गुरुवार, 27 जुलाई 2017

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई


बिहार। महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने राज्य में छठी बार बतौर सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने। बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने दोनों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत प्राप्त करेंगे। नई राज्य कैबिनेट ने विशेष सत्र की स्वीकृति दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है, समय आने पर सबको जवाब दूंगा। वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले कि विकास हमारी प्राथमिकता है, बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

पाली: जवाई बाँध का चार नम्बर गेट तीन इंच खोला, प्रशासन अलर्ट

पाली: जवाई बाँध का चार नम्बर गेट तीन इंच खोला, प्रशासन अलर्ट
पाली: जवाई बांध में पानी की जबरदस्त आवक को देखते हुए जवाई बाँध का 4 नम्बर गेट को खोला गया है. बांध के गेट नम्बर चार को 3 इंच तक खोला गया है. पाली जिला प्रशासन ने जवाई बाँध के नजदीक वाले इलाको में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

चार नम्बर गेट पर जिला प्रशासन और NDRF की टीमें नजर बनाए हुए है. और आस पास के गाँवो को अलर्ट किया गया है. गौरतलब रहे कि जिले में लगातार हो रही बारिश से बाँध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन और NDRF की टीमो की मौजूदगी में अब चार नम्बर गेट को खोलने से चारो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ गया.

जवाई बांध गुरूवार को करीब सवा 2 बजे पूरा भर गया. बांध की कुल क्षमता 61.25 फीट होने के कारण 60 फीट पानी आते ही जवाईं बाँध का चार नंबर गेट तीन इंच खोल कर पानी की निकासी प्रारम्भ कर ली है. इधर प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है.

बाड़मेर। क्रूड ऑयल मामले। बायतु विधायक जिस गाड़ी में घूमते है वो तेल चोरी का बड़ा आरोपी - मेवाराम जैन, जैन ने कहा पुरे मामले की CBI जाँच मांग हो

बाड़मेर। क्रूड ऑयल मामले। बायतु विधायक जिस गाड़ी में घूमते है वो तेल चोरी का बड़ा आरोपी - मेवाराम जैन, जैन ने कहा पुरे मामले की CBI जाँच मांग हो 

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित देश के सबसे बड़े इस तेल भंडार मंगला में प्रतिदिन लाखों बैरल लीटर कच्चे तेल का उत्पादन होता है, लेकिन यहां पर कार्यरत कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से हजारों लीटर क्रूड ऑयल टेंकरों के जरिए चोरी हो रहा था. लम्बे समय से चल रहे इस गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया.

MEWARAM JAIN. के लिए चित्र परिणाम

मामला सामने आने के बाद नेताओ के बयान बाजियों शुरू हो गई 

चोरी हुए करोड़ो रुपए के क्रूड ऑयल मामले में बाड़मेर पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा करने के बाद बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने पुरे मामले की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग करने के बाद गुरुवार को बाड़मेर कांग्रेसी विधायक मेवाराम जैन ने प्रेस वार्ता कर पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की.

इस दौरान काग्रेस विधायक जैन ने बायतु के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की कहा जिस गाडी में बायतु विधायक कैलाश चौधरी घूम रहे है वो गाड़ी क्रूड ऑयल मामले के मुख्य सूत्रधार की है. इसलिए इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच करती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है. बाड़मेर विधायक के इस बयान के बाद नेताओ में खलबली मच गई है.

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी विधानसभा में क्रूड चोरी का मामला उठाया था, तभी सतर्क होते तो अरबो का राजस्व नुकसान नही होता. उन्होंने कहा कि एसपी इमानदार हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव हैं, अगर सही जांच हुई तो इस मामले में कई नाम सामने आएँगे.

गौरतलब रहे कि बायतू विधायक कैलाश चौधरी क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की हैं. वहीं इस प्रकरण में बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी गम्भीरता से इस प्रकरण की जांच की बात कह चुके हैं.

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की 




अधिकारियो की बैठक दिए आवश्यवक दिशा निर्देश
जालोर सिरोही पट्रेल ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचोर स्थित डाक बंगले में विभिन्न विभागीय अधिकरियो की आपात बैठक ली जिसमे अतिवृष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित लोगो की सहायता करने भोजन वितरण एवं बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं सार्वजनिक विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो ढाणियों एवं उपखण्ड मुख्यालयों से कटे मुख्य मार्गो को जोड़कर आवागमन सुचारु करने के लिए तथा विधुत विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एवं बाधित हुए विधुत लाइनों को तुंरत व्यवस्थित कर विधुत आपूर्ति करने तथा जलदाय विभाग के अधिकारियो को सुचारु पेयजल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया

Image may contain: 6 people, people standing, wedding, tree, sky and outdoor

आपदा की इस संकट घडी में जनता का साथ दे - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने बाढ़ और आपदा की दुखद घड़ी में राहत और बचाव कार्यो में भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ से भरपूर मदद करने का आह्वान करते हुए कहा की बाढ़ एवं अतिवृष्टि पीड़ित लोगो के लिए भोजन, पानी, कपड़ो सहित आवश्यक सामग्री वितरित करवाई जाए तथा पटेल ने इस पुनीत कार्य मे हाथ बंटाने के लिये सेना के जवान, जिला प्रशासन पुलिस एन.डी.आर.एफ. और भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ सहित उन सभी का आभार व्यक्त किया जो दिन रात इस कार्य में लगे है ।

Image may contain: 10 people, people standing, wedding and outdoor

सांसद पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा

जालोर सिरोही सांसद पटेल लगातार चार दिनों से अतिव्रष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर है। सांसद पटेल ने विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा में पहुँच कर बाढ़ प्रभावित गौशाला का जायजा लिया एवं पीड़ित गौवंश को अतिशीघ्र राहत पहुंचाने बचाने हेतु दूरभाष वार्ता कर सरकार से अतिशीघ्र घास, चारा, पशुआहार एवं दवाइयों सहित डॉक्टर की टीमें भेज कर पशु राहत शिविर लगाने की मांग की। तथा क्षेत्र के रानीवाड़ा, सांचोर, भीनमाल,चितलवाना सहित नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर अतिव्रष्टि एवं बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के हाल जाने तथा नदी, तालाबों, एवं बहाव क्षेत्र से बाल बच्चो को दूर रखने तथा बहाव क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की


Image may contain: 7 people, people sitting

सांसद पटेल पहुंचे रोहुआ बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल

सांसद देवजी पटेल सिरोही जिले के रोहुआ, सोरडा, सहित आसपास के गाँवो में पहुँच कर भारी बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ से प्रभावित लोगो से रूबरू हुए एवं प्रभावितो को हर संभव राज्य एवं केंद्र सरकार से सहायता दिलवाने हेतु आश्वस्त किया! इस अवसर पर संसद पटेल के साथ जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, कालूराम चौधरी सोरडा, सहित ग्रामीण मौजूद थे!


Image may contain: 5 people, people standing, beard and outdoor

मुख्यमंन्त्री राजे ने सांसद पटेल से कि दूरभाष पर वार्ता कर जाने बाढ़ के हालात

मुख्यमंन्त्री राजे ने सांसद पटेल से कि दूरभाष पर वार्ता कर जाने बाढ़ के हालात


मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल से दूरभाष वार्ता कर संसदीय क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ के हालातों कि जानकारी ली जिस पर सांसद पटेल ने क्षेत्र के ताजा हालातो से अवगत करवाया एवं क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अतिशीघ्र उचित मुआवजा दिलवाने तथा राहत कार्य की मांग जिस पर मुख्यमंन्त्री ने आवश्यक फण्ड उपलब्ध करवाने को आश्वस्त किया तथा सेना एवं एनडीआरएफ द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू के अतिरिक्त सेना , एनडीआरफ की जरूरत को तय समय पर उलपब्ध करवाई जायगी।
Devji Patel's profile photo