गुरुवार, 29 जून 2017

आनंदपाल के वकील का बड़ा बयान , कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा,उसको है पुलिस से डर

आनंदपाल के वकील का बड़ा बयान , कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा,उसको है पुलिस से डर
जयपुर। कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अब भी विवाद जारी है. परिजनों ने आनंदपाल के वकील और समाज के कुछ लोगों ने एनकाउंटर को साजिश बताते हुए गुरूवार को आनंदपाल के वकील एपी की जयपुर में पिंक सिटी जयपुर प्रेस क्लब में एनकाउंटर को लेकर मिडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ‘कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा, उसको है राजस्थान पुलिस से ही डर, सीबीआई जांच से घबराई राजस्थान पुलिस सोहनसिंह को मरवा सकती है.


आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में रतनगढ़ ADJ कोर्ट में आनंदपाल की मां की अपील पर चल सुनवाई चल रही है. AIIMS से शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील है. वकील की तरफ अंतिम संस्कार को लेकर याचिका,पुलिस को नहीं करने देना चाहते अंतिम संस्कार,नए पैनल से कराना चाहते हैं पोस्टमार्टम

चूरू। आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

चूरू। आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के पांचवे दिन भी परिजन शव लेने पर राजी नहीं हुए। वहीं पुलिस की ओर शव लेने के लिए दिए गए नोटिस के खिलाफ एपी की मां ने रतनगढ़ एडीजे कोर्ट में अपील दायर कर न्याय की मांग की। एडीजे जगदशी ज्याणी के घर पर वकील कानसिंह ने अपील दायर की। वहीं दोपहर बाद पुलिस ने भी एडीजे कोर्ट में अपील दायर कर दिया।
आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

परिजनों ने अपील में आनंदपाल के शव का दुबारा एम्स की टीम की मौजूदी व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम से पोस्टमार्टम कराने, दोनो भाइयों को दाह संस्कार में शामिल करने, एपी के परिजनों व रिश्तेदारों पर दर्ज मामले हटाने आदि की मांग की गई है।




मंथन के बाद पुलिस ने भी अपील दायर की

बीकानेर संभाग आइजी विविन पांडे, आइजी क्राइम व एसओजी एएसपी ने परिजनों के जवाब पर घंटों मंथन करने के बाद, दुबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। चूरू से लोक अभियोजक गोपाल शर्मा को पुलिस के साथ एडीजे कोर्ट भेजा गया। सरकारी वकील शर्मा ने एडीजे के समक्ष अपील दायर कर दुबार पोस्टमार्टम में देरी नहीं कर जल्द से जल्द आदेश देने की मांग की। लेकिन एडीजे ने दोनों अपीलों को स्वीकर कर शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों को कोर्ट में प्रस्तुत होने का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा वह शुक्रवार को सुनाया जाएगा।

जोधपुर.आनंदपाल एनकाउंटर: सीकर के बाद अब जोधपुर भी भड़का, शांत शहर में समर्थक यूं मचा रहे तबाही



जोधपुर.आनंदपाल एनकाउंटर: सीकर के बाद अब जोधपुर भी भड़का, शांत शहर में समर्थक यूं मचा रहे तबाही
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर जोधपुर में राजपूत समाज से जुड़े संगठनों में विरोध के स्वर गुरुवार को एेसे फूटे कि युवक बेकाबू हो गए। वाहन रैली निकाल रहे युवकों ने शहर के जालोरी गेट से टाउन हॉल तक के रास्ते में जम कर तोड़ फोड़ की। इनमें कई दुकानों, शो रूम और मॉल के कांच तोड़ दिए गए।




आपको बता दें कि मारवाड़ राजपूत सभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, रावणा राजपूत युवा मंच व विभिन्न सामाजिक संगठन आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में वे वाहन रैली निकाल रहे थे। अचानक ये लोग भड़क गए और दुकानों पर पत्थरबाजी कर दी। मौके पर फिलहाल पुलिस जाप्ता पहुंचा है। लाठियां फटकार कर उन्हें खदेडऩे की कोशिश की जा रही है।




इससे पहले इन लोगों ने बुधवार शाम नई सड़क चौराहे के पास राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर एक षड्यंत्र व राजनीतिक हत्या है। समाज में उपजे रहे आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार को बिना विलम्ब पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की अनुशंषा करवानी चाहिए। उन्होंने मालासर निवासी श्रवण सिंह के परिवार के सदस्यों को तत्काल रिहा करने की मांग भी की। रावणा राजपूत युवा मंच के संयोजक रविन्द्र सिंह परिहार, कुड़ी सरपंच देवी सिंह, कर्मचारी नेता ओम सिंह, करणी सेना के अध्यक्ष रविपाल सिंह सरेचा, हरिद्वार ट्रस्टी जब्बर सिंह, कुड़ी अध्यक्ष इन्द्र सिंह, पूरणनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद सिंह आदि ने प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों को संबोधित कर एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

आनंदपाल की मां ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है

आनंदपाल की मां ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है

डीडवाना (नागौर) . एनकाउण्टर के पांचवे दिन आनंदपाल सिंह मां निर्मल कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमारा परिवार छह दिन से भूखा-प्यासा बैठा है, यदि परिवार के किसी सदस्य को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। निर्मलकंवर ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है और तो कुछ मांगा नहीं है। यदि पुलिस सही तो फिर सरकार सीबीआई जांच से दूर क्यों भाग रही है।




निर्मल कंवर ने एनकाउण्टर के बाद दूसरी बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस के साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया, चाहे पुलिस किसी समय उनके घर पर आई, एेसे में अब पुलिस को उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। यह ठीक बात नहीं है। निर्मल कंवर ने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार दु:खी है।

उधर, लाडनूं में समाज के लोगों ने आनंदपाल एनकाउण्टर को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सीबीआई जांच के साथ श्रवणसिंह व उसके परिजनों को रिहा करने की मांग की। जिला मुख्यालय पर भी राजपूत समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया।

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर : सीकर में भड़का गुस्सा, तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ के बाद लगाई आग



सीकर आनंदपाल एनकाउंटर : सीकर में भड़का गुस्सा, तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ के बाद लगाई आग

दूजोद में आनंदपाल एनकाउंटर से गुस्साए उनके समर्थकों ने गुरुवार को तहसीलदार की गाड़ी में आग लगा दी। इसके बाद लोगों ने वहां जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने दूजोद में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद लोगों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इसके बाद समाज के लोगों ने आनंदपाल के समर्थन में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर धोद तहसीलदार अशोक रणवां मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उल्टा उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। जब बात तोडफ़ोड़ से भी नहीं बनी तो उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी आग के हवाले कर दी।


गाड़ी में आग लगने से गाड़ी धू-धूकर जल उठी। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दूजोद में जाम और तहसीलदार की गाड़ी में आग की सूचना पर जिला मुख्यालय से भारी मात्रा में पुलिस बल रवाना हो गया। पुलिस ने दूजोद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जमकर खदेड़ा। किसी अनहोनी के मद्देनजर सीकर से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां भी रवाना कर दी गई हैं। बता दें कि 24 जून की रात को राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर कर दिया गया था। जिसके बाद आनंदपाल के परिजन और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। उनका कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। इसी को लेकर आनंदपाल के परिजनों और राजपूत समाज के लोगों ने सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।