रविवार, 30 अप्रैल 2017

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर हेलिकोप्टर से जोधपुर पहुंची। मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी पी चौधरी, जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल,, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के चेयरमेन श्ंाभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, संासद नारायण पंचारिया, संासद बाड़मेर कर्नल सोनाराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राजसीको के चेयरमेन मेघराज लोहिया, महापौर घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी पी टायसन, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल व पूर्व संासद जसवंतसिंह विश्नोई ने बुकें प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।




इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, कार्यवाहक जिला कलक्टर मानाराम पटेल, डी सी पी ईस्ट समीर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवप्रसाद एम नकाते, जे डी ए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।




मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे होटल कस्तूरी ऑर्किड मंें आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी।

जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे



जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे


आतंकदवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान में फिर दो इनामी बदमाश दबोच लिए। जयपुर के बरकत नगर और मालवीयनगर में रविवार को एक साथ छापेमारी कर हत्थे चढ़े 5-5 हजार के इनामी ये बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.....








जयपुर में पकड़े बदमाशों को ग्वालियर पुलिस टीम ले गई

दोनों आरोपित मप्र के ग्वालियर में लूट करके जयपुर में जगह-जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहे थे। एटीएस ने दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना मप्र एटीएस को दी। इस पर ग्वालियर पुलिस टीम उन्हें साथ ले गई।








एडीजी एटीएस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अलवर के खेड़ली निवासी भूपेंद्र शमाज़् और टोंक रोड, बरकत नगर निवासी बाबूलाल जैमन हैं। दोनों पर मप्र पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों जयपुर में फरारी काटने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।









एटीएस टीम ने दोनों की तस्दीक कर बरकत नगर और मालवीय नगर में छापेमारी करके दबोचा था।








प्रारंभिक पूछताछ के बाद घाटगांव थाना के एसआई जेके पठान दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। लूटा था चीनी का ट्रक एटीएस एसपी विकास कुमार ने बताया कि भूपेंद्र शमाज़् और बाबूलाल ने अन्य साथियों की मदद से नबंवर 2014 में ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 320 क्विंटल चीनी लूटी थी। दोनों तभी से फरार हैं और उन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 2015 में 5-5 हजार रुपए का इनाम घाषित हुआ था। आरोपितों के साथ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैँ।