बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया डॉ राठोड का अभिनन्दन
सामाजिक सरोकार पूरी निष्ठां के साथ पूर्ण करूँगा। .. डॉ राठोड
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा ग्रुप के मोटिवेटर सरंक्षक जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन डॉ महेंद्र सिंह राठोड के बाड़मेर पहुँचाने पर अभिनन्दन समारोह रखा गया ,समारोह में डॉ महेंद्र सिंह राठोड का साफा और मलाई पहना कर बहुमान किया किया गया ,इस अवसर पर पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,छगन सिंह चौहान ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,महेंद्र सिंह भाटी तेजमालता ,राजेंद्र लहुआ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई लोग उपस्थित थे ,राठोड ने इस अवसर पर कहा की ग्रुप फॉर पीपल के सामाजिक कार्यक्रमों से इसकी शुरुआत के साथ जुड़ा हूँ ,अब मुझे अवसर मिला हे की ग्रुप के माध्यम से सामाजिक सरोकार निभाऊं और आम जन की सेवा करू ,उन्होंने कहा की समाज सेवा कार्यो में मुझे ग्रुप सदैव अपने साथ खड़ा पायेगा ,चंदन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में चिकित्सालयों में चिकित्सक लगाने की ग्रुप की मुहीम का डॉ महेंद्र सिंह ने पूरा साथ दिया ,जिसके चलते डॉ की नियुक्तियां हुई ,वही कई सामाजिक मुद्दों पर आपका सानिध्य मिलता रहा हैं ,संजय व्यास ने कहा की डॉ महेंद्र सिंह के अनुभवों का लाभ ग्रुप को मिलेगा ,महेश पनपालिया ने कहा की ग्रुप आम आदमी के लिए कार्य करता हैं ,सेवा भावना में डॉ महेंद्र सिंह सदा हमारे साथ खड़े रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप जल्द नए कार्यक्रमों का आगाज़ करेगा ,
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें