शनिवार, 14 जुलाई 2018

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन



पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 





जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर जिला, संभाग व जोधपुर कमिश्नरेट में आने वाले एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला व संभाग में शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। बल्कि एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। इंटरनेट बंद से मोबाइल बैंकिंग, शेयर-ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीदारी, फीस जमा करना, आरटीजीएस सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बिगड़ सकती थी। इसलिए ब्रॉडबैंड या लीज लाइन से डेस्कटॉप पर नेट की सर्विसेज चालू रहेंगी।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे

दो पारी में देंगे परीक्षा:शनिवार-रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने को पुख्ता व्यवस्थाएं रहेंगी। पहले दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थी 22 केंद्र पर परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही 10-10 अधिकारी व जवान भी निगरानी करेंगे। डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) भुवन भूषण यादव ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। इनके अलावा दोनों जिलों के एडीसीपी को संबंधित जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें जिला पूर्व में 14 सेंटर और पश्चिम जिले में 8 परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे।






बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन जोधपुर से 07.40 बजे रवाना होकर 13.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन बीकानेर से 18.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।



जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन


पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर वासियो से रैली में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील


जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार करते हुए पन्द्रह जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक आयोजित होने वाली इक्को फ्रेंडली सायकिल रैली के बैनर और पोस्टरों का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।।इस अवसर पर रैली में सहयोगी ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,पूर्व सभापति अशोक तंवर,भँवर सिंह साधना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल,थानाधिकारी कोतवाली देरावर सिंह सोढा,सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई उपस्थित थे ।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द पूर्व सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज को पर्यावरण सरंक्षणएसड़क सुरक्षा और जैसलमेर पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।।उन्होंने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आकर सहयोग कर रहा है दूसरे कई संगठन सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। साथ ही जैसलमेर प्लास्टिक से मुक्त हो।प्रदूषण से मुक्त हो।इसका प्रयास करना होगा।यादव ने कहा कि जैसलमेर छोटा शहर है यहां के लोग अनूठा प्रयोग कर मोटर बाइक के स्थान पर साइकिल का उयोग शुरू कर दे।।जैसलमेर की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश आम जन के जगरुक् होने से लगेगा।।यादव ने जैसलमेर वासियो से आह्वान किया कि 15 जुलाई को अधिक से अधिक लोग हमें सार्थक मिशन के लिए जॉइन करे।। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने रैली के आयोजन की रूप रेखा रखी।। इस अवसर पर दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़, राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,दीन मोहहम्मद रंगरेज,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र भाटीएमान सिंह देवड़ा,स्नोफर अली, मनोहर सिंह चौहान,मनोहर सिंह एन्ड कंपनी के हजारी सिंह चौहान,जय अग्रवाल,तरुण वाधवानी सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
Image may contain: 13 people, including Hitesh Choudhary, people smiling, people standing