सोमवार, 1 मई 2017

सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार



सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की वारदात को शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर कपिल वेदी ने ही अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई पत्रकार वार्ता में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी व पुलिस अधिकारियों ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक अय्यूब खान भी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशिटर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इसकी बालिका से शिनाख्त परेड कराई जाएगी।

पुलिस के शक में आते ही हो गया फरार

शहर के ईदगाह क्षेत्र का रहने वाला कपिल बेदी (26) पहले ही दिन पुलिस के शक के घेरे में आ गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश शुरू की तो वह यहां से नवलगढ़ चला गया। इसके बाद झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी से रेवाड़ी होते हुए जयपुर पहुंचा। मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जयपुर के सिंधी कैम्प क्षेत्र में पहुंची। वहां पर एक गली से इसे एएसआई जयप्रकाश ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया।







पुलिस को मिले फुटेज में कपिल पीडि़त बालिका के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वह बालिका को कबाड़ देने के नाम पर अपने साथ ले गया। इसे पीडि़ता ने पहले शराब के ठेके पर भी देखा था। एेसे में वह उसके साथ चली गई। बाद में चाकू की नोक पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। वह चिल्लाती रही। इस दौरान उसने बालिका को यह भी कहा कि वह एेसे काम दो बार पहले भी कर चुका है। उसका कुछ नहीं हुआ। यह बात पीडि़ता ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को भी बताई है। पुलिस मामले की कडि़यां जोड़ रही है।

नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा



नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा
पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा

पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में सोमवार को रॉकेट दागे और गोलीबारी की। सीजफायर उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।




पाकिस्तान सेना ने भारतीय शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा, इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग बुलाई।







बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान चौकी पर पाकिस्तान की आेर से राॅकेट दागे गए। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। इनमें से दो शहीद हो गए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। इसका बीएसएफ ने भी जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में शहीद होने वालों में बीएसएफ के दो जवान हैं जबकि एक जेसीआे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान कुछ वक्त से लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। सेना के उत्तरी कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना के बिना उकसावे के यह कार्रवाई की है। बयान में कहा गया है कि पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय पोस्टों की तरफ मोर्टार से फायरिंग की। इसमें दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना की इस घृणित कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखेंगे। पाक सेना प्रमुख ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के वक्त ये बात कही। इस दौरान उन्होंने भारत पर सीजफायर तोडऩे का आरोप लगाया और अपने सैनिकों को हर हालत का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।

नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता



नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ताआम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता


इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने आम भारतीय को खुशखबरी देते हुए नॉन सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है। सरकारी कंपनी की इस राहत से गरीब लोगों को फायदा होगा। पर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 1.87 रुपए अधिक चुकाने होंगे।




गौरतलब है कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।




दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की है। इससे एयरलाइन्स कंपनीज को झटका लगेगा।




बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'



जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'


मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम से चुनावी युद्ध मैदान में हुंकार भर दी है। आगामी चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए शाम साढ़े पांच से रोड पर 'शो' शुरू हुआ। सीएम ओपन जीप में सवार जालोरी गेट से निकलीं तो कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी होती दिखाई दी। सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोग घरों की खिड़कियों से झांक सीएम को देख हाथ हिला रहे थे। इसमें छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आईं। अपनी छतों और बालकॉनियों से देख रहे लोगों को भी उन्होंने नजरें इनायत कीं।




ओपन जीप में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी नजर आए। सीएम जीप में सुरक्षा अधिकारियों से घिरी नजर आईं। इन सुरक्षा अधिकारियों की पैनी नजर हर शख्स को घूरती दिखी। आमजन और कार्यकर्ता यहां भाजपा का झंडा लहराते हुए दिखे। जगह जगह विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।




मकसद साफ है

सीएम के इस रोड शो का मकसद साफ नजर आ रहा है - आगामी विधानसभा चुनाव। हालांकि संगठन के शीर्ष नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर से सौतेला व्यवहार की बात को दरकिनार करने में लगी हुई हैं। रिफाइनरी की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री जनता से सीधा जुडऩे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर होने की वजह से दुर्भावना रखने की बात को गलत साबित करने में लगी हुई हैं। इसलिए जोधपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो का अपना राजनीतिक महत्व है।

बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर



बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर 

  सुनील दवे  

बाड़मेर जिले के नागाणा गांव निवासी प्रभुराम भील करीब 3 से 4 दिन से मथुरा दास माथुर अस्पताल में मौत को हराकर जिंदगी की जंग तो जीत गया है, लेकिन अब उसके लिए इलाज करवाना मुश्किल गया है, मथुरादास माथुर के हड्डी वार्ड में वार्ड 3 मे भर्ती प्रभु राम भील बताता है कि करीब 4 दिन पूर्व वह अपने गांव से बालोतरा की तरफ आ रहा था तभी तेज गति से सामने से आ रहे हैं टैंकर ने उसके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिर गया जैसे तैसे करके वहा स्थित कुछ लोगों ने प्रभु राम को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्रभुराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान पता चला कि उसके हाथ की हड्डी पैर की हड्डी दोनों ही पूरी तरह से टूट गई है और जगह जगह से उसको छोटे आई, वही नागाणा निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभु राम भील जो की बहुत ही गरीब बहुत निर्धन व्यक्ति है चार से पांच उसके बच्चे हैं जिनका पालन पोषण करना भी उसके लिए मुश्किल है रहने के लिए सही ढंग का घर भी नहीं है अब वहां के डॉक्टर ऑपरेशन उनके लिए 15 से ₹20000 की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह गरीब व्यक्ति कहां से लाए इतने पैसे अगर कोई समाजसेवी मदद के लिए आगे आए तो इसका इलाज हो सकता है ,नहीं तो सारी उम्र के लिए एक अकेला व्यक्ति जो अपने परिवार को चलाता है, वह पूरा परिवार आज सड़क पड़े जीवन व्यापन करने को मजबूर हो रहा है ,वही राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिस समय एक एक्सीडेंट हुआ उसी समय कुछ लोगों ने उस टैंकर चालक के फोटो गाड़ी नंबर सहित पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दर्ज का रखी है ,लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक टैंकर चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है , की ओर से सभी पाठ को से निवेदन है की प्रभु राम भील के इलाज के लिए आगे आए और जितनी हो सके उतनी संभव मदद करें धंयवाद संपर्क नंबर प्रभु राम भील 9929264911 राजेंद्र कुमार. 8769612679