शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल



बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल


परिवार का पेट भरने की जुगाड़ में सात समन्दर पार गए राजूदास की तीन माह पूर्व सऊदी अरब में मौत के बाद शनिवार को उसका शव काश्मीर गांव पहुंचा। यहां पर पिछले तीन माह में राजूदास के घर ही नहीं पूरे गांव में शोक छाया हुआ था तथा हर आंख नम थी। काश्मीर गांव पहुंची तो परिजन ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि 75 दिन से हम भटक रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। कोई भी हमारी पैरवी नहीं कर रहा है।  प इसके चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए।


तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल
राजूदार का हुआ अंतिम संस्कार

राजूदास के परिजन के पास गुरुवार को सूचना पहुंचते ही वे उसके शव को लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए थे। शुक्रवार को राजूदास का शव जयपुर पहुंच गया। वहां एम्बुलेंस से शव को रवाना किया गया है जो शनिवार को काश्मीर गांव पहुंचा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार हुआ।




यूं चला घटनाक्रम

19 फरवरी को हुई मौत

20 फरवरी को पता चला परिजन को

18 मई को परिजन को जयपुर एयरपोर्ट से शव आने की मिली सूचना

18 मई को राजूदास का शव सऊदी अरब से रवाना हुआ

19 मई को पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

20 मई को राजूदास का शव पहुंचा काश्मीर गांव, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न



नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न


नाल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को घर से उठाकर न सिर्फ बंधक बनाया रखा, बल्कि विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उत्पीड़न किया ।

 जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न





पीडि़ता ने इस मामले में नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि चार आरोपी उसे जबरन घर से उठाकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले की जांच एसआई सुमन कर रही हैं।









नाल थानाधिकारी जगदीस प्रसाद तंवर ने बताया कि इनका पूर्व में भी चोरी का मुकदमा करवा रखा है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से सम्बंधित है। इसी संदर्भ में जयमलसर गांव में रहने एक विवाहिता ने पुलिस थाना नाल में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 19 मई को दोपहर में घर का काम कर रही थी।










इस दरम्यान मुनिया कंवर पत्नी प्रेमसिंह, लुणसिंह पुत्र खगसिंह, प्रतापसिंह पुत्र गोपालसिंह, किशनसिंह पुत्र राजुसिंह अनाधिकृत रूप से घर में घुसे गए। आरोपित विवाहिता को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए तथा हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में पीडि़त महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उनकी चांदी की पाजेब तथा सोने की मुर्त भी छीन ली।

कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं



कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं
पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं

व्यापारियों और धनवान लोगों से नौकरी पर रखने के नाम पर मुलाकात कर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने वाली गैंग का शनिवार को नयापुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया। गैंग की मुख्य सरगना महिला ने एक युवती के माध्यम से आढ़़त व नमकीन व्यापारी को दुष्कर्म केस में फंसा कर 50 लाख रुपए की मांग की। यह गैंग अगला शिकार कोचिंग संस्थान के संचालक को बनाने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ही इसका खुलासा हो गया।

गैंग की मुख्य सरगना उरेना हाल साजीदेहड़ा निवासी स्वाति उर्फ श्वेता शर्मा (27) है। इसने अनंतपुरा निवासी नाजमीन (20) उर्फ पूजा हाड़ा के माध्यम से लालबुर्ज स्थित लालाजी नमकीन भंडार के मालिक व आढ़त व्यापारी अशोक अग्र्रवाल से स्वयं को नौकरी पर रखने के नाम पर सम्पर्क कराया। इसके बाद उसे 17 मई को नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाकर अश्लील हरकतें की और उससे 8 हजार रुपए भी हड़प लिए, लेकिन इसके बाद नयापुरा थाने में स्वयं को नाबालिग बताते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने चली गई। इससे पहले गैंग के कुछ सदस्य कई बार दुकान पर जाकर उन्हें धमकाकर 50 लाख रुपए की मांग कर चुके हैं।


पीड़ित ने दी रिपोर्ट

सीआई ने बताया कि अशोक अग्रवाल ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब 7-8 दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की ने फोन किया। इसने अपना नाम कुन्हाड़ी निवासी पूजा हाड़ा बताया। उसने स्वयं को मजबूर बताते हुए उनके यहां नौकरी करने की बात कही। जब उन्होंने उससे पूछा कि उसे उनका नम्बर कहां से मिला तो उसका कहना था कि दुनिया कहां से कहां जा रही है और मोबाइल नम्बर की बात कर रहे हैं। इसके बाद वह उन्हें लगातार कई बार फोन किए। 17 मई को भी उसने फोन किया। वे नयापुरा में किसी व्यक्ति से उनके बकाया रुपए लेने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान पूजा ने उन्हें रेस्टोरेंट में बुलाया और वहां उससे अश्लील हरकतें करते हुए 8 हजार रुपए हड़प लिए। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग दिनों में रुपए चुकी थी। वे अवसाद में रहने से किसी को कुछ भी नहीं बता सके। बाद में घर वालों को बताया और पुलिस को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने नाजमीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर धमकाकर रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


हुआ मामले का खुलासा

नयापुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 17 मई की रात को दो लड़कियां थाने पर आई। उनमें से एक ने अपना नाम पता कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के पीछे निवासी पूजा हाड़ा(17) बताते हुए उसके साथ नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में अशोक अग्रवाल द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पूजा के साथ उसके घर का पता लगाने और उसे घर छोडऩे के लिए प्रशिक्षु आरपीएस सीमा चौहान व महिला कांस्टेबलों को भेजने लगे तो पूजा के साथ आई स्वाती ने टोका। उसने कहा कि पूजा को वही ले जाएगी और सुबह वापस ले आएगी। इससे शक होने पर पुलिस ने दोनों को साथ लिया और कुन्हाड़ी गए। वहां दोनों पुलिस अधिकारियों को घुमाती रही और सही पता नहीं बताया। इसके बाद दोनों को वापस थाने लाकर पूछताछ की तो पूजा ने अपना असली नाम पता अनंतपुरा निवासी नाजमीन बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर व उम्र की तस्दीक की तो दस्तावेजों में उसकी उम्र 20 साल थी। नाम पता और उम्र गलत बताने पर पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों से पूछताछ की तो मामला खुल गया।






कोचिंग संचालक के लिए तलाश रहे थे नई लड़की

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में नाजमीन व स्वाती का कहना है कि उनकी गैंग की अगली योजना किसी नामी कोचिंग संस्थान के संचालक को फंसाने की थी। इसके लिए एक नई लड़की की तलाश की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही इस गैंग व मामले का खुलासा हो गया।

जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त
‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में जिला मानव तस्करी यूनिट के सदस्य हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह, कानि. भवानीसिंह, महावीरसिंह पुलिस थाना सदर के बाल कल्याण अधिकारी केवलदास मय स्टाॅफ द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग टीमों द्वारा निरज होटल के सामाने स्थित स्वागत रेस्टोरेंट को चैक किया गया तो एक नाबालिक बच्चे को मजदूरी करते हुए देखा गया तो इस पर पुलिस थाना कोतवाली का सुचित करने पर अशोक कुमार उप निरीक्षक मय स्टाॅफ होटल पर पहॅूचे तथा नाबालिक बच्चे को अपने साथ लेकर गये। बाद चैंिकग करते हुए रिको ऐरिया में पहॅूचे तो तमन्ना इलेक्ट्रोनिक पर नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। जिस पर कोतवाली स्टाॅफ द्वारा 02 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य कंवराजसिंह को तीनों नाबालिक बच्चों को सूपूर्द कर 02 नियूक्ताओं के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस की मानव तस्करी यूनिट एवं थानों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना धोरीमन्ना पर गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि. मय दल द्वारा आज दिनांक 20.05.2017 को थाना हल्का क्षैत्र में कस्बा धोरीमना में बस स्टैण्ड पर निम्नांकित बालक हाथ में पानी की बोतलें व नमकीन की पुड़ियां लिये हुए आने जाने वाली बस सवारियों को बेचकर बाल श्रम करते हुए पाये गये। जिनको संरक्षण में लिया जाकर स्क्रीनिंग व पुनर्वास की कार्यवाही हेतु प्रभारी बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।




1. अषोक कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई उम्र 14 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर।




2. प्रवीणकुमार उर्फ पपू पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 14 साल निवासी आलमसरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




3. रावताराम पुत्र अमलूराम जाति जाट उम्र 16 साल निवासी बिसारणियां पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर।




4. कानाराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 15 साल निवासी लोहारवा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




5. भेराराम पुत्र पांचाराम जाति विष्नोई उम्र 16 साल निवासी कालू की बेरी कितनोरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।