शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बाडमेर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,सिपाही निलंबित

बाडमेर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,सिपाही निलंबित

ब्रेकिंग
बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी ने रिश्वत लेने वाले पुलिस कांस्टेबल (चालक) को किया निलंबित,

सड़क पर मोटरसाइकिल सवार से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल,
बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी ने इस विषय को सख्ती से लेते हुए दिए आदेश
मनोहर दान चारण चालक इंटर सेप्टर चालाक क्षेत्र बालोतरा के विरुद्ध गंभीर आरोपों में किया गया निलंबित ।

बाड़मेर,आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित

बाड़मेर,आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित


बाड़मेर, 01 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु जिले की आठ पंचायत समितियों में एक दिवसीय भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस. ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि  बाड़मेर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 3 से 10 फरवरी तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा में 3 फरवरी, धोरीमन्ना मे 4 फरवरी, चौहटन में 5 फरवरी, शिव में 6 फरवरी, बायतू में 7 फरवरी, गड़रारोड में 8 फरवरी, समदड़ी में 9 फरवरी एवं बाड़मेर में 10 फरवरी को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाकर एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात स्थाई नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों पर नौकरी दी जाएगी।
-0-

Attachments area

बाड़मेर, 3.90 लाख किसानांे को मिलेगा 387 करोड़ का कृषि आदान अनुदान,प्रदेश मंे सबसे पहले बाड़मेर जिला प्रशासन ने जारी की स्वीकृति

बाड़मेर, 3.90 लाख किसानांे को मिलेगा 387 करोड़ का कृषि आदान अनुदान
-प्रभावित किसानांे को मिलेगी राहत,प्रदेश मंे सबसे पहले बाड़मेर जिला प्रशासन ने जारी की स्वीकृति


बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे खरीफ मंे हुए खराबे से प्रभावित 3.90 लाख किसानांे को कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 387 करोड़ की राशि मिलेगी। बाड़मेर जिला प्रशासन ने प्रदेश मंे सबसे पहले कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। प्रभावित काश्तकारांे के खातांे मंे कृषि आदान अनुदान की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभाव संवत 2075 के दौरान खरीफ फसल मंे खराबा होने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने बाड़मेर जिले के 2694 राजस्व गांवांे को गंभीर एवं 47 राजस्व गांवांे को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया था। जिला प्रशासन ने किसानों को त्वरित राहत देने के लिए प्राथमिकता से प्रभावित किसानांे की सूचियां तैयार करवाकर कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी है। इसके तहत 33 से 100 फीसदी फसल खराबे वाले अभावग्रस्त गांवांे के प्रभावित 1 लाख 48 हजार 383 लघु सीमांत काश्तकारांे के लिए 79.27 करोड़ तथा 2 लाख 42 हजार 418 अन्य काश्तकारांे के लिए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 308.34 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि फसल खराबे से प्रभावित किसानांे के खातांे मंे यह राशि हस्तातंरित की जाएगी।
फसल खराबे के अनुसार मिलेगा कृषि आदान अनुदानः खरीफ फसल मंे हुए खराबे के आधार पर किसानांे को कृषि आदान अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके तहत बाड़मेर जिले की 13 तहसीलांे के 1 लाख 19 हजार 861 लघु सीमांत काश्तकारांे को फसल मंे 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 66 करोड़ एवं 11 तहसीलांे के 26 हजार 191 लघु सीमांत काश्तकारांे को 11.76 करोड़ तथा 4 तहसीलांे के 2296 लघु सीमांत काश्तकारांे को 1.13 करोड़ की राशि कृषि आदान अनुदान के रूप मंे मिलेगी। इसी तरह 13 तहसीलांे के 1 लाख 96 हजार 328 अन्य किसानांे को 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 252.61 करोड़ एवं 50 से 75 फीसदी खराबा होने पर 10 तहसीलांे के 46 हजार 90 किसानांे को 55.73 करोड़ रूपए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे उनके खातांे मंे हस्तांरित किए जाएंगे।


लोकसभा चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 01 फरवरी। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक शनिवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त प्रभारी अधिकारियांे को अब तक प्राप्त दिशा-निर्देशांे के संबंध मंे तैयार कार्य योजना एवं अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 4 फरवरी को
बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे 4 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि इस बैठक मंे पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, मतदाता जागरूकता फार्म, वर्ष 2019-20 के महात्मा गांधी नरेगा एवं जीपीडीपी वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।


झालावाड़ निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं -जिला कलक्टर

झालावाड़ निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं
-जिला कलक्टर 

झालावाड़ 01 फरवरी। जिले में आरएसआरडीसी, सार्वजनिक निर्माण, रिडकोर, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरे कराने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआरजी, जनाना चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की पुख्ता मॉनिटरिंग करें और निर्माणाधीन कार्यों को समय रहते पूर्ण कराएं।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन जिले में चल रहे विभिन्न सड़कों के कार्यों की जानकारी लेते हुए अधीक्षण अभियंता को कार्यो में गति लाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मनोहरथाना, पिड़ावा एवं चौमहला में निर्माणाधीन कॉलेज भवन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. एस. झंवर सहित अन्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे।
---00---

जैसलमेर, जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करायेगा कृभको - महानिदेषक सतीष चन्द्र

जैसलमेर, जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करायेगा कृभको - महानिदेषक सतीष चन्द्र

जैसलमेर, 27 जनवरी। कृभको भारती को आपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के तत्वावधान एवं सहकारी विभाग के सहयोग से डीआरडीए सभागार में जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन महानिदेषक एफ.ए.आई सतीष चन्द्र के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी के मौके पर प्रबंध निदेषक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक डाॅ. आर.के.गुप्ता, विपणन निदेषक कृभको वी.एस.सिरोही, महाप्रबंधक कृभको नरेन्द्र कुमार भादू, उप निदेषक कृषि विस्तार डी.आर.गोदारा विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थंे।

महानिदेषक एफ.ए.आई सतीष चन्द्र ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृभको भारत सरकार के सहयोग से किसानों को अच्छी गुणवता का कम कीमत पर खाद-बीच उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था किसानों की संस्था है जिसका मुख्य उद्देष्य किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कृभको सामाजिक दायित्व के रूप में भी किसानों के हितो के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने जैसलमेर की सहकारी संस्थाओं द्वारा कृभको से खाद खरीदने पर उनका हौसला अफजाई किया एवं विष्वास दिलाया कि सभी संस्थाओं को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीणा ने कहा कि जैसलमेर मे कृषि के क्षेत्र में दिनोंदिन वृद्वि हो रही है एवं किसानों को समय पर खाद-बीज मिले इसके लिए कृभको को विषेष ध्यान रखना है। उन्होंने किसानों को खाद जैसलमेर में मिले इसके लिए रेलवे रेक की व्यवस्था जैसलमेर में करवायी जाये ताकि इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कृभको से कहा कि वे किसानों के हित के लिए संस्था के सामाजिक सरोकार के बजट से डिग्गीया बनाने की सुविधा उपलब्ध करावंे ताकि किसानों का इस संस्था के प्रति और अधिक विष्वास बढें।

महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार भादू ने कहा कि कृभको को एक र्फअीलाईजर काॅपरेषन है जो प्रतिवर्ष 14 लाख मैट्रिक टन का खाद बनाकर किसानों को उपलब्ध करवाती है। इसके साथ ही 22.50 लाख टन उर्वरक यूरिया बनाकर भारत के सभी प्रदेषों में किसानों को उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बताया कि यह लिमिटेड संस्था सहकारी संस्थाओं को समय पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि वे इस खाद की गुणवता के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी दें ताकि लोग इसका पूरा लाभ ले सकें।

कार्यक्रम के दौरान कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबंधक एच.एस. रणवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सहकार गोष्ठी के उद्देष्यों पर प्रकाष डाला। प्रबंध निदेषक गुप्ता ने कहा कि सहकारी संस्थाएं कृभको से खाद खरीद कर किसानों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आषा जताई कि आने वाले समय में भी कृभको खाद के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक विपणन प्रकाष निषाकर ने किया। इस मौके पर उप निदेषक कृषि विस्तार गोदारा ने कहा कि जैसलमेर में कृषि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्वि हो रही है इसलिए कृभको को खाद के क्षेत्र में आवष्यकता के अनुरूप खाद देने की महत्ती आवष्यकता रहेगी। सहकारी संस्था के अध्यक्ष लतीफ खां ने इस मौके पर जैसलमेर में खाद की रेक की सुविधा उपलब्ध कराने तथा 6 माह तक के लिए सहकारी संस्थाओं को उधार खाद देने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान काजरी के वैज्ञानिक ने भी खाद की गुणवता के बारे में सहकारी संस्थाआंे को विस्तार से जानकारी दी एवं किसानों को इसके बारे में अवगत कराने का आह्वान किया। गोष्ठी के मौके कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण के प्रभारी डाॅ.के.डी. खीडिया के साथ ही प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर, क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण के प्रबंधक अरूण बारठ के साथ ही जिले की सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं व्यवस्थापक उपस्थित थंे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीनियर मैनेजर रणवा, प्रबंधक अरूण बारठ, वरिष्ठ प्रबंधक प्रकाष निषाकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नीति आयोग के काॅर्डिनेटर गौरव ने वित्तीय समावेषन पर प्रकाष डालते हुए सहकारी संस्थाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा रण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं इससे अधिक से अधिक किसानों को जोडने का आह्वान किया।

----000----

राजस्व एवं उप निवेषन मंत्री चैधरी लेगें राजस्व एवं

उप निवेषन अधिकारियों की बैठक आज

      जैसलमेर, 01 फरवरी। राजस्व, उप निवेषन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीष चैधरी की अध्यक्षता में शनिवार, 2 फरवरी को अपरान्ह् 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में राजस्व कार्यो, योजनाओं, लक्ष्यों एवं नवाचारांे पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने जिले के सभी राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस बैठक में आवष्यक रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।

----000----

जग विख्यात मरु महोत्सव-2019

17 से 19 फरवरी तक, साफा बांधने के कार्यक्रम

की तैयारी के लिए बैठक 4 फरवरी को

      जैसलमेर, 01 फरवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 17 से 19 फरवरी ,2019 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात ’’ मरु महोत्सव ’’ के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रषासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से प्रारम्भ कर दी गई है। पहली बार जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के पहले दिवस 17 फरवरी को लगभग 5000 लोगों द्वारा साफा बंाधने की रिकाॅर्ड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारियों के बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 4 फरवरी, सोमवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

      उपायुक्त उपनिवेषन एवं प्रभारी मरु महोत्सव मोहनदान रतनू ने इस संबंध में बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिनिष्चित करावें।

                                          ---000---