रविवार, 30 अप्रैल 2017

जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे



जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे


आतंकदवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान में फिर दो इनामी बदमाश दबोच लिए। जयपुर के बरकत नगर और मालवीयनगर में रविवार को एक साथ छापेमारी कर हत्थे चढ़े 5-5 हजार के इनामी ये बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.....








जयपुर में पकड़े बदमाशों को ग्वालियर पुलिस टीम ले गई

दोनों आरोपित मप्र के ग्वालियर में लूट करके जयपुर में जगह-जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहे थे। एटीएस ने दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना मप्र एटीएस को दी। इस पर ग्वालियर पुलिस टीम उन्हें साथ ले गई।








एडीजी एटीएस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अलवर के खेड़ली निवासी भूपेंद्र शमाज़् और टोंक रोड, बरकत नगर निवासी बाबूलाल जैमन हैं। दोनों पर मप्र पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों जयपुर में फरारी काटने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।









एटीएस टीम ने दोनों की तस्दीक कर बरकत नगर और मालवीय नगर में छापेमारी करके दबोचा था।








प्रारंभिक पूछताछ के बाद घाटगांव थाना के एसआई जेके पठान दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। लूटा था चीनी का ट्रक एटीएस एसपी विकास कुमार ने बताया कि भूपेंद्र शमाज़् और बाबूलाल ने अन्य साथियों की मदद से नबंवर 2014 में ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 320 क्विंटल चीनी लूटी थी। दोनों तभी से फरार हैं और उन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 2015 में 5-5 हजार रुपए का इनाम घाषित हुआ था। आरोपितों के साथ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैँ।

मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद



मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद

यूपी के मेरठ थाना सिविल लाइन इलाके में शनिवार देर रात रिटार्यड कर्नल और उसके नेशनल शूटर बेटे के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने छापा मारा। छापे में एक करोड़ नगद समेत हथियारों का ज़खीरा बरामद किया है।


डीआरआई ने रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब 1 करोड़ रुपए नगद और वन्य जीवों की खालें, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया हुआ। टीम सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई. बाद में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

जब डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलीजेंस की टीम ने छापा मारा तो मेरठ में जिसने सुना वह हैरत में रह गया। डीआरआई और वन विभाग की टीम को यहां छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी स्वचलित हथियार और तेंदुए की खाल के साथ वन्य जीवों के अंग व एक कुंटल से ज्यादा प्रिजर्व मांस बरामद हुआ है।

शूटर से पोचर बना रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा फरार है। लोग हैरत में इसलिए थे कि यह कोठी रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार और उसके शूटर बेटे प्रशांत विश्नोई की है, जो नेशनल शूटर है। रिटायर्ड कर्नल की पत्नी समाज सेवा में अग्रणी रहती हैं और रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी रह चुकी हैं।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज
पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्जपाकिस्तान में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने यहां दक्षिणी सिंध प्रांत के एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जहां अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी गई देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया है। जिसकी जानकारी वहां के पुलिस विभाग ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस निरीक्षण में पाया गया कि देवीताओं की तोड़ी गई मूर्तियों के बचे अवशेष वहां पास के सीवेज लाइन में मिले हैं। तो पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए सभी अज्ञात शख्स के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में वहां के स्थानीय हिंदू पार्षद ने कहा कि घटना की रात वह मंदिर में मैजूद थे और अगले दिन की पुजा की तैयारी में लगे हुए थे। तो वहीं प्रांत के सीएम के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार खट्टो मल ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक घटना शाम के समय की है।


गौरतलब है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है, जहां देश के अल्पसंख्यकों के मंदिरों में स्थापित उनके देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 हिंदू धार्मिक स्थल हैं। जहां सुरक्षा का अभाव बरकरार है।







इस मामले में सिंध प्रांत के एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा कि मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ केस द्रज कर लिया गया है। और जांच जारी है। लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा



बाड़मेर  न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर ने सुधीर शर्मा ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने दायित्वांे का सजगता से निवर्हन करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से लाभांवित करें।
बाड़मेर, 29 अप्रैल। आगामी 8 मई से शुरू होने वाले राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के लिए समुचित तैयारियां पूरी कर ली जाए। इस अभियान के दौरान निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणांे को चिन्हित करके आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किया जाए। अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए टीम भावना से काम करना होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इस अभियान के लिए अच्छी कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिकांे को सहयोग देते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि अभियान मंे खाता विभाजन, रास्ता निर्धारण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाने है। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पुराने समस्त प्रकरणांे को निस्तारित एवं सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 8 मई से प्रारंभ होने वाले ‘‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार‘‘ अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर रास्ते संबंधित प्रकरण को चिन्हित करते हुए अभियान के दौरान प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को नोटिस तामिल करवाने के साथ लोक अदालत की भावना से राजीनामा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे के साथ बैठकें आयोजित करके इस अभियान मंे निष्पादित करवाए जाने वाले कार्याें की जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे। राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे से उनके इलाकांे मंे चारे,पानी की उपलब्धता के बारे मंे जानकारी ली।

टीकाकरण के लिए लोगांे को जागरूक करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त अधिकारियांे को रात्रि चौपाल एवं अन्य कार्यक्रमांे के दौरान ग्रामीणांे को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि जिले मंे 7 मई से टीकाकरण के लिए इन्द्रधनुष अभियान प्रारंभ होगा।

स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण होगाः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र मंे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति एवं अन्य सुविधाआंे की उपलब्धता के बारे मंे अवगत कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन



बाड़मेर
अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन

उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर है प्रशिक्षण शिविर-विश्नोई


बाड़मेर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर की और से 11 मई से जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर का आयोजन जिले भर में आयोजित होंगे। जिसके पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन शनिवार की रोज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालियां, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, एसबीआई आरसेटी के वरिष्ठ अनुच्छेद गौतम पन्नु ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने कहा कि स्काउट गाइड़ द्वारा जो आयोजन किया जा रहा है वो अपने आप मे बेहतरीन प्रयास है। इस आयोजन से बाड़मेर जिले के बच्चों का उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर मिलेगा। वे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर रोजगार युक्त हांेगे। ऐसे आयोजनों में बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि स्काउट गाइड़ द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे। इस शिविर में आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू है प्रतिभागी अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय स्काउट गाइड़ कार्यालय, महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, धारा संस्थान बाड़मेर मंे करवा सकते है।

ये होगें प्रशिक्षण-सीओ गाइ़ड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर मंे सिलाई, मेहन्दी, ड्राइंग पेटिंग, केन वर्क, संगीत, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, साॅफ्टटाॅयज, नृत्य, जुडो कराटे, संस्कृत सम्भाषणम्, टाइ एण्ड ड़ाई, कुकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पर्सनल्टी डवलपमेंट, सलाद सज्जा, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रशियन, एंकरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कशिदाकारी, एरोबिक्स, साॅफ्ट स्किल, बेस्ट आॅफ वेस्ट सहित कई विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियांे का दक्ष बनाया जायेगा।

18 जून तक होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर 11 मई से 18 जून तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे।

यहां होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के निर्देशानुसार बालोतरा में गायत्री लाड़ला, शिव में नारायणराम सोलंकी, सिणधरी में दूदाराम चैधरी और सिवाना में हनुमान दवे को संचालक बनाकर सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी।