सोमवार, 2 जुलाई 2018

बाड़मेर जर्जर भवन होंगे चिन्हित,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को चलेगा अभियान

बाड़मेर जर्जर भवन होंगे चिन्हित,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को चलेगा अभियान

-जिला कलक्टर ने पानी की टंकियांे मंे ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे जर्जर भवनांे को चिन्हित करने के साथ मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। जर्जर भवनांे के मालिकांे को नोटिस देकर उनकी मरम्मत करवाने अथवा गिराने की कार्रवाई करवाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालोतरा क्षेत्र मंे नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के इलाकांे मंे खतरे की सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। उन्हांेने एकत्रित पानी मंे मोबिल आयल डलवाने, कूलरांे से पानी खाली करवाने, झाडि़या कटवाने तथा फोगिग करवाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को नियमित रूप से पानी के नमूने लेने तथा टंकियों मंे ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे जल भराव होने की स्थिति मंे इसकी तत्काल निकासी करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के समीप पानी की निकासी एवं कार्य की तीव्र गति से पूर्ण कराने के लिए सामूहिक रूप से भ्रमण करने के लिए कहा। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता से यह प्रमाण पत्र लिया जा रहा है कि उनके इलाके मंे विद्युत पोल से किसी तरह का हादसा होने अथवा खतरा होने की स्थिति नहीं है। डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 131 ग्राम पंचायतांे मंे काम चल रहा है। अब तक 47 हजार विद्युत कनेक्शन किए जा चुके है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आमजन स्वयं भी डाल सकते है ब्लीचिंग पाउडरः आमजन नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जलदाय विभाग के सोर्स से ब्लीचिंग पाउडर लेकर अपने टांकांे मंे डाल सकते है। इसके लिए 1000 लीटर पानी के टांके मंे 25 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालना होगा।


बाड़मेर मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ



बाड़मेर मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे जिला स्तरीय समारोह के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्कूली बच्चांे को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले नवप्रवेशित बच्चांे का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चांे के लिए लाभप्रद साबित होगी। उन्हांेने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ इसमंे सहयोग के लिए भामाशाहांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने विद्यालय मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। अध्यक्षीय उदबोधन मंे यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि बच्चांे को दूध मिलने के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। स्कूलांे मंे ड्राप आउट पर अंकुश लगने के साथ नामांकन मंे इजाफा होगा। इससे छोटे बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार के साथ उनको कुपोषण नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि यह एक अच्छी योजना की शुरूआत है। इसके आगामी समय मंे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की बदौलत बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार होने के साथ उनके शैक्षणिक स्तर मंे इजाफा होगा। उन्हांेने कहा कि कमजोर एवं गरीब तबके के बच्चांे के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। उन्हांेने कहा कि कई बार पौष्टिक तत्व नहीं मिलने से बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर रह जाते है, उनको पौष्टिक दूध से समस्त प्रकार के आवश्यक तत्व मिल सकेंगे। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चांे को सप्ताह मंे तीन दिन दूध पिलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के 4700 विद्यालयांे मंे यह योजना प्रारंभ की गई है। समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, पार्षद सुल्तानसिंह, कासमशाह विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा ने अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 17 हजार विद्यार्थी इससे लाभांवित होंगे। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मंे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियांे को सम्मानित किया गया। वहीं नव प्रवेशित बच्चांे को पाठयपुस्तकंे वितरित की गई। इसके अलावा विद्यालय परिसर मंे अतिथियांे ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा, मलाराम चौधरी, जेतमालसिंह, गुलाबसिंह, महेश दादानी, खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, शिवलाल सैनी, लक्ष्मणसिंह शेखावत, एच.एस.पुरोहित, प्रधानाध्यापक जुगल जोशी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इनको मिलेगा अन्नपूर्णा दूध योजना का फायदाः राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। इसके तहत कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध पिलाए जाने का प्रावधान रखा गया है।


रविवार, 1 जुलाई 2018

जैसलमेर में वैश्यावृति करते एक महिला गिरफ्तार

 जैसलमेर में वैश्यावृति करते एक  महिला गिरफ्तार
     


शहर जैसलमेर में आये दिन अवैध रूप से वैश्यावृति करने वाले गिरोह की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा उक्त  सूचनाओ को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देशो की पालना में  आज दिनांक 01.07.2018 को पारस सोनी आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक एस0सी0एस0टी0 प्रकोष्ठ जैसलमेर ने मुखबिर की सूचना अनुसार अवैध रूप से वैश्यावृति करते एक महिला निवासी घाटगेट तकिया, आदमशाह जुलाओ को मोहल्ला, सारबानो का टिब्बा, हवलदार की चक्की, मकान नम्बर 1700 पुलिस थाना रामगंज आयुक्तालय जयपुर को  रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने कृष्णा होटल जैसलमेर से गिरफ्तार किया जाकर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाकर जांच देरावरसिह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर द्वारा की जा रही है।

J&K: व्‍हाट्सएप एडमिंस को 10 दिन में कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन, नहीं तो लगेगा UAPA

J&K: व्‍हाट्सएप एडमिंस को 10 दिन में कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन, नहीं तो लगेगा UAPA
j k whatsapp admins to be registered in 10 days

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में तनावभरी स्थिति और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी ने बड़ा और अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिंस को रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी ग्रुप एडमिंस को करीब 10 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई एडमिंस ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (आईटी) एक्‍ट, रणबीर पीनल कोड, साइबर क्राइम कानून के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की जाएंगी।जिलाधिकारी ने कहा कि अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता हर किसी को है और एक सीमा के दायरे में रहकर सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखी जा सकती हैं। लेकिन जो लोग अपनी सीमा से बाहर होकर अफवाहें फैलाते हैं, वो सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने का मतलब किसी पर नजर रखना नहीं है बस इसका मकसद है किसी आपत्तिजनक कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई करना। उन्होंने कहा कि आजकल अफवाहें तेजी से फैल रही हैं जिससे लोगों में गलत जानकारी और भ्रम फैल रहा है। ग्रुप एडमिंस को हर तरह की जानकारी (पोस्ट, वीडियो, ऑडियो) को सबूत के तौर पर रखना होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान ग्रुप एडमिंस को लिखित रूप में यह देना होगा कि अगर वो कानून का उल्लंघन करते पाए गए तो उनको कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। साथ ही उनका पेज और ग्रुप बंद कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि 16 जून को ईद जुलूस के दौरान 'आज़ादी ' के नारे की अफवाहें फैलाई गई थीं जिसके बाद किश्तवाड़ के पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की थी।






बीजेपी MLA के बेटे के गुंडागर्दी, साइड न देने पर कार चालक की कर दी पिटाई

बीजेपी MLA के बेटे के गुंडागर्दी, साइड न देने पर कार चालक की कर दी पिटाई 
bjp mla son beaten car driver

एक तरफ सरकार देश भर में गंडागर्दी रोकने का प्रयास कर रही है। भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की। उस शख्स का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राजा को आगे जाने के लिए साइड नहीं दी। विधायक के बेटे की गंडागर्दी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट की यह घटना विद्युत कॉलोनी की बताई जा रही है। घटना के दिन राजा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में सवार था। इसी बीच एक शख्स ने उसे आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। बस इसी बात से विधायक का बेटा भड़क गया और उसने ओवरटेक करते हुए कार को रोक लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजा ने कार चालक को गाड़ी से निकालकर मारना शुरू कर दिया। विधायक के बेटे के दोस्तों ने भी कार चालक की पिटाई की। यही नहीं उन लोगों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। एक जून को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी नेताओं के रिश्‍तेदार इस तरह की घटनाएं को अंजाम दे चुके हैं।