शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बेहद दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे ने जब काम करने से मना किया तो उसके चचेरे भाई ने उसे जोरदार धक्का दिया। बच्चा सीधा इंजन पर जा गिरा। जिसके चलते उसका पैर कट गया।

child wages forbidden by brother pushed by engine cut off from engine

जानकारी के मुताबिक थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम नगला धरमाई इलाके का है। यहां के रहने वाले दयाशंकर प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र ईसू को गांव का ही रहने वाला आशीष प्रजापति अपने साथ ले गया। यहां उसने बच्चे से जबरदस्ती कोल्हू पर काम करने का दबाव बनाया। वहीं जब ईसू ने काम करने से इनकार किया तो उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश प्रजापति ने उसे चलते इंजन में धक्का दे दिया। तभी ईसू का पैर इंजन के पट्टे में फंस गया और मौके पर ही उसका एक पैर कटकर दूर जा गिरा।

दर्द से कराहता हुआ ईसू बेहोश हो गया। वहीं इस बात की जानकारी किसी ने बच्चे के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ईसू को अस्पताल लेकर गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा 

गुरूग्राम। गुरुग्राम सेक्टर 15 पार्ट वन में पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक को पेड़ से के लिए मौके पर गुरुग्राम पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे, हालांकि युवक को उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।पुलिस की तरफ से कई बार समझाने के बावजूद भी युवक पेड़ से नहीं उतरा अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से युवक ने कदम उठाया है, करीब दो घंटे से पेड़ के ऊपर चढ़े इस युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

youngman in nude situation climbed on tree created highvoltage drama

जोधपुर। सलमान के वकील को मिली केस छोड़ने की धमकी

जोधपुर। सलमान के वकील को मिली केस छोड़ने की धमकी
जोधपुर। काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर जेल में बंद अभिनेता सलमान खान के वकील ने आरोप लगाया है कि उन्हें केस छोड़ने के लिए धमकी दी जा रही है। सलमान खान के वकील महेश बोड़ा का कहना है कि गुरुवार रात से उन्हें धमकी भरे कॉल और मेसेज आ रहे हैं। बता दें कि जोधपुर सेशन्स कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन जमानत पर फैसला शनिवार को आएगा।

सलमान के वकील के लिए इमेज परिणाम

जोधपुर। सलमान की जमानत पर कल आएगा फैसला

जोधपुर। सलमान की जमानत पर कल आएगा फैसला

जोधपुर। कांकणी काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा पाए बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान को आज की रात भी जोधपुर की सेंट्रल जेल में गुजरानी होगी। तमाम तैयारियों-दलीलों के बाद भी सलमान के वकील उन्हें जोधपुर सेशन्स कोर्ट से शुक्रवार को ही जमानत दिलाने में नाकाम रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत पर फैसला शनिवार सुबह तक के लिए सुरक्षित रख लिया। अब कल साढ़े 10 बजे उनकी सजा पर सुनवाई होगी। सलमान की जमानत टलवाने में विरोधी पक्ष के वकीलों की सीजेएम कोर्ट से रिकॉर्ड मंगवाने की दलील का अहम रोल रहा। कोर्ट ने रिकॉर्ड तलब कर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

सलमान खान के लिए इमेज परिणाम

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

बाड़मेर। पुलिस छवनी में बदला शहर , इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान

बाड़मेर। पुलिस छवनी में बदला शहर , इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान



बाड़मेर। एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के विरोध में सोमवार को जिले भर में दलित संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे। देशव्यापी बंद के आह्वान को देखते हुए लगभग सभी जगह सुबह से ही बंद था। इसके बावजूद बंद के दौरान जमकर उपद्रव, हिंसा व आगजनी हुई। बंद समर्थकों ने डंडे के बल पर जबरन दुकानें, बाजार व ऑफिसों को बंद करवाया। जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते स्थिति लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गई । उपद्रव करने वाले कई लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया , इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस थाना कोतवाली पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस का उपयोग कर उन्हें खदेड़ा। बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले में मंगलवार सांय 6 बजे तक धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओ पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इसके तहत 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाटसअप, फेसबुक, टिव्टर एवं अन्य इंटरनेट से चलने वाली सोशियल मीडिया सेवाएं बाधित रहेगी। वही बाड़मेर बंद के दौरान हुए उपद्रव की घटना के दूसरे दिन पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता मौके तैनात है।

बाड़मेर पुलिस के लिए इमेज परिणाम
इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान


किसी प्रकार की अफवाहें न फैले व जिला की शांति भंग न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से एहतिआत के तौर पर बंद की गई इंटरनेट के चलते लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। वाट्सएप व फेसबुक न चलने से बेशक किसी प्रकार की अफवाहें नहीं फैल रही है। लेकिन आमजन काफी परेशान नजर आ रहा था। हर कोई इंटरनेट कब शुरू होगा इसी बात को ही पूछते फिर रहे हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान के लिए इमेज परिणाम