सोमवार, 10 जुलाई 2017

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में वन महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखविन्द्रंिसंह अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग बायतु व गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाडू, व कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि बालमाराम क्षैत्रीय वन अधिकारी बायतु, लालाराम सारण उप सरपंच बाटाडू, ओमी चौधरी पंचायत समिति सदस्य सिंगोडि़या, चम्पा चौधरी पंचायत समिति सदस्य बाटाडू, गोमाराम बेनिवाल समाजसेवी सिंगोडि़या, टिकूराम सियाग, मगाराम जाणी के आतिथ्य में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग सुखविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि हमें वर्ष मंे कम से कम पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा उसका बड़ा होने तक देखभाल करनी चाहिए।
गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाड़ू ने कहा कि प्रत्येक पौधे की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। सरपंच हनुमान बेनिवाल ने वन महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

जैसलमेर भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले निवासियों की सुविधा के लिए रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने जिले में पेयजल एवं
विद्युत व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से नियमित और सुचारु बनाए रखने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 10 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिले के नगरीय एवं ग्रामीणॉंचलों में हुई प्रभावित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को बेहतर ढंग से नियमित और सुव्यवस्थित सुचारु बनाए रखने के लिए जलप्रदाय व वि़द्युत विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं भी जी.एल.आर तथा हैण्डपंप खराब होने की स्थिति में वहां पर उसे तत्काल ठीक करवाने के साथ ही जलापूर्ति की सुचारु व्यवस्था करना सुनिष्चित करावें। उन्होनंे बिजली विभाग के अधिकारी को बरसात के मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नियमित रुप से करवाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बैठक में फरियादी की मंागनुरुप जेठवाई में गुल्लू खां की ढांणी में अतिषीघ्र विद्युत कनेक्षन करवाने बाबत विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए। इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र में बाईपास स्थित सांवल कॉलौनी वांषिदों की ओर प्रस्तुत किए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर उन्होंने विद्युत विभाग /नगरपरिषद को शीघ्र ट्रांसफोर्मर स्थापित करवाए जाकर लोगों को विद्युत कनेक्षन दिलाने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेयजल,विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.आर.नायक के साथ ही जलप्रदाय , विद्युत विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी/ बिजली चिकित्सा सुविधा को प्रदान करवाने के प्रति संबंधित अधिकारीगण द्वारा बरती गई कोताही और षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने जिले में राजश्री योजना और भामाषाह स्वास्थ बीमा योजना और रोगियों को वितरित की जा रही विविध प्रकार की दवाईयो की उपलब्धतां के साथ ही वाटर सैम्पलिंग तथा टांकों में टेमो बारे में बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बकाया डिलीवरी कैसेज के भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयपूर्वक करने के निर्देष दिए। उन्होंने वर्तमान में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल खुहड़ी में एक भी डॉक्टर नहीं है इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वहां पर तत्काल चिकित्सक लगाने क सीएमएचओ को सख्त निर्देष दिए। इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी को औषधालयों में पर्याप्त मात्रा में आयुर्वेदिक दवाईयॉं रखने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दांतल में आर.ओ. प्लान्ट स्थापित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होनंे जलप्रदाय विभाग को संपूर्ण जिले में औसतन कुल कितने गैलन पेयजल की जलापूर्ति नियमित रुप से हो रही है इस संबंध में एक रजिस्टर संधारण किए जाने की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होने बैठक में विद्युत विभाग के अभियंता को भिखेरी और अन्यंत्र गांवों तथा अन्य क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफोर्मर को तत्काल बदल कर उसके स्थान पर नए उच्च क्षमता के नए ट्रांसफोर्मर लगाने के निर्देष प्रदान किए ताकि बाधित विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकें।
उन्होंने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर जिला पषु बाहुल्य है इसलिए पषुपालन की दृष्टि से पषुपालन विभाग की जिम्मेदारी ओर बढ जाती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने पषुपालन विभाग के अधिकारी को वर्तमान में गांव-गांव तथा ढांणी-ढांणी जाकर पषुओं में फैली बीमारी/टीकाकरण इत्यादि की सघन भ्रमण कर जांच कार्य करें तथा उनका आवष्यक उपचार कर ग्रामीणजनों को राहत पहुंचाए।
बैठक के दौरान श्री स्वामी ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता से गौरवपथ निर्माण के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्हें बड़ाबाग, अमरसागर और पोकरण इत्यादि यह कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लेने के साथ ही उसकी समुचित साफ-सफाई एवं सीमेंटेड कार्य पर बेहतरीन ढंग से पानी से तराई कार्य कराने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को न्याय आपके द्वार राजस्व अभियान के तहत हुए कार्यो को अत्यंत गंभीरता से लिया एवं कार्यो की प्रगति केे संबंध में तत्काल ऑनलाईन फीडिग कार्य को सरकार की मंषा के अनुरुप करवाने पर विषेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिन्होंने अभी तक सहायता विभाग को चाही गई आर.आई रिपोर्ट तैयार कर नहीं भिजवाई वे तुरंत वांछित सूचना निर्धारित फोरमेट में तैयार कर शीघ्र भिजवाना सुनिष्चित करावें। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा चाही सूचनाएॅं समयपूर्वक जिला कार्यालय में प्रेषित नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठौर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

-----000-----
आदर्ष पीएसी फतेहगढ व चांधन का शुभारम्भ समारोह मंगलवार को जैसलमेर, 10 जुलाई। आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ का शुभारम्भ समारोह 11 जुलाई मंगलवार को दोपहर 1 बजे तथा आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांधन का विविवत शुभारम्भ समारोह सांय 4 बजे किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र डॉ. एन.आर.नायक ने दी।
-----000----
भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले
निवासियों की सुविधा के लिए
रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध
जैसलमेर, 10 जुलाई। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट कैलाष चन्द मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 07 जुलाई 2017 से आगामी 06 सितम्बर, 2017 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मीना द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 07 जुलाई 2017 से आगामी 06 सितम्बर, 2017 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चौकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।
-----00000-----

बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह



बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह
बाड़मेर। भारत विकास परिषद बाड़मेर के तत्वावधान में सोमवार को स्थापना दिवस पर सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में एनसीसी, एनएसएस व शहर के युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, संरक्षक पीडब्ल्युडी के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, प्रो. आदर्श किशोर जाणी, ओमप्रकाश गुप्ता, सम्पराज लूणिया, जसवंत गौड़, बाबूलाल शर्मा, सुमेर सोलंकी सहित कई प्रबुद्धजनों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

भारत विकास परिषद के सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि शिविर में करीबन डेढ सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। इसमें से 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, वहीं 87 युवाओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे। इसमें अरविन्द तापड़िया व इनकी धर्मपत्नी वंदना तापड़िया, ममता मंगल, जसवंत गौड़, सुरेश सोलंकी सहित एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान लेने में बाड़मेर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसुरिया की ओर से भिजवाई गई मेडीकल टीम का विशेष योगदान रहा।

बाड़मेर तो इस वन महोत्सव का क्या औचित्य।।पहले पेड़ो पे चलाई कुल्हाड़ी फिर पौधे रोपे।।*

बाड़मेर तो इस वन महोत्सव का क्या औचित्य।।पहले पेड़ो पे चलाई कुल्हाड़ी फिर पौधे रोपे।।*

*बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को गेंहू रोड पर वन मंडल बाड़मेर ने जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कर 501 पौधे प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल,जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते सहित कई मेहमानों के हाथों से रोप।*

*जाने अनजाने वन मंडल ने इस मेहमानों के हाथों से पाप कर दिया।।जिस स्थान पर आज पौधरोपण हुआ उस स्थान पर वन मंडल का एरिया है जंहा कुछ वर्ष पूर्व साइट प्लान के तहत टोटलेंस के पौधे लगाए थे जो इस वक़्त हरे भरे पेड़ो में तब्दील थे।वन मंडल को वन महोत्सव करना था खाली जगह पौधरोपण लायक कोई दिखी नही ।पिछले तीन दिनों में इस स्थान पर लगे सेकड़ो हरे भरे पेड़ो पर वन मंडल ने कुल्हाड़ी चला काट डाले।।आज के वन महोत्सव के लिए मैदान तैयार किया ।मगर कटे पेड़ो को पास की पहाड़ी के पीछे डाल जलाने का प्रयास कित।मगर हरे भरे पेड़ ऐसे कैसे जल जाते।।अधजले कटे पेड़ वन बिभाग की सारी कारस्तानी कह रहे हैं वह विभाग को वन महोत्सव ही करना था तो जल स्वावलंबन की किसी भी साइट पर करा सकता था ।हरे भरे पेड़ो पर निर्ममता से कुल्हाड़ी चलाने की जरूरत कहां थी।क्या एक पौधा लगाने के लिए दस् पेड़ काटना उचित हैं।।इस तरह पेड़ो पे कुल्हाड़ियां चला वन महोत्सव करने का क्या औचित्य।वन विभाग की यह कारस्तानी माफ करने योग्य नही हैं।जिला कलेक्टर इस कि जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये।।करोड़ो रूपये लगा कर विभाग द्वारा ही प्लान के तहत लगाए पेड़ो को काटने का मामला हमारी नजर में तो गम्भीर हैं।।विद्वान साथी इसका बेहतर जवाब दे सकते हैं।।*

*एक एक पौधे की कीमत और महता को समझने का दावा करने वाले वन  विभाग के कार्मिको के हाथ इन हरे भरे पेड़ो को काटते वक़्क़त जरा भी नही कंपे।।पेड़ो की हत्या का अपनी तरह का पहला मामला हैं*

*स्वयं विभाग द्वारा पेड़ो को जे सी बी से जड़ से उखाड़ पौधे लगाने के लिए समतल मैदान तैयार करने के इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।।,*

सिवाना। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में भारी आक्रोश -हुकम सिंह

सिवाना। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में भारी आक्रोश -हुकम सिंह



रिपोर्ट :- सुनिल दवे / सिवाणा 
सिवाना। स्थानीय डाक बंगले में सेवादल जिला प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री कांतिलाल सोनी के मुख्य आतिथ्य, जिला मुख्य संगठक नरसिंगा राम मेघवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान के लिए चर्चा की गई जिसके तहत संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को भागीदारी प्रदान करने तथा ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार कर ग्राम इकाई तक वर्धिधारी कार्यकर्ता तैयार करने की रूपरेखा बनाई गई।


जिला प्रभारी कांति लाल सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेवादल को ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर संगठन को मजबूती प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में आक्रोश व्याप्त है, हमें एकजुट होकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ कमर कसकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा। नई युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी की नीति रीति और सिद्धांतों को अंगीकार कर देश में आपसी भाईचारा और सद्भावना को बिगाड़ने वाली साम्प्रदायिक ताकतों से लड़कर सत्ता में वापसी तय करनी है अतः सेवादल को कांग्रेस पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुँचाने की आवश्यकता है।


जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अग्रिम संगठन सेवादल अनुशासन और समर्पण के लिए जाना जाता है। हमे स्वंय को गौरवान्वित होना चाहिए कि हम सेवादल के सच्चे सिपाही है। वर्तमान परिदृश्य में संगठन की मजबूती के कार्यकर्ताओं को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। अतः ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सेवादल से जोड़कर मजबुती प्रदान करे ।


सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत,पादरू ब्लॉक अध्यक्ष तवन देवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता पूनम चंद रामदेव, ब्लॉक महामंत्री जाकिर हुसैन बेलिम, युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव घेवरचंद प्रजापत ने भी संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए सुझाव दिए।




युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मांगीलाल पटेल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाघ सिंह राजपुरोहित, पारस मेघवाल रमणीया, भरत सुखाड़िया, वली मोहम्मद, फिरोज खान, ओमप्रकाश नामा, अनवर खान, आबाराम खाखरलाई, बाबूलाल, धूड़ाराम मेघवाल, जसु खा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांवराद (नागौर)। आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी

सांवराद (नागौर)। आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी


सांवराद (नागौर)। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव के अंतिम संस्कार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। सरकार और समाज के लोगों के बीच वार्ता के बाद भी अंतिम संस्कार पर सहमति नहीं बन पाई है। अानंदपाल का शव नागौर जिले में उसके पैतृक गांव सांवराद स्थित घर में डीप-फ्रिज में रखा हुआ है। परिजन घर में शोकसभा में बैठे हैं वहीं, रावणा राजपूत और राजपूत समाज के लोग घर के पास खेत में टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। आनंदपाल के परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। इसके अलावा छह और मांगे हैं, लेकिन सरकार मांगों पर गौर नहीं कर रही है। राजपूत और रावणा राजपूत समाज के लोग भी परिजनों के साथ हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए करणी सेना ने प्रदेशभर से समाज के लोगों से 12 जुलाई को सांवराद पहुंचने का आह्वान किया है। - करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने हाल ही डीडवाना में कहा था कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए समाज एकजुट होगा।

आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी

पुलिस चौकस- मेगा हाइवे से सांवराद जाने वाले रास्ते पर अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। गांव जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के स्तर पर कई बार बातचीत के बावजूद इस मामले में कोई हल नहीं निकला है।

जोधपुर शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला

जोधपुर शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला


जोधपुर. डिफेंस लैब में कार्यरत लेडी साइंटिस्ट पर उनके ही पति, सास और ससुरालवालों ने जानलेवा हमला कर मारने कोशिश की। गंभीर रूप से जख्मी महिला किसी तरह वहां से बचकर निकलीं, लेकिन ससुरालवालों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। उसके ससुराल से कुछ दूरी पर चौराहे के पास एक लेडी ने उनकी जान बचाई। शादी के 2 दिन बाद ही ससुर और जेठ ने की गलत हरकतें...
शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला


- संजीता ने रातानाडा पुलिस को बताया कि संजीता की शादी फरवरी 2015 में प्रशांत जायसवाल पुत्र लक्ष्मणसिंह के साथ हुई थी। पति रेलवे के समदड़ी सब डिविजन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं।

- शादी के अगले दिन से ही पति और ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शादी के दो दिन बाद ही ससुर और जेठ ने उसके साथ गलत हरकतें की, तो उसने अपने पति और सास को इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने घरवालों का ही पक्ष लिया।

- शादी के वक्त संजीता की पोस्टिंग पुणे में थी और पति प्रशांत भी कभी-कभी उसके पास आता था। किसी तरह कोशिश करके संजीता ने अपनी पोस्टिंग जोधपुर कराई और 2-3 माह पहले डिफेंस लैब कैंपस में स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहने लगीं। इस बीच पति की तरफ से दो बार लीगल नोटिस भेजे, तब संजीता ने पति से कहा कि वह तो ससुराल में रहना चाहती है।

घर से बाहर भाग लोगों से मदद मांगी, सिर्फ एक महिला बचाने आई

- शनिवार सुबह पति से बात करके संजीता सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने ससुराल रातानाडा पहुंची, तो सबने गाली-गलौच की और कागजों पर जबरन दस्तखत कराने की कोशिश की।

- जब उसने बिना पढ़े साइन करने से मना किया तो ससुरालवालों ने पकड़ लिया। ससुर और जेठ ने गलत हरकतें की और पति और सास ने जान से मारने की कोशिश करते हुए कांच का गिलास तोड़ उसकी गर्दन पर वार किया, लेकिन वह बच गई। साथ ही उसकी हाथ की नसें काटने की कोशिश की, जिससे हाथ में गहरी चोट आई।

- खुद को बचाने के लिए वह भागी, तो ससुरालवालों ने घसीटकर अंदर ले जाने की कोशिश की। किसी तरह वह घर से कुछ दूर चौराहे तक पहुंची। वहां मदद के लिए लोगों से गुहार की, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। इसी बीच पास ही रहने वाली महिला मुस्कान वहां पहुंची और उसे बचाया। इसके बाद भी ससुराल वालों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और जबरन प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने लगे, तो मुस्कान भी साथ हो ली।

- हॉस्पिटल में उसकी हालत देख रेफर किया ताे मुस्कान उसे लेकर एमडीएमएच पहुंची। वहां उसके हाथ पर 8-9 टांके लगे, तब तक ससुरालवाले पीछे लगे रहे। बाद में मुस्कान उसे अपने घर ले गई। इसके बाद वह लेडी थाने गई, तो उसे थाने भेज दिया गया।

रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

जयपुर. 24 जून को फार्म हाउस पर मजदूरी और रखवाली का काम करने वाले परिवार की एक लड़की की हत्या के मामले का खुलासा हो चुका है। दरअसल लड़की की हत्या उसके ही दूर के रिश्तेदार ने उसकी हत्या मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंट कर की थी। लड़की का प्रेमी उसके दूर का रिश्तेदार था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की इस बात के लिए तैयार नहीं थी। कमरे से 50 मीटर दूरी पर खेत में पड़ी मिली थी लाश...


रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

- पुलिस के मुताबिक, जयपुर रोड स्थित फार्म पर हीरालाल जोगी अपने परिवार के साथ रखवाली एवं मजदूरी का कार्य करता था और वहीं फार्म पर स्थित मकान में रहता था।

- शनिवार रात हीरालाल की बड़ी बेटी खुशबू और छोटी बेटी लक्ष्मी कमरे में सो रही थी और हीरालाल अपनी पत्नी राजवंती समेत बाहर सो रहे थे। लड़की का भाई पास के खेत में सो रहा था। सवेरे 5 बजे लड़की की मां राजवंती उठी तो कमरे में खुशबू नहीं मिली। इस पर परिवार के लोगों ने उसे तलाश किया तो खुशबू कमरे से 50 मीटर दूरी पर खेत में पड़ी मिली। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और जांच के बाद बताया कि लड़की की हत्या गला घोंटकर की गई। इसके लिए हत्यारे ने मोबाइल के चार्जर का तार इस्तेमाल किया है। लड़की के मुंह-नाक पर चुन्नी बंधी हुई थी।

- शुरुआती पुलिस जांच में सामने आया था कि लड़की के एक दूर के रिश्तेदार से रिश्ते थे और लड़की के घरवालों ने इसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। लड़की ने इसका विरोध भी किया था। घटना के पहले आरोपी ने लड़की को फोन कर घर के बाहर खेत में बुलाया था और उसकी हत्या कर दी।

- पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

परिवार की बदनामी के चलते लड़की नहीं थी तैयार

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खूशबू का करीब चार साल से दूर के रिश्ते के भाई हरिओम से अफेयर चल रहा था। इस दौरान खुशबू की सगाई की बात रही थी। ये बात उसके प्रेमी हरिओम को पता चली तो वह उसपर घर से भागकर शादी करने का दबाव डालने लगा, लेकिन परिवार की बदनामी और रिश्ते में भाई-बहन होने के चलते खुशबू इसके लिए तैयार नहीं थी।

- अपने दोस्त रमेश की मदद से उसकी बाइक पर 24 जून को खुशबू से मिलने फार्महाउस पहुंचा। जहां रमेश बाहर खड़ा हो गया। वहीं, हरिओम ने खुशबू को मोबाइल पर बात कर मिलने के लिए बुलाया।

- वहां हरिओम ने खुशबू से बातचीत कर उस पर भागने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। तब गुस्साए हरिओम ने जेब में रखी मोबाइल चार्जिंग की केबल से खुशबू का गला घोंट दिया। चुन्नी से मुंह दबा दिया।

- इसके बाद हरिओम अपने साथी के साथ भाग गया। पुलिस ने रविवार रात को मुख्य आरोपी हरिओम और उसका साथ देने वाले रमेश को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक
नांगल राजावतान/जयपुर।राजस्थान के नांगल राजावतान थाना इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चार दिन में 0 कर दिया। युवक की हत्या उसकी भाभी ने प्रेमी व उसके मौसेरे भाई से कराई थी। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। ऐसे आए शक के घेरे में...




पुलिस ने मृतक की भाभी, प्रेमी व उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। झालरा का निवासी धर्म सिंह गुर्जर (21) का शव 4 जुलाई को पपलाज माता रोड पर जंगल में मिला था। इस पर मृतक के भाई मुकेश गुर्जर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश यादव ने एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा व लालसोट डीएसपी मोहनलाल वर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।

टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की भाभी का चरित्र संदेह के दायरे में आने एवं उसके रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी गांगल्यावास से अवैध संबंध होने की जानकारी सामने आने पर टीम ने दोनों पर नजर रखी। टीम ने साइबर सैल दौसा की तकनीकी मदद से प्रकरण की तह तक जाकर रामखिलाड़ी गुर्जर को पकड़कर गहनता से पूछताछ की तो उसने धर्म सिंह की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

ऐसे आए शक के घेरे में

धर्म सिंह दुकान से घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। इस दौरान उर्मिला परिजनों के साथ धर्म सिंह को ढूंढने का नाटक करती रही। उसने परिजनों से कहा कि देवता ने धर्म सिंह को पपलाज माता रोड की तरफ ढूंढने की बात कही है। वहां पर धर्म सिंह का शव मिलने के बाद उर्मिला पर भी शक हो गया।

ऐसे तैयार की षड्यंत्र और यूं दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार मृतक धर्म सिंह की भाभी उर्मिला पत्नी मुकेश गुर्जर से पिछले डेढ़-दो साल से रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी गांगल्यावास से अवैध संबंध रहे हैं। मृतक शादी शुदा था। परिजन उसका गोना करने की तैयारी कर रहे थे। तभी उसकी भाभी उर्मिला ने मृतक के हिस्से की संपत्ति कब्जाने के लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी रामखिलाड़ी को तैयार कर लिया। रामखिलाड़ी ने धर्म सिंह की हत्या करने के लिए अपने मौसेरे भाई गजेंद्र उर्फ शिवलाल पुत्र हरदेव गुर्जर निवासी बीगावास को 50 हजार रुपए का लालच दिया तथा धर्म सिंह की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया। योजना के अनुसार 3 जुलाई को धर्म सिंह के जूते की दुकान से घर के लिए निकलने पर नागौरी पुलिया के पास रामखिलाड़ी व गजेंद्र ने उसे मोटर साइकिल पर बैठा लिया तथा बीगावास जाकर वापस आने की कहकर लाहड़ीवाला के जंगलों में ले गए। दोनों ने पहले धर्म सिंह का गला दबाया तथा बाद में पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर वापस दौसा आ गए। रामखिलाड़ी ने इस हत्या की सूचना प्रेमिका उर्मिला को दे दी। उर्मिला अपने पति व परिजनों के साथ धर्म सिंह को तलाशने का नाटक करती रही। घटना के अगले दिन रामखिलाड़ी ने गजेंद्र गुर्जर को 50 हजार रुपए दे दिए। पुलिस ने उर्मिला, उसके प्रेमी रामखिलाड़ी व प्रेमी के मौसेरे भाई गजेंद्र उर्फ शिवलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। रामखिलाड़ी पूर्व में भी गांव गांगल्यावास में जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। गजेंद्र सिंह दहेज हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़
पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़

पाली. शहर में एसपी ऑफिस के बाहर मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जोरदार पिटाई कर दी। दरअसल शख्स अपनी पत्नी से तलाक लिए बगैर 3 साल पहले अपनी बीवी बच्चों को छोड़ दिया। इन दिनों वह एक गुजराती महिला के साथ रह रहा था। मारपीट की इस घटना से घबराए महिला के दोनों मासूम बच्चे रोते रहे। जबकि, महिला की मां बीचबचाव करती रही। आरोपियों ने पीड़ित महिला के कपड़े तक फाड़े...




पुलिस के मुताबिक, पाली के रहने वाले मोहम्मद शरीफ छीपा का 10 साल पहले जोधपुर की रहने वाली हीना के साथ निकाह हुआ, जिसे एक लड़की और एक लड़का है। करीब 3 साल पहले शरीफ ने तलाक दिए बगैर ही अपनी पत्नी हीना और दोनों मासूम बच्चों को छोड़ दिया, जो जोधपुर में अपनी माता के साथ रहते है।

मंगलवार को हीना अपनी माता बच्चों को लेकर पति से गुजारा-भत्ता दिलाने के लिए कोर्ट में दावा पेश करने आई थी। इसकी भनक लगते ही शरीफ रीना गुजराती के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस के बाहर ही शरीफ ने अपनी पत्नी को देखते ही उससे मारपीट की तो उसकी प्रेमिका रीना गुजराती भी महिला से मारपीट करने लग गई।

5 मिनट तक चली इस मारपीट की घटना में आरोपियों ने पीड़ित महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। मारपीट की घटना के दौरान कोतवाली थाने की महिला काॅन्स्टेबल रेखा ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत कर दोनों पक्षों को एक बार तो छुड़ा दिया, लेकिन आरोपी महिला लगातार पीड़ित महिला से मारपीट करती रही। आखिरकार कोतवाली टीआई फोर्स के साथ वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को गाड़ी में बैठा कर थाने गए। जहां बाद में आरोपी शरीफ उसकी प्रेमिका रीना गुजराती को माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

अंग्रेजों के जमाने से पहनी जा रही पुलिस की वर्दी में होगा बदलाव

अंग्रेजों के जमाने से पहनी जा रही पुलिस की वर्दी में होगा बदलाव

अंग्रेजों के जमाने से पहनी जा रही पुलिस की वर्दी में होगा बदलावउदयपुर. पुलिस विभाग अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही पुलिस वर्दी में बदलाव करने पर विचार कर रहा है और उम्मीद है कि इसमें जल्द ही कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस संबंध में डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की हुई है, जो वर्दी में बदलाव करने के हर पहलू पर गहन अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।


पुलिस वर्दी के बदलाव में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि पुलिस जवान इसमें स्मार्ट दिखे और उसके लिए वर्दी आरामदायक भी हो, ताकि वह कंफर्टनेस के साथ बेहतर पुलिसिंग कर सके।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विभाग में आधुनिकीकरण में पुलिस की यूनीफॉर्म को भी शामिल किया गया है। पुलिस यूनीफॉर्म में क्या इंप्रूवमेंट हो सकता है या किन चीजों को कम किया जा सकता है, इस पर काम चल रहा है। अलग-अलग फोर्स, उसके काम और पद के अनुसार बेहतर और प्रेक्टिकल पुलिसिंग कर सके उसके अनुसार वर्दी तय होगी। ऑफिस, थाना, फील्ड ड्यूटी और रात्री गश्त के अनुसार यूनीफॉर्म में अलग-अलग परिवर्तन किए जाएंगे।

वर्दी में होने वाले बदलाव में पूरी पुलिस फोर्स शामिल होगी और इसमें सभी रैंक पुलिस की हाइरारकी का भी ध्यान रखा जाएगा। उदाहरण के लिए पुलिस की जो कैप अभी वूलन की है, जिससे जवान को गर्मियों में यह कैप लगाने में काफी दिक्कतें आती हैं, उसके कपड़े में मौसम के अनुसार बदलाव हो सकता है। वहीं लेदर की बैल्ट में भी बदलाव हो सकता है।

देवर के साथ गार्डन पहुंची भाभी, पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा

देवर के साथ गार्डन पहुंची भाभी, पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा
पटना. रविवार को मौसम सुहाना देख रंजीत कुमार अपनी दूसरी पत्नी को बाइक से लेकर चिड़ियाघर पहुंचा। लगभग दो घंटे तक दोनों घूमते रहे। आइसक्रीम से लेकर पॉपकॉर्न और चाट का मजा लिया। लेकिन, रंजीत को क्या मालूम था कि उसके भाई और पहली पत्नी उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंच चुके थे। जैसे ही मौका मिला पहली पत्नी ने रंजीत का कॉलर पकड़ लिया और सवालों के साथ थप्पड़ की बरसात की दी। दूसरी पत्नी ने भी रंजीत पर दर्ज करा दिया धोखाधड़ी का केस...


देवर के साथ गार्डन पहुंची भाभी, पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा

- चिड़ियाघर घूम रहे रंजीत और उसकी दूसरी पत्नी गेट नंबर 2 से निकले, तो रंजीत का भाई उसकी पहली पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां मौजूद था।

- उन्हें देखते ही रंजीत के चेहरे का रंग पीला पड़ गया। लेकिन, दूसरी पत्नी पर इम्प्रेशन जमाने के लिए उसने भाई और पहली पत्नी से पूछा- क्या बात है?

- पहली पत्नी ने पूछा- यह लड़की कौन है? रंजीत ने कहा- दोस्त है। तो फिर वह सिंदूर क्यों लगाए हुए है?

- इतना सुन रंजीत अपने भाई व पहली पत्नी को अनाप-शनाप बकने लगा। फिर क्या था, पहली पत्नी और रंजीत के भाई ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

- फिर रंजीत बेल्ट निकाल कर भाई पर चलाने लगा। भाई ने भी घूसा चलाना शुरू कर दिया। पहली पत्नी ने उसका कॉलर पकड़ लिया।

दूसरी पत्नी ने कहा- धोखा दिया

- इसी दौरान सचिवालय पुलिस पहुंची और रंजीत की दोनों पत्नी व दोनों बच्चों को थाने ले गई। थाने में मामला सलटाने की कोशिश की जाने लगी।

- दूसरी पत्नी ने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है। सो उसने रंजीत पर धोखा देकर शादी करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी।

- थानेदार आरके दुबे ने बताया कि दूसरी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने रंजीत को अरेस्ट कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

चार माह पहले की दूसरी शादी

- रंजीत निजी कंपनी में काम करता है। दस साल पहले उसने पहली शादी की। उससे उसे दो बच्चे हैं। पहली पत्नी को गांव में परिवार के साथ रखता है।

- इसी बीच पुनपुन की रहने वाली एक लड़की के करीब आ गया। वह भी रंजीत को पसंद करने लगी। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

- रंजीत ने दूसरी को यह नहीं बताया कि वह शादीशुदा है। इसी साल मार्च में रंजीत ने दूसरी शादी रचाई। दूसरी पत्नी को वह रामकृष्णानगर में रखता है।

जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है यह महीना सावन सोमवार व्रत कथा के साथ जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है यह महीना



जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है यह महीना

सावन सोमवार व्रत कथा के साथ जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है यह महीना

सावन सोमवार व्रत कथा के साथ जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है यह महीना

हमारे हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है। इसे धर्म-कर्म का माह भी कहा जाता है। सावन महीने का धार्मिक महत्व काफी ज्यादा है। पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार बारह महीनों में से सावन का महीना विशेष पहचान रखता है। इस दौरान व्रत, दान व पूजा-पाठ करना अति उत्तम माना जाता है व इससे कई गुणा फल भी प्राप्त होता है। इस बार का सावन अपने आप में अनूठा होगा। हमारे पुराणों और धर्मग्रंथों को उठा कर देखें तो भोले बाबा की पूजा के लिए सावन के महीने की महिमा का अत्याधिक महत्व है। इस महीने में ही पार्वती ने शिव की घोर तपस्या की थी और शिव ने उन्हें दर्शन भी इसी माह में दिए थे। तब से भक्तों का विश्वास है कि इस महीने में शिवजी की तपस्या और पूजा पाठ से शिव जी जल्द प्रसन्न होते हैं और जीवन सफल बनाते हैं।

भगवान शिव को सावन ही क्यों प्रिय है

महादेव को श्रावण मास वर्ष का सबसे प्रिय महीना लगता है क्योंकि श्रावण मास में सबसे अधिक वर्षा होने के आसार रहते हैं, जो शिव के गर्म शरीर को ठंडक प्रदान करता है। भगवान शंकर ने स्वयं सनतकुमारों को सावन महीने की महिमा बताई है कि मेरे तीनों नेत्रों में सूर्य दाहिने, बांएं चन्द्र और अग्नि मध्य नेत्र है। हिन्दू कैलेण्डर में महीनों के नाम नक्षत्रों के आधार पर रखे गए हैं। जैसे वर्ष का पहला माह चैत्र होता है, जो चित्रा नक्षत्र के आधार पर पड़ा है, उसी प्रकार श्रावण महीना श्रवण नक्षत्र के आधार पर रखा गया है। श्रवण नक्षत्र का स्वामी चन्द्र होता है। चन्द्र भगवान भोलेनाथ के मस्तक पर विराजमान है। जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करता है, तब सावन महीना प्रारम्भ होता है। सूर्य गर्म है एवं चन्द्र ठण्डक प्रदान करता है, इसलिए सूर्य के कर्क राशि में आने से झमाझम बारिश होती है। जिसके फलस्वरूप लोक कल्याण के लिए विष को ग्रहण करने वाले देवों के देव महादेव को ठंडक व सुकून मिलता है। शायद यही कारण है कि शिव का सावन से इतना गहरा लगाव है।




16 सोमवार के व्रत से जुड़ी कथा

एक बार सावन के महीने में अनेक ऋषि क्षिप्रा नदी में स्नान कर उज्जैन के महाकाल शिव की अर्चना करने हेतु एकत्र हुए। वहां अभिमानी वेश्या भी अपने कुत्सित विचारों से ऋषियों को धर्मभ्रष्ट करने चल पड़ी। किंतु वहां पहुंचने पर ऋषियों के तपबल के प्रभाव से उसके शरीर की सुगंध लुप्त हो गई। वह आश्चर्यचकित होकर अपने शरीर को देखने लगी। उसे लगा, उसका सौंदर्य भी नष्ट हो गया। उसकी बुद्धि परिवर्तित हो गई। उसका मन विषयों से हट गया और भक्ति मार्ग पर बढ़ने लगा। उसने अपने पापों के प्रायश्चित हेतु ऋषियों से उपाय पूछा, वे बोले- ‘तुमने सोलह श्रृंगारों के बल पर अनेक लोगों का धर्मभ्रष्ट किया, इस पाप से बचने के लिए तुम सोलह सोमवार व्रत करो और काशी में निवास करके भगवान शिव का पूजन करो।’




वेश्या ने ऐसा ही किया और अपने पापों का प्रायश्चित कर शिवलोक पहुंची। ऐसा माना जाता है कि सोलह सोमवार के व्रत से कन्याओं को सुंदर पति मिलते हैं तथा पुरुषों को सुंदर पत्नि की प्राप्ति होती है। बारह महीनों में विशेष है श्रावण मास, इसमें शिव की पूजा करने से प्रायः सभी देवताओं की पूजा का फल मिल जाता है।




रविवार, 9 जुलाई 2017

जयपुर.जयपुर में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का फिर पर्दाफाश, मुंबई-अहमदाबाद तक की गर्ल्स थीं शामिल



जयपुर.जयपुर में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का फिर पर्दाफाश, मुंबई-अहमदाबाद तक की गर्ल्स थीं शामिल
राजस्थान की राजधानी के पॉश इलाके में एक बार फिर एक सेक्स रैकेट पर पुलिस ने नकेल कस दी। यहां वैशाली नगर में स्पा के बहाने चल रहे गंदे धंधे में 4 लड़कियों समेत ग्राहकों को भी दबोच लिया गया। मुंबई-अहमदाबाद तक से आती थीं गल्र्स...

जयपुर में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का फिर पर्दाफाश, मुंबई-अहमदाबाद तक की गर्ल्स थीं शामिल


पुलिस ने अपना बोगस ग्राहक बनाकर पता लगाया

जयपुर पुलिस के मुताबिक, शहर में कई जगहों पर जिश्मफरोशी की सूचना उन्हें मिली। लेकिन धंधे चलाने वाले बड़ी चतुराई से ये काम करते हैं। पुलिस ने वैशाली नगर के आम्रपाली मार्ग स्थित कॉपर स्पा सेंटर में रैड मारी तो खलबली मच गई। मौके पर कई लडकियां और लड़के पकड लिए गए। एक सिपाही ने बताया कि पुष्टि के लिए हमने अपना बोगस ग्राहक बनाकर भेजा तो ये चौंकाने वाला सच सामने आया।




7 लोगों को गिरफ्तार किया

यहां से चार युवतियों समते सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पा की आड़़ में वहां देह व्यापार का खुलमखुला कारोबार चल रहा था। तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया, जो यहां पैसे लेकर आए थे।




गिरफ्त में आने वालों में स्पा के मैनेजर राजेश और दो ग्राहक अशोक और वीरेन्द्र भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चारों युवतियां अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई की रहने वाली हैंं। फिलहाल वैशाली नगर पुलिस मामले में और पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल बरामद



बाड़मेर.बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

एनडीपीएस एक्ट, शराब तस्करी सहित हत्या के प्रयास के कई मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को सदर पुलिस ने शहर के सिटी सेंटर से शनिवार को धर दबोचा। आरोपित की निशानदेही पर एक पिस्टल, मैग्जीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए।




सदर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जसाराम पुत्र जेताराम निवासी मगने की ढाणी कुड़ला को सदर पुलिस ने शहर के सिटी सेंटर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर मगने की ढाणी कुड़ला से एक पिस्टल मय मैग्जीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए।




पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कई मामलें दर्ज हंै। पुलिस आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी, उप निरीक्षक चुन्नीलाल, लाधूराम, रूपाराम, सांवलाराम, नाथाराम, निम्बाराम, नूर मोहम्मद, चंदनसिंह शामिल रहे।




तस्करी का कुख्यात अपराधी

पुलिस ने बताया कि आरोपित सदर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कोतवाली, बायतु, समदड़ी, नागाणा, टीबी हनुमानगढ सहित कई थानों में मादक पदार्थो की तस्करी, डोडा-पोस्त, शराब तस्करी, हत्या के प्रयास, मारपीट, वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाना सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपित लम्बे समय से शराब तस्करी में लिप्त रहा है।