रविवार, 4 फ़रवरी 2018

बाड़मेर जेल में सजा काट रहे कैदी की टीबी अस्पताल में मौत

बाड़मेर जेल में सजा काट रहे कैदी की टीबी अस्पताल में मौत

Barmer Jail Prisoner dies in TB hospital Jodhpur - Jodhpur News in Hindi
बाड़मेर जेल में दो साल की सजा काट रहे एक कैदी की पाल लिंक रोड स्थित टीबी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। प्रताप नगर पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।




प्रताप नगर थाने के एएसआई सुखराम ने बताया, कि बाड़मेर के रामसर थानांतर्गत खड़ीन निवासी तुलछाराम जाट (70) पुत्र रूपाराम के खिलाफ मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाने के एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। वह बाड़मेर में दो साल की सजा काट रहा था।




गत 28 जनवरी को तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया। यहां एमडीएम अस्पताल में भर्ती करने के अगले दिन जांच के लिए तुलछाराम को पाल लिंक रोड स्थित केएन चेस्ट हॉस्पिटल भेजा गया। जांच के बाद उसे वहीं भर्ती कर लिया, शनिवार दोपहर करीब दो बजे तुलछाराम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।

बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



पर्वतेश्वर महादेव उद्यान समिति रातानाडा और साईं धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की तरफ से कार्यक्रमो की श्रंखला आगामी तीन दिन तक मरुधरा पर भक्ति और आध्यात्म की सरिता बहाती रहेगी।आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि रविवार से आगामी 7 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे इस खास आयोजन में सुबह प्राण प्रतिष्ठा यंज्ञ का आयोजन किया गया। चार दिवसीय कथा नानी बाई का मायरा के दूसरे दिन सन्त गुरु महाराज श्री राजाराम जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री बांकेबिहारी जी के श्रीमुख से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक वाचन किया गया।यजमान किशनलाल जांगिड़ परिवार ने बाल सन्त बाके बिहारी जी का मालायापन कर और समिति के सुरेन्द्रसिंह हितकारी,दिलीप बंसल ने बहुमान किया।कथा के दूसरे दिन मायरे के कार्यक्रम में श्री जगदीश जी द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य कैसे बना जाये विषय पर प्रवचन दिया गया और साथ में बालसन्त श्री घनश्याम जी के मुखारबिंद द्वारा अपनी मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया।मनुष्य जीवन इंसान को एक बार ही मिलता हे इस जीवन में सबका भला करना चाइये और प्रेम से रहना चाइये। जीवन में मनुष्य को भगवान को हमेशा याद करना चाइये और भजन सुनने चाइये जिससे उनका भला हो सके।महाराज ने कहा भगवान् के भजन में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता हे।कथा का सफल मंच सञ्चालन समिति के सह सचिव आनन्द पुरोहित ने किया।

इन्दा ने बताया कि 5 फ़रवरी सोमवार को नानी बाई मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा।तथा शाम को रात्रि 8 बजे अंतराष्टीय ख्यातिमान कलाकार श्री स्वरूप पवाँर एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जिसमे सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर धार्मिक आयोजन का लाभ उठावे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के लखसिंह भाटी,कालू जांगिड़,टीलसिंह,सम्पत व्यास, पुरूषोतम बन्सल,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव,चेलाराम सिंधी,महेश दवे,सुरेंन्द्र शर्मा,कन्हैयालाल खोसानी,अनिल दवे,सांगसिंह,कमल सिंधी,स्यामपुरी,ओमप्रकाश त्रिवेदी,घनश्याम त्रिवेदी,कालू दवे,पवन आसेरी सहित महिला मण्डल के श्यामा जी,मंजूसराफ,खम्मादेवी,मगी देवी,आसा राठी,सुनीता पुरोहित,जयश्री खत्री,अन्नू आचार्य,विमला खत्री,विजयलष्मी दवे,धनवंती देवी,चलेन्द्र जिंदल सहित कई भक्तजन सहयोग कर रहे है।






बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह



बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक

फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह


बाड़मेर

निजी विद्यालयों का संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े संचालकांे की बैठक रविवार की रोज स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, संरक्षक गंगाराम चैधरी, डंूगराराम बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि आगामी दिनों में जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं गुरूजनों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय स्तर से 7 जनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग कमेटियांे का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। महामंत्री प्रेमसिंह महेचा ने कहा कि बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक ने कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक विद्यालयों को जोड़ा जाए। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जांगिड़, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार, आसूराम कुकणा, उम्मेद सोलंकी, सद्दाम हुसैैन, भोमाराम सारण, ठाकराराम गोदारा, भूराराम चैधरी, भैराराम धतरवाल, अचलाराम चैधरी, तरूण बागरिया, कुम्भाराम आर्य, राजेश चैधरी, मनोहर आसू सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


*गुजरात चुनाव के तुरंत बाद हमने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक में राजस्थान में भाजपा के नई चौसर का लिखा था जिसमे पश्चिमि राजस्थान को राजस्थान की और केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व की बात कही थी।।जो बात उस वक़्त लिखी थी वो पार्टी की रणनीति का ही हिस्सा थी। अब चूंकि उप चुनावो में पार्टी की करारी हार के बाद चेहरे बदलने की कवायद शुरू हो गई।राजस्थान की बागडौर चुनावो को देखते मोदी टीम अपने हाथों में ले रही है।संगठन मंत्री चन्द्र शेखर इसकी अगुवाई करेंगे।पार्टी का एजेंडे में राजपूत राणा राजपूत समाज को पार्टी लाइन में लाना प्राथमिकता रखी है।।पार्टी हाई कमान तक यह बात पहुंचाई जा चुकी है कि राजपूत समाज के साथ साथ आमजन ,कर्मचारी, और पार्टी नेता वसुंधरा राजे से नाराज है।वसुंधरा राजे इन्हें स्वीकार्य नही है।उप चुनावो की हार से यह साबित हो गया।।मंथन शुरू हो गया।।जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखवत जो मोदी और संघ के नजदीक है।।उनकी पब्लिक डीलिंग को पार्टी ने बेहतर मॉनय है।।पार्टी की प्राथमिकता शेखवत को अगले चुनावो के लिए प्रमुख चेहरे के रूप में उतारना है ।उनके लिए जैसलमेर जिले की पोकरण सीट को चिन्हित किया गया है।।राज्य में शेखवत तो केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व के लिए सर्वाधिक जनाधार वाले चेहरे के रूप में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद और विधायक मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान की सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाने की रणनीति पे विचार हुआ।।पार्टी जसवंत सिंह परिवार के साथ राजपूतो की वापसी के साथ पुराने कार्यकर्ताओ की वापसी चाहती है।।इसीलिए मानवेन्द्र सिंह को खास तवज्जो दी जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह की हाल की बाड़मेर दौरे की मीटिंगों की रिपोर्ट ऊपर तक पहुंची है।।परटी का मैंणा है मानवेन्द्र सिंह की लोकप्रियता आम मतदाताओं में कायम है।उनकी अनुशासन्ता ,ईमानदारी और सादगी मतदाताओं को प्रभावित करती है।।बाड़मेर जैसलमेर में पार्टी नये चेहरों पे मंथन करेगी।।वर्तमान विधायको पे भाजपा भरोसा नही कर रही।।इसके लिए पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला स्तर पर आमूल चूल परिवर्तन ह्योग।।मुख्यमंत्री चुनावो तक वसुंधरा राजे को ही रखा जाएगा।मगर संगठन में पूर्ण बदलाव ह्योग।।अर्जुन मेघवाल,सतीश पुनिया,राजेन्द्र राठौड़,के साथ साथ भाजपा के दमदार जाट नेताओं को भी संगठन में प्रमुखता दी जाएगी। घनश्याम तिवाड़ी,किरोड़ीलाल मीना,ओम् बिड़ला,प्रतापमल सिंघवी ,सहित पुराने दमदार चेहरों की वापसी के प्रयास भी होंगे।।बहरहाल भाजपा को बूथ स्तर पर बदलाव के दौर से गुजरेंगे।नकारा नेताओ पे गाज गिरनी तय है।।*

बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

 बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

*बाड़मेर शहर के चारो और स्थित पारंपरिक पेयजल स्रोतों के उद्धार के लिए दबंग आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कमर कस ली है।कारेली नाड़ी का उद्धार करने के बाद आज ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा उन्हें एक और आस्था का केंद्र किंतु वर्तमान में खुले शौच की जगह में तब्दील हुई वेणासर नाड़ी की जानकारी दी।नाड़ी की वर्तमान स्थति से अवगत करवाया।।जिस पर आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसका निरीक्षण कर इसे मूरत रूप देने की हामी भरी।आयुक्त ने कहा कि जनता के हितार्थ इस वेणासर नाड़ी को भी कार्य योजना में शामिल कर इसका पुराण स्वरूप लौटाया जाएगा।।वेनासर तालाब कभी आधे बाड़मेर की प्यास बुझाते था।मगर वक़्त के थपेड़ों ने इसे भी कचरा पात्र में बदल लिया।।पारंपरिक पेयजल स्रोतों के प्रति बेरुखी और लापरवाही के साथ साथ आमजन की गैर जिम्मीदरी के चलते यह ऐतिहासिक तालाब भी खुले शौच के केंद्र बन गया।।आज इस तालाब को लेकर आयुक्त डॉ सोनी से व्यापक चर्चा हुई।एक उम्मीद की किरण जगी।आयुक्त अगर इस तालाब का भी पुराण वैभव लोटा दे तो बाड़मेर ही नही राजस्थान भर का यह अनूठा रचनात्मक कार्य ह्योग ही साथ ही उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नो पे दर्ज ह्योग।।*