शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब
आरोपी गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रंिसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में श्री श्यामसिंह सउनि मय द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भोपा में अवैध शराब बेचने व रखने पर विभिन ब्रांड की शराब व बीयर बरामद कर आरोपी गुमानसिंह पुत्र तुलछंिसह राजपुत निवासी भोपा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस थाना फलसुंड द्वारा चोरी गयी मोटरसाइकिल को चंद घंटों में किया बरामद

आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से सुरु की पूछताछ
     जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार वाहन चोरो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आज दिनांक 23-02-2019 को पुलिस थाना फलसुंड पर श्री फजलदीन मुसलमान निवासी फलसूण्ड ने जरिये टेलिफोन सूचना दी गई कि मेरे शिव रोड स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के गैरेज के आगे से आज अभी- अभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड मय जाब्ता द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना से तत्काल रवाना होकर चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश जगह बजगह कर चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस को मुल्जिम अशोकसिह पुत्र रुपसिह जाति राजपूत निवासी कोलू जिला बाडमेर के कब्जा से बरामद की जाकर मुलजिम से प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है!

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण


झालावाड़ को जीतना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. ऐसे में झालावाड़ के कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा ने सांसद दुष्यंत सिंह पर उनके लोकसभा कार्यकाल को लेकर हमला बोला है.

कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा का कहना है कि तीसरी बार संसद में बैठकर भी दुष्यंत सिंह अपनी परिपक्वता का परिचय नहीं दे पाए हैं. वे जनता की आवाज उठाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने लोकसभा में सांसद दुष्यंत सिंह की परफॉर्मेंस को घटिया करार दिया है. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह दोनों मां-बेटे झालावाड़ के लोगों से वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन अपने कार्यकाल का ब्यौरा नहीं देते हैं.


शर्मा ने लोक सभा में दुष्यंत सिंह के कार्यकाल को शून्य बताते हुए उनको निष्क्रिय कहा है. इसके पीछे उन्होंने अनेक कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 5 वर्ष की परफॉर्मेंस को लेकर सांसदों पर नजर रखने वाली पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम ने ना केवल संसद में सांसदों के कार्य प्रदर्शन की निगरानी की है बल्कि उसके आधार पर रेटिंग और रैंकिंग भी दी है.


आपको बता दें कि इस रेटिंग और रैंकिंग के अनुसार झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को 279 रैंक के साथ 32.58% की रेटिंग दी गई है. शर्मा ने कहा कि 5 वर्षों में दुष्यंत सिंह के द्वारा लोकसभा में 1 हजार 605 प्रश्न पूछे जाने थे लेकिन उन्होंने झालावाड़ की जनता के प्रति जवाबदेही को नकारते हुए मात्र 252 प्रश्न ही पूछे.


प्रमोद शर्मा ने बताया कि लोकसभा में 32 हजार 351 मैक्सिमम डिबेट्स पार्टिसिपेशन में से मात्र 35 डिबेट में ही दुष्यंत सिंह उपस्थित रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद को 60 प्राइवेट मेंबर बिल लाने का अधिकार होता है लेकिन दुष्यंत सिंह ने मात्र एक ही प्राइवेट मेंबर बिल लाकर अपनी अकर्मण्यता साबित की है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि में मिलने वाली 25 करोड़ की राशि में से वह मात्र 17 करोड़ों खर्च कर पाए हैं जो उनकी निष्क्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है.

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग


गंगानगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आग अभी समाप्त नहीं हुई कि. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से कायराना हरकत सामने आई है.

बता दें कि शनिवार को श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का मामला सामने आया है.

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित हिंदुमलकोट में सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर जीरो लाइन के पास खेत में पानी लगा रहे किसानों के ऊपर सीमा पार से फायरिंग की गई. घटना पिल्लर संख्या 278 के निकट की है. किसानों का कहना है कि वे अपनी फसल को पानी लगाने के लिए वहां गए हुए थे. उनके साथ में बीएसएफ के दो जवान भी थे. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा की ओर से एक पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी आई. इसे देखते ही बीएसएफ के जवान चौकन्ने हो गए.


उन्होंने किसानों को नीचे लेटने को कहा. इतने में सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने पानी के लिए बनाए गए खाड़ों में छुप कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीमा में फायरिंग करने वाले जिप्सी में आए थे. दोनों किसानों ने किसी तरह से जमीन पर लेटकर जान बचाई है. किसानों के नाम सुखदेव और हरदेव सिंह बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग होने की पुष्टि की है.


गौरतलब हो कि इन दिनों सीमा क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जिले से लगती सीमा में बीएसएफ और ग्रामीण चौकन्ने हैं. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से जहां पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने की आवाज उठ रही हैं. वहीं सीमा क्षेत्र के इलाकों में ग्रामीणों का जोश देखते ही बनता है. इन इलाकों में ग्रामीण आवश्यकता पड़ने पर सेना के कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध में सहयोग देने की बात भी कह रहे हैं.

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार करते हुए सात वर्षीया मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बाद में मासूम को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार शाम को हुई. एक युवक ने थाना इलाके के एक गांव में सात वर्षीया मासूम को उसके घर की छत पर अकेला देखकर दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां छत पर गई. इस पर दुष्कर्मी युवक उसे देखकर बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर छत से कूदकर फरार हो गया. पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसने कामां पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवा लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जा रही है.


अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई के संकेतों के बीच शुक्रवार रात जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि अभी किसी और के हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक अनुच्छेद 35-ए पर 26 फरवरी के आस-पास सुनवाई प्रस्तावित है. इसी वजह से एहतियातन यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच घाटी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस यासीन को कोठीबाग थाने ले गई.

इससे पहले कश्मीर प्रशासन द्वारा अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. जिसे यासीन मलिक ने झूठ करार दिया था. मलिक ने कहा कि उन्हें राज्य से कभी कोई सुरक्षा नहीं मिली. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने उसके अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने संबंधी खबर को ‘हास्यास्पद' बताया था. मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे पास पिछले 30 सालों से कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसे में जब सुरक्षा मिली ही नहीं तो वे किस वापसी की बात कर रहे हैं. यह सरकार की तरफ से बिल्कुल बेईमानी है. मलिक ने संबंधित सरकारी अधिसूचना को ‘झूठ' करार दिया. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने से संबंधित खबर बिल्कुल झूठी है और ऐसी हास्यास्पद खबरों पर बस हंसी आती है.