बाड़मेर दलित नेता डाँ. राहुल बामणिया एवं जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया ने काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ,चित्रा सिंह ने कांग्रेस में स्वागत किया
संविधान विरोधी आरक्षण विरोधी एससी-एसटी समाज विरोधी भाजपा को उखाड़ फेकने समाज हित मे मेघवाल समाज नेता डाँ. राहुल बामणिया एवं जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया ने काँग्रेस प्रत्याशी कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल के समर्थन में रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,दोनों को चित्रा सिंह ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करवाई ,
डॉ राहुल बामणिया और उमाशंकर ने एससी-एसटी समाज से कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल को समर्थन देने का आह्वान किया! चित्रासिंह जसोल एवं एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने डाँ. राहुल बामणिया व जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया को काँग्रेस का दुपट्टा पहनाकर काँग्रेस जोइन कराई तथा बाद समाज की महिला नेत्री सावित्री फुलवारीया इन्द्रा कुलदीप ने चित्रासिह को चूनड़ी ओढाकर स्वागत किया तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट की इस दौरान एडवोकेट भवानीशंकर मेघवाल कुमार टाक बीजाराम बाकोलिया कुलदीप बारूपाल कानाराम मेघवाल मुगेंरीया रमेश मोसलपुरीया नीलम लीलावत मुलाराम गोसाईं किशन बडारीया लेखराज खोरवाल टिकमराम गोसाई लीलाराम गोसाई उम्मेद फुलवारीया कैलाश फुलवारीया नानक फुलवारीया सहित कई जने उपस्थित थे!
संविधान विरोधी आरक्षण विरोधी एससी-एसटी समाज विरोधी भाजपा को उखाड़ फेकने समाज हित मे मेघवाल समाज नेता डाँ. राहुल बामणिया एवं जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया ने काँग्रेस प्रत्याशी कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल के समर्थन में रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,दोनों को चित्रा सिंह ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करवाई ,
डॉ राहुल बामणिया और उमाशंकर ने एससी-एसटी समाज से कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल को समर्थन देने का आह्वान किया! चित्रासिंह जसोल एवं एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने डाँ. राहुल बामणिया व जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारीया को काँग्रेस का दुपट्टा पहनाकर काँग्रेस जोइन कराई तथा बाद समाज की महिला नेत्री सावित्री फुलवारीया इन्द्रा कुलदीप ने चित्रासिह को चूनड़ी ओढाकर स्वागत किया तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट की इस दौरान एडवोकेट भवानीशंकर मेघवाल कुमार टाक बीजाराम बाकोलिया कुलदीप बारूपाल कानाराम मेघवाल मुगेंरीया रमेश मोसलपुरीया नीलम लीलावत मुलाराम गोसाईं किशन बडारीया लेखराज खोरवाल टिकमराम गोसाई लीलाराम गोसाई उम्मेद फुलवारीया कैलाश फुलवारीया नानक फुलवारीया सहित कई जने उपस्थित थे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें