सोमवार, 1 मई 2017

नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता



नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ताआम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता


इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने आम भारतीय को खुशखबरी देते हुए नॉन सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है। सरकारी कंपनी की इस राहत से गरीब लोगों को फायदा होगा। पर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 1.87 रुपए अधिक चुकाने होंगे।




गौरतलब है कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।




दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की है। इससे एयरलाइन्स कंपनीज को झटका लगेगा।




बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'



जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'


मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम से चुनावी युद्ध मैदान में हुंकार भर दी है। आगामी चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए शाम साढ़े पांच से रोड पर 'शो' शुरू हुआ। सीएम ओपन जीप में सवार जालोरी गेट से निकलीं तो कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी होती दिखाई दी। सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोग घरों की खिड़कियों से झांक सीएम को देख हाथ हिला रहे थे। इसमें छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आईं। अपनी छतों और बालकॉनियों से देख रहे लोगों को भी उन्होंने नजरें इनायत कीं।




ओपन जीप में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी नजर आए। सीएम जीप में सुरक्षा अधिकारियों से घिरी नजर आईं। इन सुरक्षा अधिकारियों की पैनी नजर हर शख्स को घूरती दिखी। आमजन और कार्यकर्ता यहां भाजपा का झंडा लहराते हुए दिखे। जगह जगह विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।




मकसद साफ है

सीएम के इस रोड शो का मकसद साफ नजर आ रहा है - आगामी विधानसभा चुनाव। हालांकि संगठन के शीर्ष नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर से सौतेला व्यवहार की बात को दरकिनार करने में लगी हुई हैं। रिफाइनरी की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री जनता से सीधा जुडऩे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर होने की वजह से दुर्भावना रखने की बात को गलत साबित करने में लगी हुई हैं। इसलिए जोधपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो का अपना राजनीतिक महत्व है।