सोमवार, 25 मार्च 2019

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*


जयपुर 25 मार्च। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में हनीट्रैप मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाक खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली निवासी एर्जेंट मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अनवर (42) निवासी 1867, गली पत्ते वाली, सुईवालान, पुलिस थाना चांदनी महल, दिल्ली को गिरफ्तार कर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर के समक्ष पेश कर अनुसंधान हेतु 29 मार्च तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
      श्री मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त मोहम्मद परवेज के पाक खुफिया एजेंसी के हैंडलर ऑपरेटरों से सीधे संपर्क जुड़े हुए हैं। अभियुक्त द्वारा विगत 18 वर्षों में 17 बार पाकिस्तान की यात्रा की है तथा अभियुक्त द्वारा सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाने में सहयोग हेतु आवश्यक मदद भारत निवास के दौरान एवं पाकिस्तान भ्रमण के दौरान की जाती रही है ।
     उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा दिल्ली पाक दूतावास से लोगों को जल्दी पाकिस्तानी वीजा दिलवाने का आश्वासन देकर पासपोर्ट, फोटो तथा रुपए ले लिए जाते थे । इसके बाद लोगों के पासपोर्ट एवं फोटो के आधार पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड मोबाइल सिम विक्रेता रिटेलरों से मिलीभगत कर जारी करवा कर सिमों को एक्टिवेट कराने के उपरांत उक्त मोबाइल नंबर पाक हैंडलिंग ऑपरेटरों को शेयर कर व्हाट्सएप डाउनलोड कर गोपनीय कोड भी शेयर किए जाते थे ।
      श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त भारतीय मोबाइल नंबरो पर पीआईओ द्वारा छद्म नाम से व्हाट्सएप संचालित कर सेना के जवानों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही थी । अभियुक्त को इस कार्य के लिए पाक खुफिया एजेंसी द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती थी। पूर्व में राष्ट्र विरोधी कार्यकलापों में लिप्त पाए जाने पर मोहम्मद परवेज को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*  

         जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक  मुकेशचन्‍द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्‍पेशल एक्‍ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी  ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।