शनिवार, 22 अप्रैल 2017

बाड़मेर। खेतेश्वर महाराज की 105वीं जयंती पर शनिवार को, निकलेगी वाहन रैली, होगा भव्य स्वागत



बाड़मेर।

खेतेश्वर महाराज की 105वीं जयंती पर शनिवार को, निकलेगी वाहन रैली, होगा भव्य स्वागत


बाड़मेर।

संत खेतेश्वर महाराज के 105वीं जयंती के अवसर पर बाड़मेर जिले में राजपुरोहित समाज के द्वारा 22 अप्रेल को सुबह 10 बजे शहर में विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इस रैली में बाड़मेर शहर और आसपास ग्रामीण क्षैत्रों के सैकड़ों की संख्या में राजपुरोहित युवा हिस्सा लेंगे। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौरान पुष्पवर्षा से जगह जगह रैली का स्वागत किया जाएगा।

ब्राह्मण समाज के अन्य घटकों द्वारा व अन्य समाजों द्वारा रैली का जगह जगह स्वागत किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्थाएं संभाल रहे आयोजको ने बताया कि अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के बैनर तले आयोजित इस वाहन रैली में राजपुरोहित समाज के युवा परम्परागत वेशभूषा में श्री खेतेश्वर महाराज के विश्व कल्याण संदेश को शहर में प्रचारित प्रसारित करने के उदृदेश्य से मुख्य मार्गों से होकर निकलेंगे। उन्होंने बताया कि आसोतरा से संत ध्यानराम महाराज के निर्देशानुसार देश भर में हर स्थान पर यह आयोजन संघ द्वारा किया जा रहा है। जिसको देखते हुए समाज के युवा वर्ग में खासा उत्साह है। यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक बाड़मेर ओमप्रकाश उज्ज्वल, राजपुरोहित समाज के रामसिंह बोथिया और कई गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे। शहर में जगह जगह तोरणद्वार लगाए जा चुके है और खेतेश्वर जयंती की बधाई दी जा रही हैं। आसोतरा से तुलछाराम महाराज के सुशिष्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में राजपुरोहित समाज द्वारा इस तरह का आयोजन करवाया जा रहा है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया डॉ राठोड का अभिनन्दन सामाजिक सरोकार पूरी निष्ठां के साथ पूर्ण करूँगा। .. डॉ राठोड





बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया डॉ राठोड का अभिनन्दन
सामाजिक सरोकार पूरी निष्ठां के साथ पूर्ण करूँगा। .. डॉ राठोड




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा ग्रुप के मोटिवेटर सरंक्षक जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन डॉ महेंद्र सिंह राठोड के बाड़मेर पहुँचाने पर अभिनन्दन समारोह रखा गया ,समारोह में डॉ महेंद्र सिंह राठोड का साफा और मलाई पहना कर बहुमान किया किया गया ,इस अवसर पर पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,छगन सिंह चौहान ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,महेंद्र सिंह भाटी तेजमालता ,राजेंद्र लहुआ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई लोग उपस्थित थे ,राठोड ने इस अवसर पर कहा की ग्रुप फॉर पीपल के सामाजिक कार्यक्रमों से इसकी शुरुआत के साथ जुड़ा हूँ ,अब मुझे अवसर मिला हे की ग्रुप के माध्यम से सामाजिक सरोकार निभाऊं और आम जन की सेवा करू ,उन्होंने कहा की समाज सेवा कार्यो में मुझे ग्रुप सदैव अपने साथ खड़ा पायेगा ,चंदन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में चिकित्सालयों में चिकित्सक लगाने की ग्रुप की मुहीम का डॉ महेंद्र सिंह ने पूरा साथ दिया ,जिसके चलते डॉ की नियुक्तियां हुई ,वही कई सामाजिक मुद्दों पर आपका सानिध्य मिलता रहा हैं ,संजय व्यास ने कहा की डॉ महेंद्र सिंह के अनुभवों का लाभ ग्रुप को मिलेगा ,महेश पनपालिया ने कहा की ग्रुप आम आदमी के लिए कार्य करता हैं ,सेवा भावना में डॉ महेंद्र सिंह सदा हमारे साथ खड़े रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप जल्द नए कार्यक्रमों का आगाज़ करेगा ,

-

अब भी नहीं जागे तो अपने बिगड़े भविष्‍य के लिए हम खुद होंगे जिम्‍मेदार

बाड़मेर पृथ्वी दिवस पर आयोजन ग्रुप फॉर पीपल का 

अब भी नहीं जागे तो अपने बिगड़े भविष्‍य के लिए हम खुद होंगे जिम्‍मेदार 

  बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर सुचना केंद्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमे ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,छगन सिंह चौहान ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,महेंद्र सिंह भाटी तेजमालता ,राजेंद्र लहुआ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई सदस्यों ने शिरकत की ,पृथ्‍वी दिवस के अवसर संजय शर्मा ने कहा की पूरी दुनिया में पिछले 47 वर्षों से धरती के पर्यावरण को बचाने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है लेकिन प्रदूषण घटने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है और जलवायु परिवर्तन के खतरे से यह संकट और गहरा होता जा रहा है। आलम यह है कि अब खुद को बचाने की जंग का नाम ही पृथ्‍वी दिवस हो गया है। अगर अब भी हम नहीं चेते तो आने वाला समय सभी के लिए बर्बादी का समय होगा जिसके कर्ता-धर्ता भी हम ही होंगे।


चंदन सिंह भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की दरअसल, 1969 में सांता बार्बरा, कैलिफोर्निया में बड़े पैमाने पर तेल फैल गया था जिससे काफी क्षति हुई थी। आपदा से व्यथित नेल्सन के दिमाग में कौंधा कि क्यों न लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की गरज से राष्ट्रीय स्तर पर ‘टीच-इन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। अमेरिका के सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन के प्रयासों से 1970 में पहली बार पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया गया और तब से लेकर आज तक यह लगातार जारी है। पर्यावरण की रक्षा के लिए भारत समेत कई देशों में कानून भी बनाये गए लेकिन प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जा सका जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है।
परिस्थतिक तंत्र में आये बदलाव पर विचार व्यक्त करते हुए महेश पनपालिया ने कहा की आज विश्व का औसत तामपान भी 1.5 डिग्री बढ़ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्पादन के बढऩे और अंधाधुंध विकास कार्यों और पेट्रोल, डीजल तथा गैसों के अधिक इस्तेमाल से भारत कॉर्बन उत्सर्जन के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और हिमालय के ग्लेशियर भी पिघलने लगे हैं इससे भयंकर बाढ़ और प्राकृतिक आपदा की घटनाएं भी बढऩे लगी हैं।इस अवसर पर मदन बारूपाल ने कहा की भारत में नयी आर्थिक नीति के बाद पिछले 25 साल में आर्थिक गतिविधियों में काफी तेजी आयी और औद्योगिक विकास भी हुआ जिसका असर पर्यावरण पर भी हुआ। उन्होंने कहा कि भारत गत वर्ष दो अक्टूबर को जलवायु परिवर्तन पर हस्ताक्षर करने वाला 62वां देश बन गया इसलिए उसकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है और जनता को भी अधिक संवेदनशील होने की जरूरत हैं। स्वच्छता आंदोलन तो एक हिस्सा है। पर्यावरण की रक्षा के लिए जन आंदोलन की जरुरत है। अन्यथा पृथ्वी दिवस मानाने का कोई औचित्य नहीं है।



पंचायती राज मंत्री का जन्मदिन मनाया, राठौड़ साब की पहल पर ग्यारह हजार का चैक सौंपा



पंचायती राज मंत्री का जन्मदिन मनाया, राठौड़ साब की पहल पर ग्यारह हजार का चैक सौंपा
बाड़मेर

राजस्थान के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन को बाड़मेर में सरपंच संघ द्वारा मनाया गया। श्री सत्य साईं अंध एवं मूक बधीर विद्यालय के बच्चो के बीच जहा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही दूसरी तरफ गृह मंत्रालय और अक्षय कुमार की तरफ से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गई वेबसाईट को हिन्दु सिंह तामलोर की तरफ़ राठौड़ साब के जन्मदिन पर 11 हजार का चैक दिया गया।

राज्य भर की तरह बाड़मेर में भी पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सरपंच संघ बाड़मेर द्वारा शहर के नजदीक स्थित सोमाणियो की ढाणी में श्री सत्य साईं अंध एवम मूक बधीर विद्यालय में बच्चो में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरपंच संघ के तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया वही गृह मंत्रालय और अक्षय कुमार की तरफ से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गई वेबसाईट को 11 हजार का चैक अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई को सौपा। बाड़मेर सरपंच संघ के प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया कि चुरू के हरपालसर गाँव मे उत्तम सिंह राठौर के घर 21 अप्रेल 1955 को राजेन्द्र राठौड़ का जन्म हुआ। साल 1979 में राजस्थान विश्वविद्याल से छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद राजनीति का सफर शुरू किया। राठौड़ को राजनीति के शुरुवाती चुनावो में पराजय देखने के बाद साल 1990 में पहली बार अपने गृह जिले चुरू से विधायक बने। भैरोसिंह शेखावत की सरकार में वर्ष 1993 में पहली मर्तबा राज्य पर्यटन मंत्री बनाये गए। वर्तमान में पंचायती राज मंत्री रहते हुए ग्रामीण विकास और गावो की मूलभूत सुविधाओं के लिए बेहतरीन कार्य उनके द्वारा किये जा रहे है। तामलोर ने बताया कि राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन को सादगी पूर्ण बनाने की अपील पहले ही की जा चुकी थी ऐसे में किसी भी तरह के बैनर और होर्डिंग ना लगाकर अंध ,मूक एवम बधीर बच्चो के बीच फल बांटकर उनमे खुशिया बांटने का प्रयास किया गया। श्री सत्य साईं अंध एवम मूक बधीर विद्यालय में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में हिन्दु सिंह तामलोर , भारतीय जनता पार्टी के सवाई राम कुमावत, मोहनदान जी देथा, स्वरूप सिंह जसाई , शिव प्रताप सिंह चोहटन ,नरपत सिंह आकोडा, महीपाल सिंह जालीपा , लोकेंद्र सिंह गोरडीया इस्माइल खान चूली, गौतम जैन विशाला, जालम सिंह जालीपा मौजूद रहे।

बाड़मेर में बाल विवाह के प्रति सब जागरूक हो गए? संदर्भ जिला प्रशासन की बाल विवाह जागरूकता के प्रति उदासीनता।



बाड़मेर में बाल विवाह के प्रति सब जागरूक हो गए?

संदर्भ जिला प्रशासन की बाल विवाह जागरूकता के प्रति उदासीनता।





बाड़मेर सात दिन बाद अक्षय तृतीया है।।इस दिन सेकड़ो की तादाद में विवाह होने का राज सरकार अंदेशा जाता रही है।बाल विवाह को रोकने के लिए राज्य सरकार शारदा एक्ट की पालना और बाल विवाह से पहले जागरूकता के विभिन कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश जारी कर चुके है।इसकी पालन में बाड़मेर को छोड़ सभी जिलों में जागरूकता के कार्यक्रम और जिला प्रशासन की चेतावनियां अखबारों की सुर्खियों में आ चुकी है।मगर लगता है बाड़मेर जिला प्रशासन इस सामाजिक मुद्दे की अनदेखी कर रहा हैं।।जिला प्रशासन की और से नजे तो जागरूकता के कोई प्रयास किए जा रहे न ही को प्रेस नोट जारी हुए।।कहने को औपचारिकता निभाते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक अवश्य हो चुकी हैं।प्रति वर्ष जिला प्रशासन ऐसे जागरूकता के प्रयास करता हैं।टीमो का गठन होता है।सर्वविदित है पश्चिमी राजस्थान खासकर बाड़मेर जिले में अक्षय तृतीया को अनबूझे सावे के तहत सेकड़ो विवाह होते है जिसमे बाल विवाह भी शामिल है।इस बार इस सामाजिक मुद्दे पर जिला प्रशासन की उदाशीनता समझ से परे हैं।।आखिर इस ज्वलन्त मुद्दे पर जिला प्रशासन चुप क्यों।साथ ही बड़ी बड़ी बातें करने वाले स्वयं सेवी संगठन भी मौन धारण किये हैं।बिना बजट एन जी ओ काम नही करते।।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा संवेदनशील अधिकारी हैं।इस संवेदन शील मुद्दे पर उन्हें पहल करनी चाहिए।।ग्रामीण क्षेत्रो में विवाहों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। यकीनन शारदा एक्ट की धज्जियां उड़ेगी।जिला प्रशासन का कुछ तो दायित्व बनता हैं।।

भीलवाड़ा/कोटड़ी।बाइक पर आए नकाबपोश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर फेंका तेजाब



भीलवाड़ा/कोटड़ी।बाइक पर आए नकाबपोश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर फेंका तेजाब
कोटड़ी थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बाइक पर आए नकाबपोश ने शुक्रवार दोपहर तेजाब फेंक दिया। इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। वारदात के बाद हमलावर भाग निकला। झुलसी आंगनबाडी कार्यकर्ता को पहले सवाईपुर और बाद में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटड़ी थाने के कार्यवाहक प्रभारी मदनलाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह 9 बजे घर से आंगनबाड़ी केंद्र गई। दोपहर करीब एक बजे अपना कार्य खत्म कर पैदल ही वहां से गांव रवाना हुई। अपने गांव के बाहर पहुंची। जहां पीछे से बाइक पर आए एक नकाबपोश तेजाब फेंककर भाग गया। पीड़‍िता की चीख सुन आसपास ग्रामीण पहुंचे तथा उसके ससुर को सूचना दी।







एम्बुलेंस से पहले पीड़‍िता को सवाईपुर व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़‍िता का कहना है कि अचानक तेजाब डालने और इससे कपड़े जलने से वह घबरा गई। इसके चलते हमलावर को नहीं पहचान पाई। पुलिस ने पीड़‍िता के भाई की र‍िपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज क‍िया । पुलिस अब वहां खेतों पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।

छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में केरोसिन वितरण के दौरान लगी आग, 20 जिंदा जले



छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में केरोसिन वितरण के दौरान लगी आग, 20 जिंदा जले
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में केरोसिन वितरण के दौरान लगी आग, 20 जिंदा जले

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 86 किमी दूर बरगी गांव में सेवा सहकारी समिति के भवन में शुक्रवार को आग लगने 20 लोगों की मौत हो गई। सहकारी समिति में केरोसिन और राशन का वितरण किया जा रहा था। राशन लेने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। खाद्य वितरण भवन के अंदर ढाई दर्जन लोग अनाज ले रहे थे। इसी दौरान केरोसिन के ड्रम में आग लग गई।




आग लगने से भवन के अंदर लोगों में बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई। कमरे में एक अन्य गेट भी था, लेकिन गेहूं की बोरियां रखी होने के कारण वह बंद था। इसी वजह से कई लोग भवन के अंदर ही रह गए और जिंदा जलने से मौत हो गई।




घटना की सूचना पर हर्रई नगर पंचायत से एक फायर ब्रिगेड और कुछ पानी के टैंकरों को मौके पर पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड और ग्रामिणों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




पीएम और सीएम ने व्यक्त की संवेदना

छिंगवाड़ा में हुए आगजनी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त है। पीएमओ के ट्वीट पेज पर लिखा गया कि मेरी संवेदना इस दुर्घटना में अपने करीबियों को खोने वाले हर व्यक्ति के साथ है। पीएम मोदी राज्य सरकार को इस घटना की जांच करने की बात कहीं।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

*जैसलमेर।शाही परम्पराओं के साथ हुआ कुंवर विक्रमसिंह का हुआ राजतिलक*

**जैसलमेर।शाही परम्पराओं के साथ हुआ कुंवर विक्रमसिंह का हुआ राजतिलक*

*जैसलमेर। पर्यटन नगरी जैसलमेर में रियासतकालीन परम्पराएं आज एक बार फिर जीवित होती हुई दिखाई दी। जैसलमेर में नाचना परगने के पूर्व महारावल किशनसिंह की मृत्यु के बाद आज उनके बड़े पुत्र कुंवर विक्रम सिंह का राज्याभिषेक किया गया और उन्हें महाराज की पदवी से नवाजा गया। जैसलमेर के नाचना हवेली में आयोजित हुए भव्य समारोह के दौरान विक्रमसिंह का वैदिक मंत्रोच्चार और रियासतकालीन परम्पराओं के अनुसार राजतिलक किया गया और उन्हें परगने के महाराज के रूप में घोषित किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर जिले के प्रबुद्ध लोगों के साथ साथ आसपास की रियासतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे*।


*आजादी के बाद लम्बे अरसे के पश्चात स्थानीय लोगों को राजपरम्पराओं का जीवन्त रूप देखने को मिला,* *जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराजसिंह के राज्याभिषेक के बाद यह दूसरा मौका था, जब किसी परगने के महाराज के रूप में किसी कुंवर का राज्याभिषेक किया गया हो। जैसलमेर रियासत के सबसे बड़े परगने के रूप में नाचना को पहचाना जाता है और रियासतकाल से राजपरिवार के सदस्यों को ही परगनों की जिम्मेदारी दी जाती थी।*


*इसी कडी में नाचना परगने के महाराजा किशनसिंह भाटी पिछले लम्बे समय से इस पद को सुशोभित कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों उनकी मृत्यु के बाद अब उनके पुत्र कुंवर विक्रमसिंह का आज नाचना परगने के महाराज के रूप में राज्याभिषेक किया गया और उन्हें पूर्व महाराजा की पदवी से सुशोभित किया गया।* *राज्याभिषेक के इस मौके पर मारवाड़ की विभिन्न रियासतों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और साथ ही जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों और शहरी लोगों ने भी राज परम्पराओं के जीवन्त होने के साक्षी बने।*


*इस अवसर पर पूर्व महाराजा विक्रम सिंह ने कहा कि अब समय बदल गया लेकिन जो मान—सम्मान और जिम्मेदारी उन्हें यहां की जनता ने दी है, उस पर वे पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे और उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में शरीक होने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।*

अजमेर सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आमजन परिवहन नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें - प्रो. देवनानी



अजमेर सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम

आमजन परिवहन नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें - प्रो. देवनानी

अजमेर, 21 अप्रेल। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आमजन से अपील की कि वे परिवहन नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें तथा इसे अपने स्वभाव में उतारें।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी शुक्रवार को जवाहर रंगमंच पर राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। प्रदेश में आज से आरंभ हुए इस कार्यक्रम का आगाज अजमेर जिले से किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का विषय हम सभी से जुड़ा हुआ है। जिसमें परिवहन नियमों की पालना की जरूरत है। इसमें लापरवाही बरतने पर दुर्घटनाएं होती है, इसके लिए सभी आम जन परिवहन नियमों का पालन करते हुए इसे अपने स्वभाव में उतारें।

प्रो. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में सैकड़ों व्यक्ति मौत के मुंह में चले जाते है। ये नियमों की पालना नहीं करने से होती है। नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन होता है, जिसमें नारों को व्यक्ति अपने मस्तिष्क में बनाए रखें। मोबाइल दूर रखें तथा हेलमेट का प्रयोग करें। नियमों की पालना से व्यक्ति के पुरे परिवार को लाभ मिलता है। अजमेर तो स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, ऐसे में सभी नियमों की पालना करते हुए अपनी स्मार्टनेश दिखाएं।

कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त श्री अनिल जैन ने दुर्घटनाओं के कारणों को बताते हुए कहा कि दुर्घटनाएं असावधानी, तेज गति से वाहन चलाने, गलत ओवर टेकिंग करने, विश्राम की कमी तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने से होती है। इन सभी बातों पर अंकुश रख कर दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।

इस मौके पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर परिवहन नियमों की पालना का संदेश भी दिया गया। प्रारंभ में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री हंसकुमार शर्मा ने सभी का स्वागत किया जबकि आभार की रश्म सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा ने अदा की।

इस मौके पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अरविन्द कुमार सेंगवा, सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट श्री भरत कुमार वैष्णव, श्री अरविन्द यादव सहित पुलिस एवं परिवहन तथा शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि, छात्रा छात्राएं उपस्थित थे।

निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित -
समारोह में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने हाल ही आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित कियें। पोस्टर प्रतियोगिता में एचकेएच पब्लिक स्कूल के श्री हर्ष गुप्ता प्रथम, सोफिया सीनियर सेकण्डरी स्कूल की सुश्री आशिमा जैन द्वितीय तथा सेन्ट स्टीफन सीनियर सेकण्डरी स्कूल के श्री सुचन्द्रा बिस्वास तीसरे स्थान पर रहे जबकि निबंध प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर सेकण्डरी स्कूल की सुश्री जस्मिता रमेश प्रथम स्थान पर, कुसुमिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुश्री रश्मि बन्डोलिया द्वितीय स्थान पर तथा भगवान महावीर पब्लिक स्कूल की सुश्री विमला गुर्जर तीसरे स्थान पर रही।

सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली का आयोजन -
समारोह से पूर्व प्रातः सूचना केन्द्र से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इसमें ई रिक्शा, एलपीजी आॅटो तथा मोटरसाईकिलों के माध्यम से यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया गया। यह रैेली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जवाहर रंगमंच पर पहुंची। इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार टेहलयानी, राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री हंस कुमार शर्मा, अजमेर किशनगढ़, केकड़ी एवं कोठपूतली के जिला परिवहन अधिकारी, श्री अरविन्द यादव लायंस क्लब के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी, स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




सोमवार को 15 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 21 अप्रेल। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 24 अप्रेल को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को अरांई पंचायत समिति में आकोड़िया, भिनाय में बांदनवाड़ा व कुम्हारिया, जवाजा में बामनहेड़ा व सुरडिया, मसूदा में सथाना व शिकरानी, केकड़ी में भराई व खवास, सरवाड़ में भगवानपुरा, श्रीनगर में नरवर व अरड़का, किशनगढ़ में रलावता तथा पीसांगन पंचायत समिति में भगवानपुरा व पगारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।