शनिवार, 17 नवंबर 2018

शिव से अमीन खान ने भरा पर्चा, बोले सिवाना से टिकट पर दुबारा सोचे पार्टी

शिव से अमीन खान ने भरा पर्चा, बोले सिवाना से टिकट पर दुबारा सोचे पार्टी


बाड़मेर। राजस्थान में सबसे ज्यादा बार कॉंग्रेस की टिकट पाने वाले कॉंग्रेस के कद्दावर नेता अमीन खान ने बाड़मेर की शिव विधानसभा से शनिवार की रोज अपना नामांकन पत्र भरा। राजस्थान के सबसे बड़े विधानसभा से अमीन खान ने हजारों समर्थको के साथ पर्चा भरने के साथ आम सभा को भी संबोधित किया। बाड़मेर की हॉट सीट मानी जानी वाली शिव विधानसभा क्षेत्र से साल 1980 से लगातार प्रत्याशी रहे कॉंग्रेस के अमीन खान ने शनिवार को गाजे बाजे के साथ अपना नामांकन पत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र को दाखिल करने के बाद उन्होंने सिवाना में पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनाया है उस पर पार्टी को फिर विचार करना होगा। वहाँ प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। अमीन खान के नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके साथ चित्रा सिंह , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, युवा नेता आजाद सिंह के साथ कई लोग मौजूद रहे। नामांकन पत्र भरने के बाद आयोजित जन सभा को तीन दर्जन से अधिक वक्ताओं ने संबोधित किया और आम जनता से विधानसभा चुनावों में कॉंग्रेस को अधिक से अधिक संख्या में जितवाने का आह्वान किया।

अमीन खान शिव विधायक के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया - चित्रासिंह

बाड़मेर। वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया - चित्रासिंह  


बाड़मेर। राजस्थान की सबसे बड़ी सीट मानी जाने वाली झालावाड़ की झालरापाटन सीट से कॉंग्रेस ने मास्टर स्ट्रॉक खेला है। यहाँ पर कद्दावर राजपूत नेता मानवेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है। मानवेन्द्र के प्रत्याशी घोषित होने के बाद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने कहा कि क्षत्रियों ने हमेशा बड़े चैलेंज को स्वीकार किया है और वसुंधरा के सामने चुनाव को भी हम चैलेंज के रूप में स्वीकार करेंगे।

चित्रा सिंह जसोल के लिए इमेज परिणाम

शिव विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी अमीन खां के नामांकन सभा मे मानवेन्द्रसिंह जसोल की पत्नी चित्रासिंह जसोल भी पहुंची थी। जब उनसे पूछा गया कि मानवेन्द्रसिंह जसोल मुख्यमंत्री वसुंधरा के सामने कांग्रेस ने चुनावी में उतारा है तो, चित्रासिंह जसोल ने कहा कि वसुंधरा को घर मे घेरने का कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है। इससे बड़ा कोई मौका हो नही सकता, उन्होंने कहा कि जीत की ओर अग्रसर होने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। वसुंधरा के सामने चुनाव चैलेंज- चैलेंज के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम क्षत्रिय है, क्षत्रियों ने हमेशा बड़े चैलेंज को स्वीकार किया है और वसुन्धरा के सामने भी चुनाव लड़ने के चैलेंज को हम स्वीकार कर रहे है और जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। मानवेन्द्र सिंह के झालरापाटन से चुनाव रण मे उतरने से वसुंधरा राजे को उनके ही घर मे घेरने की कॉंग्रेस की रणनीति ने नए सियासी तूफान को हवा दे दी है। अब भाजपा को खुद के घर मे कड़ी चुनोती मिलेगी यह तय है।

बाड़मेर। सरहदी क्षेत्र में फिर गूंजे " कमल का फूल हमारी भूल के नारे " चौहटन विधायक कागा ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए सक्रीय राजनीति कहा अलविदा

बाड़मेर। सरहदी क्षेत्र में फिर गूंजे " कमल का फूल हमारी भूल के नारे  " चौहटन विधायक कागा ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए सक्रीय राजनीति कहा अलविदा 


बाड़मेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में टिकटों के बाद घमासान मचा हुआ है बाड़मेर में कल सिवाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी का जमकर विरोध हुआ तो वही आज चौहटन विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा के विधायक ने अपना इस्तीफा भेज कर राजनीति से संन्यास लेकर भाजपा को करारा झटका दे दिया। तरुण राय कागा के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने एक बैठक एक बैठक की जिसमें नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि आदूराम मेघवाल जो कि भाजपा के चौहटन विधानसभा से प्रत्याशी है उसका विरोध किया और जमकर नारेबाजी करते हुए साफ तौर पर कहा कि कमल का फूल हमारी भूल इस तरीके से भाजपा का चौहटन विधानसभा में जो प्रत्याशी है उसका विरोध होना शुरू हो गया है।


तरुण राय कागा चौहटन के लिए इमेज परिणाम
जो कि भाजपा के लिए आने वाले दिनों में खतरे की घंटी हो सकता है वहीं भाजपा के दर्जनोभर कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस का समर्थन करते हुए का कि हम लोग कांग्रेस में जा रहे हैं क्योंकि हम मानवेंद्र सिंह को आने वाले दिनों में सपोर्ट करेंगे। वर्तमान में बाड़मेर जिले में 7 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 6 विधानसभा सीट है उसमें चौहटन भी शामिल है जिस तरीके से चौहटन में बगावत भाजपा के लिए हुई है। वह भाजपा के लिए आने वाले हैं दिनों में खतरे की घंटी है साथ ही भाजपा के भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है जो कि कांग्रेस के लिए चुनावी राह को आसान कर चुका है। बीते 5 साल से भाजपा की विधायकी की कमान संभाल रहे तरुण राय कागा के भाजपा से इस्तीफे के बाद अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा इस डेमेज को कैसे कंट्रोल कर पाती है।

*इस वक्त की सबसे बड़ी खबर:-*झालरापाटन में महासंग्राम *कॉंग्रेस की दूसरी सूची हुई जारी , वसुंधरा से लड़ेंगे मानवेंद्र*

*इस वक्त की सबसे बड़ी खबर:-*झालरापाटन में महासंग्राम

*कॉंग्रेस की दूसरी सूची हुई जारी , वसुंधरा से लड़ेंगे मानवेंद्र*


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 32 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।  झालरापाटन से सीएम वसुंधरा राजे के सामने मैदान में मानवेंद्र सिंह को उतारा गया है।


आपको बता दे कि झालरापाटन सीट से आज खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पर्चा भर दिया है। अब इसी सीट से कांग्रेस ने कभी भाजपा के बड़े नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को उतार कर दांव खेला है। सितंबर महीने में ही मानवेंद्र बाड़मेर की एक रैली में 'एक ही भूल, कमल का फूल' कहते हुए कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब झालरापाटन में सुपरहिट चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है ।

*बाड़मेर चोहटन विधायक तरुण कागा का भाजपा से इस्तीफा,सक्रिय राजनीति से सन्यास*

*बाड़मेर चोहटन विधायक तरुण कागा का भाजपा से इस्तीफा,सक्रिय राजनीति से सन्यास*

*बिग ब्रेकिंग*

*बाडमेर चोहटन विधायक तरुण कागा ने भाजपा से दिया इस्तीफा।।सक्रिय राजनीति से सन्यास की घोषणा।।कागा सशक्त दावेदार होते हुए टिकट काट आदूराम को थमाया*