शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

बाड़मेर लवजिहाद प्रकरण आया नया मोड़ - कुपवाड़ा से फिर बैरंग लोटी पुलिस टीम , परिजनों ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार

बाड़मेर लवजिहाद प्रकरण आया नया मोड़  - कुपवाड़ा से फिर बैरंग लोटी पुलिस टीम ,  परिजनों ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार 




बाड़मेर निवासी 18 वर्षीय एक हिन्दू युवती को बहला-फुसलाकर शादी कर कश्मीर में बंधक बनाने के मामले में जम्मू-कश्मीर गई बाड़मेर पुलिस की टीम एक फिर से खाली हाथ लौटी है। जम्मू - कश्मीर के कुपवाड़ा कर्फ्युग्रस्त इलाका होने के साथ वहाँ के तनावपूर्ण हालातो घबरा कर पुलिस टीम बैरंग वापस लौटी आई है । स्थानीय पुलिस की मदद मिलने के बाद भी बाड़मेर पुलिस हिम्मत नहीं जुटा सकी कि युवती की तलाश में उस घर पर दबिश देकर उसे वहां से निकालकर बाड़मेर ले आए।
लव जिहाद प्रकरण ऋतु के लिए इमेज परिणाम

प्रकरण आया नया मोड़

लेकिन इस बीच मामलें में अब एक नया मोड़ आ गया हैं । युवती के पिता ने बाड़मेर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराकर लव ज़िहाद से प्रेरित होकर अपनी बेटी के अपहरण की बात कही है। युवती के पिता का आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा रंजिश वश उसकी बेटी को पिछले लम्बे समय से परेशान किया जा रहा था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए कश्मीरी युवक ने उनकी बेटी को कथित शादी और धर्मपरिवर्तन की अपनी साजिश का शिकार बनाया है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि कश्मीरी युवक ने उनकी बेटी के जगह शादी करने और उसका रजिर्स्टड कराने के समय किसी और लड़की को पेश किया था।



युवती के पिता ने अपनी रिपोर्ट में घर से दो लाख रूपए और करीब 100 ग्राम सोने के आभूषणों के गायब होने का भी जिक्र किया है। इतना ही नहीं युवती के पिता का आरोप है कि युवक द्वारा धमकानें के बाद उनकी बेटी ने करीब दो-तीन बार युवक को दस-दस हजार रूपए भी दिए थे। युवती की पिता की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने इस संबध में धारा 467, 4687, 471 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



फिर भी बैरंग वापस लौटी पुलिस टीम
युवती की तलाश में कश्मीर गयी बाड़मेर पुलिस की दुसरी टीम भी बुधवार को बैरंग वापिस लौट आया। बीते 29 मार्च को बाड़मेर पुलिस की यह टीम युवती की तलाश करने कश्मीर गयी थी और करीब 11 दिन कश्मीर रहने के बाद बुधवार को बाड़मेर लौट गयी। बाड़मेर पुलिस टीम को कुपवाड़ा पुलिस से सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद युवती की तलाश में एक पुलिस टीम कुपवाड़ा गई थी। लेकिन वहां के तनावपूर्ण हालातों के कारण टीम युवती की तलाश नहीं कर पाई। जिसके बाद टीम बुधवार को वापिस बाड़मेर पहुंची। गौरतलब है कि इस टीम से पहले युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक और टीम कश्मीर गयी थी, लेकिन वो भी बैरंग लौटी थी।



बेटी की तड़प में रो रहे बेबस परिजन
तथाकथित लव जिहाद मामला आम लोगो की नजरो से भले ही ओझल हो गया लेकिन बेटी की तड़प में बेबस परिजन करीबन एक महीने से फूट-फूटकर रो रहे है। इस दौरान युवती की माँ की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद परिवारजन आनन -फानन में राजकीय चिकत्सालय ले गए। जहा उनका उपचार करवाया गया।


युवती के परिजनों ने ली हाईकोर्ट की शरण
पुलिस, प्रशासन सहित सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के मध्यनजर युवती के परिजनों ने जोधपुर हाईकोर्ट से गुहार लगाई है और अपनी बेटी को सही सलामत वापस लौटने की मांग की है। तथाकथित लवजिहाद प्रकरण को लेकर करीबन एक माह होने को है लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली है। गौरतलब है की युवती की तलाश में कश्मीर गयी बाड़मेर पुलिस की दुसरी टीम भी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके से युवती को ढूंढ लाने में नाकाम रही तथा बुधवार को खाली हाथ वापस बाड़मेर लौट आई । पुलिस, प्रशासन से उम्मीद खत्म होते देख परिजनों ने जोधपुर हाईकोर्ट से गुहार लगाई।जोधपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सज्ञान ले पुलिस को तलब करते हुए 
20 अप्रेल तक इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। 

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बाड़मेर । वर्षीतप के आराधकों के जयकारों से गूंजा शहर, निकला भव्य व विशाल वरघोड़ा




बाड़मेर । वर्षीतप के आराधकों के जयकारों से गूंजा शहर, निकला भव्य व विशाल वरघोड़ा




बाड़मेर । श्री जैन साधर्मिक वर्षीतप समिति, बाड़मेर की ओर से गुरूवार को 108 वर्षीतप के आराधकों की तप अनुमोदना को लेकर जैन ढाणी धर्मशाला से भव्य एवं विशाल वरघोड़ा आयोजित हुआ । समिति के कैलाश धारीवाल ने बताया कि गुरूवार को वर्षीतप के आराधकों की तप अनुमोदना के क्रम में विशाल एवं भव्य वरघोड़ा प.पू. साध्वी श्री विनीतयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा तथा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नाकोड़ा जैन तीर्थ के चेयरमेन अमृतलाल जैन एवं लाभार्थी परिवार के भामाशाह मांगीलाल मालू के आतिथ्य में आयोजित हुआ। जहां साध्वीश्री के मंगलाचरण एवं अतिथियों द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर वरघोड़े को रवाना किया । तप अनुमोदना वरघोड़े में बाड़मेर शहर के अलावा चैहटन, धोरीमन्ना सहित विभिन्न स्थानों से श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया ।




इन मार्गाें से गुजरा वरघोड़ा, शहरवासियों ने पुष्पवर्षा एवं अक्षत से बधा किया भव्य स्वागत
समिति के तत्वावधान में निकला विशाल एवं भव्य वरघोड़ा प्रातः 8.30 बजे ढ़ाणी जैन मन्दिर के पास स्थित ढ़ाणी जैन धर्मशाला से प्रारम्भ हुआ । जो शहर के ढ़ाणी बाजार, पीपली चैक, जैन न्याति नोहरा, नोहरे की गली, चैहटन रोड़ रेल्वे फाटक, महाबार मार्ग, करमूजी की गली, दरियागंज, प्रतापजी की प्रोल, छोटी ढ़ाणी, तेरापंथ भवन से श्री जिनकान्तिसागर सूरि आराधना भवन से चैबीस गांव भवन पहुंचा जहां साध्वीश्री विनीतयशाश्री म.सा. के मंगलकारी प्रवचन व मांगलिक से वरघोड़े की पूर्णाहूति हुई । जहां साध्वीश्री ने कहा कि वर्षीतप के आराधक तप की पूर्णाहूति के बाद भी अपने दैनिक जीवन में जैन व्यवहार की पालना पर पूरा ध्यान दें । साथ ही कहा कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान तप के महान प्रतीक है । जो हमें नित-प्रति भोग से दूर रहकर तप की प्रेरणा देते है । वहीं इस दौरान वर्षीतप आराधकों के तप अनुमोदना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मण्ड़लों, संस्थाओं एवुं कार्यकर्ताओं का समिति की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया । शहर भर में वरघोड़े एवं वर्षीतप के आराधकों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । और वरघोड़े के दौरान वरघोड़े में शामिल महिला-पुरूषों ने तपस्वी अमर रहे , तपक रने वालों की जय-जयकार के नारे लगाए ।




ये रहे वरघोड़े के आकर्षण के मुख्य केन्द्र-
वर्षीतप के आराधकों की अनुमोदना वरघोड़े में वरघोड़े का पर्दा, मोटर साईकिल सवार, हाथ में ध्वज लहराते हुए नृत्य करते युवक-युवतियां, ढोल पार्टी, घोड़े, ऊॅट, भगवान आदिनाथ की इक्षुरस के पारणे की झांकी, मंगल कलशधारी महिलाएं एवं बालिकाएं, भगवान आदिनाथ की प्रतिमा वाला रथ, लाभार्थी परिवार का रथ, बैण्ड, श्रावकगण, साध्वी भगवन्त, बालिका मण्डल, महिला मण्डल, महिलाएं श्राविकांए, वर्षीतप आराधकों की झांकियां वरघोड़े के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही ।

लाभार्थी के घर तप आराधकों का हुआ भव्य स्वागत-अभिनन्दन
वरघोड़े की चैबीस गांव भवन में पूर्णाहूति के बाद वरघोड़े के लाभार्थी भामाशाह श्री मांगीलाल आसुलाल गोपचन्द मालू परिवार की ओर से वर्षीतप के आराधकों का उनके घर पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया । जहां मालू परिवार ने वर्षीतप आराधकों के पांव दूध से धोते हुए उनकी सुखसाता ली और उन्हें अपने नव गृह में मंगल पगल्ले करवाये । इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, महिला-पुरूष उपस्थित रहे ।

बाड़मेर। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं अंबेडकर जयंती - नकाते

बाड़मेर। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं अंबेडकर जयंती - नकाते


अंबेडकर जयंती का बेहतरीन आयोजन करते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम करें - सिंगला 



बाड़मेर। जिले में 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाए जाने के संबंध में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियो , जन प्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिको  की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से अंबेडकर जयंती मनाएं। 
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण इलाको में भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने डा.भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय कार्याें की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आहवान किया। जिला कलक्टर नकाते ने 10 अप्रैल के अघोषित बंद के साथ सहयोग करने के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने अंबेडकर जयंती के दौरान सरकारी भवनो पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिन जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि सब मिलकर अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में अंबेडकर जयंती का बेहतरीन आयोजन करते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम करें। उन्होंने पुलिस की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन से नियमानुसार अनुमति भी ली जाए। ताकि पुलिस की ओर से समुचित इंतजाम किए जा सके। 

इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा,एडवोकेट धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, पुरूषोतम खत्री, छगनलाल जाटोल, ओमप्रकाश गर्ग मधूप, आदूराम मेघवाल, डा.जी.सी. लखारा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिको ने अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित करने के संबंध में अपने सुझाव रखे।



उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया , योगी ने जांच सीबीआई से कराने का लिया फैसला

उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया , योगी ने जांच सीबीआई से कराने का लिया फैसला


योगी आदित्यनाथ ने जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया।


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने गुरुवार दोपहर सरकारी वकील से पूछा- इस मामले में अब तक विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? न्यूज एजेंसी के मुताबिक- इलाहबाद हाईकोर्ट कल दोपहर इस मामले में आदेश दे सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी योगी सरकार की आलोचना कर रही हैं।
LIVE उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया; बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर है रेप का आरोप, national news in hindi, national news


मामला एक नजर में
- मामला पिछले साल 4 जून का है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने विक्टिम पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। 8 अप्रैल को पीड़िता के परिवार ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने बचाया। 9 अप्रैल को विक्टिम के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के शरीर पर चोट के 14 निशान थे। माखी थाने के एसओ समेत 6 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया। आरोपी विधायक के भाई अतुल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
- बवाल बढ़ा तो जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इसके पहले आरोपी विधायक ने पुलिस के सामने सरेंडर करने की कोशिश की। यूपी के डीजीपी का कहना है कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए गिरफ्तारी का फैसला भी वो ही करेगी। दूसरी तरफ, आरोपी विधायक योगी से मिलकर सफाई पेश कर चुके हैं।


राहुल गांधी का ट्वीट
- राहुल ने बुधवार को ट्वीट किया, "यूपी में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।"

कठुआ गैंगरेप: वकीलों का दावा- जांच अधिकारी के खिलाफ रेप के आरोप; कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल


कठुआ गैंगरेप: वकीलों का दावा- जांच अधिकारी के खिलाफ रेप के आरोप; कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल



जम्मू.कठुआ में 8 साल की बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी किए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि मोदीजी रेप की घटनाओं के विरोध में उपवास क्यों नही रखते? फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा- अगर आप उस 8 साल की बच्ची के भय को महसूस नहीं कर सकते हैं तो आप इंसान नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कानून तोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस सलाथिया ने कहा- एक जांच के अधिकारी पर पहले रेप और मर्डर के आरोप लगे हैं। ऐसे अधिकारी के जांच से जुड़ने पर जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लग जाएगा।




वकील बोले- हमें बदनाम किया जा रहा है


- सलाथिया ने कहा, "वकीलों को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा राज्य में सांप्रदायिकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। हम केवल इतना कह रहे हैं कि केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए। क्या कोई ये कहता है कि सीबीआई सांप्रदायिक है। क्राइम ब्रांच कश्मीर घाटी से एक अफसर को लाई है, जबकि महकमे के पास पर्याप्त अधिकारी हैं। इस अफसर पर पहले ही रेप और मर्डर के आरोप लग चुके हैं। ऐसा अफसर अगर जांच में शामिल रहेगा तो जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लग जाएगा। इस केस में ना केवल न्याय होना चाहिए, बल्कि वास्तव में ऐसा लगना चाहिए कि न्याय हुआ। "




कांग्रेस का सवाल- बेटी छिपाओ का संदेश देना चहती है सरकार?




- कपिल सिब्बल ने कहा, "प्रधानमंत्री जी आप क्या संदेश देना चाहते हैं, बेटी बचाओ का या फिर बेटी छिपाओ का? प्रधानमंत्री उन्नाव और कठुआ में बलात्कार के मामलों पर चुप हैं। वे रेप की घटनाओं के खिलाफ उपवास क्यों नहीं रखते हैं? वे ये लोगों को क्यों नहीं बताते कि इन घटनाओं से उन्हें बुरा महसूस हो रहा है और इसलिए वे उपवास रख रहे हैं।"




महबूबा मुफ्ती ने कहा- इंसाफ होगा




- महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ रेप केस की जांच तेजी से हो रही है। गैरजिम्मेदाराना हरकतों के चलते कानून को टूटने नहीं देंगे। इस मामले में इंसाफ जरूर होगा।




पुलिस ने चार्जशीट में क्या कहा?

समुदाय विशेष को हटाने की साजिश:कठुआ में जनवरी में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की वारदात बकरवाल समुदाय को इलाके से हटाने की साजिश थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष आठ आरोपियों के खिलाफ दायर दो चार्जशीट में यह दावा किया।

मंदिर का सेवादार मुख्य साजिशकर्ता:फॉरेंसिक जांच में साबित हो चुका है कि हत्या से पहले बच्ची को एक हफ्ते तक देवीस्थान में प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने कठुआ स्थित रासना गांव में देवीस्थान के सेवादार सांझी राम को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। उसके साथ कुल आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से कुछ हिंदू एकता मंच से भी जुड़े हैं।

नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म:जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीजेएम कोर्ट में आठ आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दायर की हैं। इसमें कहा गया कि बच्ची को मंदिर में भूखा-प्यासा रखा गया। मंदिर का संचालन सेवादार साझीराम करता है। बच्ची को खाली पेट नशीली दवाएं दी गईं और यहीं पर उसके साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

जांच अधिकारी ने सबूत मिटाए:चार्जशीट में हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और एसआई आनंद दत्त भी नामजद हैं। इन पर सांझीराम से 4 लाख रुपए लेकर सबूत मिटाने का आरोप है। किशोर की भूमिका को लेकर अलग चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें कहा गया है कि बच्ची का शव मिलने से पहले 11 जनवरी को किशोर ने अपने चचेरे भाई जंगोत्रा को मेरठ से लौटने को कहा था।

घोड़ा चराने जंगल गई थी बच्ची: बच्ची घोड़े चराने के लिए जंगल गई थी। आरोपियों ने घोड़े ढूंढने में मदद के बहाने उसे अगवा कर लिया। अगले दिन माता-पिता सांझीराम से पूछताछ करने मंदिर भी गए। उसने कहा कि बच्ची किसी रिश्तेदार के घर गई होगी।


हत्या से पहले पुलिसकर्मी ने किया रेप: एक पुलिसकर्मी खजूरिया ने किशोर को बच्ची के अपहरण के लिए लालच दिया था। उसे बोर्ड परीक्षा में नकल में मदद का भरोसा भी दिलाया था। किशोर ने परवेश से इस योजना में मदद मांगी। सांझीराम के निर्देश पर बच्ची को मंदिर से हटाया गया। मन्नू, जंगोत्रा और किशोर बच्ची को जंगल ले गए। हत्या से पहले पुलिसकर्मी खजूरिया ने बच्ची से रेप किया और फिर इसके बाद किशोर ने बच्ची की हत्या कर दी।