मंगलवार, 31 जुलाई 2018

खास खबर:- मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग खुलेगा मंगल को दूसरी बार जसवंत सिंह परिवार के कारण

खास खबर:- मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग खुलेगा मंगल को दूसरी बार जसवंत सिंह परिवार के कारण



मुनाबाव - खोखरापार सड़क मार्ग से हिन्दुस्तान आएगा रेशामा का शव



बाड़मेर न्यूज ट्रैक की खास खबर



बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह अपने काफिले के साथ मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग से विशेष स्वीकृति लेकर गए थे इसी मार्ग से वापस आये तब किसी ने नही सोचा कि यह सड़क मार्ग एक बार फिर जसवंत सिंह परिवार के कारण मानवता के नाते खुलवाया जाएगा। बाड़मेर जिले के गडरारोड़ की निवासी 65 वर्षीय महिला रेशामा कुछ रोज पूर्व अपनी पुत्री से मिलने पाकिस्तान गई वही उनकी मृत्यु हो गई। उनके पुत्रो से रेशामा के शव को वतन की मिट्टी में सुपुर्द करने के लिए शव बाड़मेर लाने की गुहार जिला प्रशासन, और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह से की।।



जसवंत सिंह परिवार का जलवा आज भी पाकिस्तान और हिंदुस्तान में बरकरार है। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने एक जिला कलेक्टर के तौर पर पूर्व प्रयास किये की शव थार एक्सप्रेस से शनिवार को ही अस जाए मगर दुर्भाग्य से शव नही आ पाया।। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपने सतत प्रयास कर रही थी।मगर सड़क मार्ग से बाघा बॉर्डर से शव भेजने की बात पाक सरकार के अधिकारियों ने कहि।।इधर मानवेन्द्र सिंह अपने रसूखात के चलते पाक एम्बेसी के अधिकारियों से व्यक्तिगत संपर्क में थे।।उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर पाक अधिकारियों को रेशामा का शव खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग से भेजने के लिए राजी किया।।जसवंत सिंह परिवार के प्रति आज भी पाकिस्तान में सम्मान का भाव है।।


सबके सामूहिक प्रयास थे मगर सड़क मार्ग दूसरी बार खुलवाने में मानवेन्द्र सिंह का प्रयास सफल रहा।रेशामा को अपने वतन की मिट्टी नसीब होगी। मंगलवार प्रातः एक बार फिर खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग खुलेगा जहां से रेशामा का शव आएगा। सरकारी औपचारिकता के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मानवेन्द्र सिंह के मानवीय संवेदनाओं को सलाम।

बाड़मेर। जिलाकलेक्टर व शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये, आज सड़क मार्ग से अपने वतन आयेगा रेशमा का शव

बाड़मेर। जिलाकलेक्टर व शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये, आज सड़क मार्ग से अपने वतन आयेगा रेशमा का शव





सरहदी जिले बाड़मेर के गडरारोड निवासी रेशमा का शव आज मंगलवार भारत पहुंचेगा। रेशमा का शव मुनाबाव-खोखरापार सड़क मार्ग से मंगलवार सुबह 11 बजे 30 मिटन पर बाड़मेर पहुँचेगा। रेशमा अपनी बेटी व बहन से मिलने के लिए 30 जून को पाकिस्तान के खीपरा (सांगड़) गई थी। गत 25 जुलाई को सामान्य बुखार के बाद रेशमा की मौत हो गई थी। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह इस मामले को लेकर लगातार पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत के संपर्क में थे ।



वही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय को शव मंगवाने को लेकर परिजनों की मदद करने को कहा। जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से रेशमा के शव को मंगवाने की कवायद शुरू कर दी।


बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते व शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह लगातार प्रयासों कर रहे थे उनके प्रयासों से मंगलवार को विशेष प्रबंध से 65 वर्षीय रेशमा का शव खोखरापार-मुनाबाव मार्ग से एम्बुलेंस द्वारा रेशमा का शव भारत लाया जाएगा।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। सशक्त देश निर्माण के लिये अच्छे संस्कार जरूरी : राठौड़

बाड़मेर। बच्चो के लिये ऐसी शिक्षा उपलब्ध करे जिससे की वह देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बचपन से ही समझे | बचपन से ही अगर बच्चो को ऐसे संस्कार मिले जिससे की उन्हे अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और उन्हे अच्छे बुरे की पहचान हो तो हमे स्वस्थ और सशक्त देश निर्माण करने से दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती | यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान एवं बाड़मेर स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एशोसिएशन कोषाध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने कही | उन्होने सभी स्काउट गाइड को अपने अपने घरों के पास एक एक पौधा लगाकर संरक्षण करने का आह्वान किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय पीजी महाविद्यालय व्याख्याता डॉ आदर्श किशोर जाणीं ने कहा कि स्काउटिंग व गाइडिंग से हम समाज में बेहतर एकरूपता की मिसाल कायम कर सकते हैं। संस्था की प्राथमिकता देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करना है, जो कर्तव्य और सेवा के प्रति समर्पण की भावना रखे | उन्होनें कहा कि बच्चो को सिर्फ किताबी शब्दो की शिक्षा तक मर्यादित नही करना चाहिये, उन्हे ऐसे साधन उपलब्ध कराये जिससे उन्हे आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा मिले और वह देश और अपने समाज के प्रति दायित्व को पूरा करने की प्रतिज्ञा करे | इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया | शिविर व खेलकूद प्रतियोगिताओं में व्याख्याता संतोष गोदारा, व.अ. हरीसिंह कड़वासरा, रिड़मलराम जाणीं, स्काउट मास्टर गणपत चौधरी, रोवर मनीष गोदारा, प्रभूराम, हितेश चौधरी, अशोक डूडी, देवेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार, जितेन्द्र भांभु, घनश्याम सारण, पिंटू डारा महेश डारा डोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा |



बाड़मेर।जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

बाड़मेर।जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित


बाड़मेर। जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाल श्रम की रोकथाम, असहाय बच्चांे को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे से जोड़ने, गुमशुदा बच्चांे को उनके परिवार तक पहुंचाने तथा बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया।


news के लिए इमेज परिणाम

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने चाइल्ड लाइन, पुलिस विभाग एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय से बालश्रम को रोकने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक मंे विभागवार प्रगति संबंधित सूचना लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक मंे धारा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन के समन्वयक महेश पनपालिया ने बताया कि इस वर्ष कच्ची बस्तियों का सर्वे कर 40 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचौरी एवं सदस्य रामकुमार जोशी ने बताया कि श्रम विभाग की ओर बालश्रम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बालश्रम के परिवारों को आर्थिक सहायता की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिले में फैक्ट्रियों, होटलों, ढ़ाबों, दुकानों में बालश्रम ज्यादा हो रहा है। इसको रोकने की जरूरत है। पुलिस विभाग गुमशुदा बच्चों की त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके परिवारों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी,एडीईओ मलाराम चौधरी,एबीईओ चनणाराम चौधरी, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़, अल्पना अग्रवाल, महेश कुमार मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ से अधिकाधिक पात्र लोगो को लाभांवित करवाएंःकुमार

बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ  से अधिकाधिक पात्र लोगो को लाभांवित करवाएंःकुमार


बाड़मेर। फ्लैगशीप योजनाओ की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक पात्र व्यक्तियांे को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी उनसे संबंधित फ्लैगशीप योजनाआंे की प्रगति एवं क्रियान्विति को लेकर अपडेट रहे। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने,बिजली चोरी के प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को टैंकरांे से जलापूर्ति संबंधित प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

news के लिए इमेज परिणाम