैनपुरा ,छड़ीदार पाड़ा ,पटवा हवेली ,माली पाड़ा ,मुख्य बाज़ार ,गुल्लासला तला  रोड ,आसानी रोड ,सिलावटा पाड़ा ,सहित शहर के भीतरी भागो में घर घर जनसम्पर्क कर मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया ,चित्रा सिंह के जनसम्पर्क के दौरान महिलाओ में उनके स्वागत की होड़ मच गयी ,जगह जगह उन्हें ओढ़नी ओढ़ाकर बहुमान किया मगंधी चौक में हज़ूरी समाज के युवाओ ने चित्रा सिंह को गुड़ से तोला ,इस दौरान जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगे,चित्रा सिंह प्रत्येक घर में महिलाओ को खासकर भोळावण दे रही थी ,जैसलमेर की छतीस कौम के स्नहे से अभिभूत होकर सभी का आभार व्यक्त किया ,चित्रा सिंह और कांग्रेस दल ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी ,इधर मानवेन्द्र सिंह की माता जी और जसवंत सिंह की धर्मपत्नी शीतल कंवर ने जैसलमेर बाड़मेर के विभिन गाँवो का दौरा कर मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया व्ही विधायक रूपाराम धनदे ने विभिन क्षेत्रो में जनसम्पर्क किया,चित्रा सिंह का गाँधी चौक में हज़ूरी समाज के युवाओ और महिलाओ द्वारा सम्मान किया गया इस दौरान राजेन्द्र जी चौहान: दुर्गा देवी भाटी प्रेमलता चौहान संतोष देवी संगीता चौहान मधु देवीचौहान रेणु भाटी , शोभा भाटी प्रीति महेचा संतोष महेचा मधु भाटी अरुणा भाटी अशोक तँवर उम्मेद सिंह तँवर देवीसिंह चौहान कमल सिंह चौहान महावीर सिंह चन्दन सिंह चौहान प्रेम सिंह चौहान श्याम सिंह भायल प्रविन्द्र सिंह राहड महेन्द सिंह भाटी राजेन्द्र सिंह हरी राम चोधरी मुकीम खान जोगराज सिंह, राजेन्द्र जी चौहान: सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक युवा एवं महिलाये उपस्थित थे