शनिवार, 4 अगस्त 2018

शाह ने वसुंधरा की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई, गौरव यात्रा के जरिए वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

शाह ने वसुंधरा की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई, गौरव यात्रा के जरिए वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी



- मुख्यमंत्री 134 सभाओं को संबोधित करेंगी

उदयपुर.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को उदयपुर के चारभुजानाथ मंदिर से राजस्थान गौरव यात्रा शुरुआत की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 40 दिन में वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी। वसुंधरा का प्रदेश के 8 मंदिरों में भी जाने का भी कार्यक्रम है।


गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई के लिए इमेज परिणाम

यात्रा इस तरह से तय की गई है कि हर लोकसभा क्षेत्र में सीएम की यात्रा पहुंचने से पहले स्थानीय भाजपा सांसद उप यात्रा निकालेगा। साथ ही प्रत्येक भाजपा विधायक पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री की यात्रा तैयारी करेगा। यात्रा के दौरान सचिवालय में न तो मुख्यमंत्री रहेंगी और न ही कोई मंत्री। पूरी सरकार फील्ड में रहेगी। आवश्यक दिशा-निर्देश भी अफसरों के पास फील्ड से ही पहुंचेंगे।

समापन में आएंगे नरेंद्र मोदी :यात्रा का 30 सितंबर को समापन अजमेर में होगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। चार अगस्त से 30 सितंबर तक 58 दिन के दौरान 40 दिन तक मुख्यमंत्री का रथ चलेगा और 18 दिन का विश्राम रहेगा। इस दौरान प्रदेश भर में सीएम 134 आम सभाएं करेंगी। 371 जगह यात्रा के स्वागत कार्यक्रम होंगे। इस बीच कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।

बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही लड़की का सुसराल ऐसा बुराहाल , सुसराल पक्ष पर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप

बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही लड़की का सुसराल ऐसा बुराहाल ,  सुसराल पक्ष पर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप

प्रताड़ित - नशीला पदार्थ खिलाकर पागल बनाने की कोशिश 


बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही एक युवती को सुसराल में प्रताड़ित करके साथ ही नशीला पदार्थ खिलाकर पागल बनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया। विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला उस वक्त सामने आया जब गुरुवार रात महिला को बेहोशी की हालत में राजकीय चिकित्सालय लाया गया। वहीं महिला के परिजनों ने आरोपी ससुराल पक्ष पर महिला पुलिस थाने मे मामला दर्ज करवाया गया है। मामले को लेकर सोनी समाज में रोष व्याप्त है।



जानकारी के अनुसार महाविद्यालय व्याख्याता बिहारी लाल सोनी की पुत्री संगीता सोनी का विवाह साढ़े तीन साल पहले एडवोकेट महेश सोनी के पुत्र ललित सोनी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी के तीसरे दिन से ही लड़का अपनी पढ़ाई की आड़ लेकर लड़की को छोड़कर बेंगलोर रवाना हो गया । तब से लेकर आज तक लड़की अपने ससुराल में असामान्य जीवन जी रही है।


वही ससुराल में आज तक लड़की को ना ही बहू की तरह रखा गया और ना ही बहू का दर्जा दिया गया। ससुराल में ऐसी स्थति के चलते लड़की दिन-ब-दिन असामान्य होती गई और मानसिक रुप से कमजोर हो गई। इन सब परिस्थितियों के बीच तालमेल बिठाने के लिए सामाजिक स्तर पर भी प्रयास किए गए। मगर परिणाम शून्य रहे। नतीजन लड़की को ना ही कभी पीहर भेजा गया और ना ही कभी ससुराल की चौखट पार करने की इजाजत दी गई ।





लड़की को अपने भाई की शादी मैं तक नहीं भेजा। बताया जा रहा है की लड़की के पिता बिहारी लाल सोनी जब अपनी बेटी को ससुराल से लेने गए तो लड़की के ससुर महेश सोनी ने कहा कि बेटी को ले जाना है तो कुछ स्टाम पेपरों पर हस्ताक्षर करके अपनी बेटी को ले जाए। जब लड़की के पिता ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो उसे शादी तक मैं नहीं भेजा गया। इस दौरान समाज के लोगों ने भी समझाइश की। भाई की शादी है लड़की को भेज दो मगर ससुराल पक्ष नहीं माने और लड़की को शादी में नहीं भेजा। मजबूरन लड़की के पिता को निराश होकर लौटना पड़ा था ।


साढ़े तीन साल में पहली बार लड़का अपनी पत्नी संगीता को लेकर पहली बार गुरुवार रात आया। लड़की की हालात कुछ ठीक नही थी। वो कुछ भी बोल नही पा रही थीं। आते ही अपनी मां के गले लगकर रोने लगी और वही बेहोश होकर गिर गई । घरवाले आनन फानन में उसी समय अस्पताल में लाये ओर उससे भर्ती करवाया जहाँ उसका अब भी उपचार जारी है ।



इस घटनाक्रम के बाद परिवार और सोनी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है वही पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई और साथ ही आक्रोश व्यक्त करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही करने की मांग की है। 




शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

बाड़मेर । विदावत युवा मोर्चा जोधपुर जिला प्रभारी नियुक्त , युवाओ में खुशी की लहर

बाड़मेर । विदावत युवा मोर्चा जोधपुर जिला प्रभारी नियुक्त , युवाओ में खुशी की लहर



 बाड़मेर । जोधपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा का कल्याणसिंह विदावत को जिला प्रभारी नियुक्ति पर युवाओ में खुशी की लहर है। विदावत की नियुक्ति पर एडवोकेट दानसिंह राठौड़ , पार्षद महेंद्र घारू , महेंद्र पुरोहित , राजेश चंदेल , प्रवीण फड़ौदा , पवन जांगिड़ , पीर मोहम्मद ,नरपतसिंह, विजय सियोटा आदि ने खुशी जताई है।भाजयुमो के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक सैनी ने प्रदेश के निर्देशानुसार कल्याण सिंह को नियुक्ति किया।  भारतीय जनता युवा मोर्चा बाड़मेर के भूतपूर्व नगर अध्य्क्ष एवं जिला महामंत्री एवं पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह विदावत लम्बे समय से भाजपा की सक्रिय राजनीति में वर्चस्व जमाये है। प्रदेश स्तर एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे के भी करीबी लोगो में से गिने जाते है। सूत्र बताते इसलिए विदावत को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

बाड़मेर। छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम - वडेरा

बाड़मेर। छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम - वडेरा 


बाड़मेर। राज्य सरकार की 800 स्कुटीयो के वितरण की योजना में अनुसूचित जाति जन जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छोड़कर केवल आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम है अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इतना ही नही 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी का तोहफा व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली केवल सामान्य वर्ग की छात्राओ को 15000पन्द्रह हजार रुपये एक मुश्त प्रोत्साहन पुरुष्कार योजना के तहत दीये जाएंगे लेकिन 85 व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति व जन जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री ना तो स्कूटी दे रही और ना ही प्रोत्साहन पुरुस्कार के 15000 पन्द्रह हजार रुपये दे रही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि भारत का संविधान गैर बराबरी को समाप्त करने व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग एससी एसटी ओबीसी की आर्थिक व सामाजिक प्रगति के लिए संविधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने नियम बनाये थे मगर वर्तमान में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में साफ और स्पष्ट लिखा कि इस योजना में अनुसूचित जाति जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग को छोड़कर इन योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछडे सामान्य वर्ग को लाभ दिया जायेगा । एकता मंच के नेता ने अफ़सोस जाहिर करते हुये बताया कि जब राजस्थान विधानसभा का बजट पेश हुआ जब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2018 -2019 की बजट घोषणा संख्या 133.02.0 में स्पष्ट पेश कर सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पर बैठाने के लिए नया जाती वर्ग आर्थिक पिछड़ा सामान्य वर्ग बनाकर बजट घोषणा को विधानसभा से पास करवा दिया बडेरा ने अफ़सोस जताया कि राज्य विधानसभा के 33 जिलों से जीतकर आये 200 MLA में से एक भी भाजपाई ,कांग्रेसी, बहुजन समाज पार्टी व अन्य निर्दलीय MLA ने राजस्थान की लाखों अनसूचित जाती व जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को इस स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार पन्द्रह हजार में शामिल करवाने की किसी ने भी पहल नही करके राज्य की 95 प्रतिशत एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग की जनता के साथ भारी विश्वासघात किया है । एकता मंच के नेता ने बताया कि स्कूटी वितरण के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में सरकार समारोह पूर्वक कार्यक्रम करेगी जिसमे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित केम्प में दस हजार रुपये तक खर्च करने हेतु जिलो के जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी व सामान्य वर्ग की आमंत्रित छात्राओ व उनके अभिभावकों के लिए बैठने व जल की माकूल व्यवस्था का भी निर्देश दिया है इस समारोह में भी सामान्य वर्ग के अलावा सभी वर्गों को आमन्त्रित भी करने का उल्लेख तक आदेश में नही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने राज्य के सभी विधायकों व सांसदों व राज्य सभा के सदस्यों से अपील की है कि मुख्यमंत्री की स्कूटी वितरण व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में अनुसूचित जाति व जन जाती पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी शामिल कर प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनावे इस सदियों से शोषित वर्ग के साथ भेदभाव की घोषणा विधानसभा से पास करवाने से वंचित वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। शर्मा ने उप रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण किया

बाड़मेर। शर्मा ने उप रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण किया


बाड़मेर। उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां के उपरजिस्ट्रार के रूप में अषोक षर्मा ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि पारदर्षिता से कार्य किया जायेगा। नियामानुसार जो भी कार्य होगा वो तय समय में करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने उपरजिस्ट्रार पद से सेवा निवृत हुए भंवरदान चारण से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रेमसिंह चौधरी,निरिक्षक सहकारी समिति,सुनिल बाना सहित विभाग के कर्मीक उपस्थित रहे।

news के लिए इमेज परिणाम