बुधवार, 1 अगस्त 2018

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान
बैतूल. बारस्कर कॉलोनी के रहने वाले कैश वेन ड्राइवर ने मंगलवार को पत्नी तथा साढ़े तीन साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा छोड़े सुसाइड नोट में यह बात सामने आई कि मृतक ने पहले जहर खाकर आत्महत्या करने का सोचा था, लेकिन उसकी बेटी ने जहर खाने से इनकार कर कहा-पापा मुझे नहीं मरना है और वह रोने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और मकान मालिक से नागपुर जाने का कहकर निकल गया। इसके बाद तीनों के शव जावरा गांव में कुएं में मिले।



पहले बेटी को खाने को दिया जहर तो इनकार कर रोते हुए बोली पापा मुझे मत मारो, तब परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान


एसपी डीआर तेनीवार ने बताया मंगलवार सुबह जब दूध वाला इस परिवार के बारस्कर कॉलोनी के मकान में दूध देने गया तो मकान मालिक सुरेश मालवीय ने बताया कि परिवार नागपुर इलाज कराने गया है, तब दूध वाले ने बताया कि दरवाजा तो खुला है, जब मकान मालिक और दूधवाला घर में गए तो पलंग पर मिले पत्र में लिखा था कि मुझ पर करीब दो लाख का कर्ज है और कर्ज वाले परेशान कर रहे हैं। सुसाइड नोट में उल्लेख है कि सुबह पुत्री को जहर दे रहा था, लेकिन बेटी ने जहर खाने से इनकार करते हुए कहा- पापा मुझे जीना है। बच्ची की बात सुनकर मैं भी रोने लग गया। इसके बाद अपना इरादा बदल दिया।

मकान मालिक ने डायल 100 को दी थी सूचना : मृतक विनोद के घर में सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मकान मालिक सुरेश मालवीय ने डायल 100 को सूचना दी कि नागपुर का इलाज कराने का कहकर विनोद परिवार सहित निकले हैं, लेकिन घर में सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार यह गलत कदम उठा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सुबह 11 बजे गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद दोपहर एक बजे तीनों के शव मिले।

पुलिस ने जेब में रखा सुसाइड नोट किया जब्त : मृतक विनोद ने दो सुसाइड नोट लिखे थे। एक सुसाइड नोट मृतक के जेब में मिला। जिसके पानी में भीगने के कारण पढ़ने में नहीं आ रहा है। मृतक बैतूल में सुरेश मालवीय के मकान में किराए से रहता था। पुलिस ने जांच कर घर सील कर सुसाइड नोट जब्त किया है।

ससुर ने कहा कर्ज के कारण परेशान करता था विनोद : मृतक के ससुर साहब लाल खंडागरे ने बताया विनोद कर्ज से परेशान था। इस कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। शायद कर्ज से परेशान होकर उसने परिवार सहित आत्महत्या की। मृतक के भाई सुनील बारस्कर ने बताया विनोद 6 साल से बैतूल में रहकर बैंक का कैश वेन चलाता था। 2 हजार रुपए प्रति माह बजाज फाइनेंस का लोन भरता था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

जयपुर। प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज बुधवार से शुरू हो गए। डूंगरपुर, पाली, चूरू, भीलवाड़ा, और भरतपुर में 500 सीट पर भर्ती के बाद बैच शुरू हो गए हैं। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राज्य में एक साथ पांच मेडिकल कॉलेज शुरू एक ही दिन शुरू हुए हो। इन कॉलेजों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में अब मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नीट परीक्षा के माध्यम से इन कॉलेज की 450 से अधिक सीटों को भरा जा चुका है। शेष सीट का आवंटन भी काउंसलिंग के बाद कर दिया जाएगा। हालांकि, कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होने की बात आ रही है लेकिन सरकार का दावा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में ये कमी भी दूर कर दी जाएगी।


देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

लंबे समय से चल रही थी कवायद
प्रदेश में पिछले काफी समय से पांच मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की कवायद सरकार कर रही थी। चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार और उनकी टीम इस काम में विशेष रूप से लगी हुई थी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों को पूरा करने के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे थे। एमसीआई से हरी झंडी मिलने के साथ ही यहां सीटों का आवंटन कर दिया गया। चिकित्सा मंत्री कालीचरण ने बताया कि सरकार के प्रयास रंग लाए हैं। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस के करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, लेकिन अब स्टूडेंट बहुत ही कम कीमत में एमबीबीएस कर सकेंगे।