मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जैसलमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के आगमन पर जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।।सम्मेलन में प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंहकैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशौक तंवर,महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,पूर्व यू आई टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर सहित सभी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,और वरिष्ठ कार्यकार्रता उपस्थित थे।बड़ी तादाद में महिला पदाधिकारी भी मौजूद रही।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि जसोल परिवार किसी भी पार्टी में रहे हो छतीस कौम के साथ उनके आत्मीय सम्बन्ध रहे।।उन्होंने कहा कि कार्यकार्रता अभी से जुट जाएं।।प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग कराने का लक्ष्य रख काम करे।।कार्यकार्रत मानवेन्द्र सिंह बनकर कार्य करे।।जो उत्साह आज दिख रहा है उतना विधानसभा चुनावों में नही दिखा।।उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी एक झूठ को सौ बार बोल के सच बनाने में माहिर है।।धरातल पर कोई काम नही हो रहा।।जनता त्रस्त है।।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान में सबसे अधिक लीड जेसलमेर में मिलेगी।।इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क है।।उन्होंने कहा कि जेयपुर में बैठकर इस सीट को लेकर भाजपा साज़िशें रच रही है।।उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लोग अब तक अपनी सरहद की सुरक्षा अपने दम पर करते आये है इज़ीलिये हमे नकली चौकीदारों की जरूरत नहीं।।उन्होंने कहा कि लोग कहते है मानवेन्द्र सिंह हमेशा मुस्करातें रहते है।मेरी मुस्कराहट की वजह आप है।।आप लोगो का स्नेह मुझे मुस्कराने की वजह देता है ।उन्होंने कहा कि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है ।।आप परिवार।।उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बाडमेर में नामांकन है।मुख्यमंत्री अशौक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खुद मौजूद रहेंगे।।आप लोग अधिक से अधिक बाडमेर पहुंचे।।

विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि कार्यकार्रता पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में बूथों पर मेहनत की उससे अधिक मेहनत करनी है।।उन्होंने कहाकि चार माह में राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाएं लागू की है जनता के बीच उन्हें ले जाये।मानवेन्द्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाये यही हमारा लक्ष्य है।।सम्मेलन को पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,अमरदीन फकीर,अंजना मेघवाल ,ने भी संबोधित किया।।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल

जिला कलक्टर ने किया मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे को विमोचन


बाड़मेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के लिए हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए विभिन्न पोस्टरांे का विमोचन किया। राखेचा विधानसभा चुनाव मंे भी मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर बना चुके है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विद्यार्थी हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए पोस्टरांे का विमोचन करने के साथ उनका अवलोकन किया। साथ ही पोस्टर निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रयास से आमजन मंे मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी। राखेचा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे कामिक्स बनाई जाएगी। इन पोस्टरांे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे मंे इनको प्रदर्शित किया जाएगा।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल 


बाड़मेर, 02 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्ट्रेट मंे स्थापित किए गए मतदान केन्द्र पर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक बताकर मॉक पोल किया। उन्हांेने मतदाताआंे को लोकसभा चुनाव मंे मतदान के लिए ईपिक अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज लाने की अपील की। ताकि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे।
जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आधार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिचय पत्र दिखाकर मॉक पोल किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, अर्जुन कुमार,कैलाश जोशी, मांगूदान ने बाड़मेर जिले मंे चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांेे ने ईवीएम से मतदान तथा वीवीपेट से सत्यापन के साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी मंे उनके निर्देशन मंे प्रशासनिक अधिकारियांे ने चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए अधिकृत दस्तावेज दिखाकर मॉक पोल किया। उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए फोटो युक्त वोटर स्लीप का उपयोग अब मतदाता पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। मतदान के लिए ईपिक कार्ड मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्य किया जाएगा। उनके मुताबिक ईपिक कार्ड के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों,  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जोब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों एवं विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल हैं। इधर, मतदान केन्द्र पर आमजन मंे मॉक पोल करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया।