शुक्रवार, 31 मार्च 2017

24 घंटे में एक ही पैसेंजर ट्रेन चलने वाला 119 किमी का बाड़मेर-मुनाबाव ा रेल मार्ग बना ग्रीन कॉरिडोर, ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट लगा बनाए जा रहे ऐसे कॉरिडोर



24 घंटे में एक ही पैसेंजर ट्रेन चलने वाला 119 किमी का बाड़मेर-मुनाबाव ा रेल मार्ग बना ग्रीन कॉरिडोर, ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट लगा बनाए जा रहे ऐसे कॉरिडोर


बाड़मेर। रेलवे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगा रहा है ताकि स्टेशनों पर प्लेटफार्म की लाइन और दो स्टेशनों के बीच लाइन साफ सुथरी रहे। जिन रेलमार्ग पर पूर्णत बायो टॉयलेट लगी ट्रेनें चल रही हैं, उन्हें रेलवे “ग्रीन कॉरिडोर’ नाम दे रहा है। देश में अभी ऐसे तीन रेल मार्ग हैं। रेलवे ने जोधपुर मंडल के दो रेल मार्ग को भी ग्रीन कॉरिडोर घोषित कर दिया है। इन दोनों रेल मार्ग पर पूरे दिन में एक-एक ट्रेन ही संचालित होती है। दरअसल, भारतीय रेल के प्रत्येक जोन में कम से कम एक रेलमार्ग को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव है। इन कॉरिडोर में चलने वाली किसी भी ट्रेन से टॉयलेट की गंदगी पटरी पर नहीं आएगी, क्योंकि उस ट्रेन के प्रत्येक कोच में बायो टॉयलेट लगा हुआ होगा। अब उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन ने जोधपुर मंडल के बाड़मेर-मुनाबाव तथा पीपाड़ रोड-बिलाड़ा रेलमार्ग को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किया है। रेलवे का कहना है कि ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के अन्तर्गत इन दोनों रेलमार्ग बाड़मेर-मुनाबाव (119 किलोमीटर), पीपाड़ रोड-बिलाड़ा (41 किलोमीटर) पर संचालित सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि दोनों रेल मार्ग की पटरी पर मानव अपशिष्ट नहीं गिरेगा। रेलवे प्रवक्ता तरुण जैन का कहना है कि इन दोनों रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की हैं इसलिए इनमें बायो टॉयलेट लगने से इन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जोन के अन्य रेल मार्ग पर ज्यादातर ट्रेनें दूसरे जोन की होती हैं। उनमें भी बायो टॉयलेट लगने के बाद जोन के अन्य रेल मार्गों को भी ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत भारतीय रेलवे में दक्षिण रेलवे के रामेश्वरम्-मन्नामदुरैई (14 ट्रेन रोज), पश्चिम रेलवे के ओखा-कानालास (11 ट्रेन रोज) तथा पोरबंदर-वानसजालिया (4 ट्रेन रोज) रेलमार्ग पहले से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में घोषित हैं। ये दोनों रेल मार्ग देश के चौथे एवं पांचवें ‘ग्रीन कॉरिडोर’ घोषित किए गए हैं।

प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी



प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी
अजमेर, 31 मार्च। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।

शनिवार को केन्द्रीय मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अप्रेल शनिवार को प्रातः 10.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चादर पेश करेंगे।




विधानसभा के उपाध्यक्ष दो को अजमेर आएंगे
अजमेर, 31 मार्च। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 2 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगे। वे यहां जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री क्षत्राीय प्रतिभा विकास संस्थान द्वारा आयोजित 18 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। वे सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




शहर में सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जाएंगे
अजमेर, 31 मार्च। अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन जारी करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे।

नगर निगम के उपायुक्त विकास गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि ये शिविर 5 अप्रेल को आदर्श नगर एवं केसरी काॅलोनी में आयोजित होगा। जबकि 6 अप्रेल को आदर्श नगर एवं शिव नगर नसीराबाद रोड, 7 को नाका मदार एवं मधुबन काॅलोनी, 10 को अजय नगर एवं चन्द्रवरदाई नगर, 11 को चन्द्रवरदाई नगर एवं अजय नगर, 12 को नारीशाला रोड एवं जटिया काॅलोनी में, 13 को बिहारी गंज एवं मधुबन काॅलोनी में, 17 को नाका मदार एवं आदर्श नगर में, 18 को भगवान गंज एवं रामगंज में तथा 19 अप्रेल को केसर गंज एवं लोहाखान में आयोजित किया जाएगा।

अजमेर श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने किया ओवरब्रिज का शिलान्यास



अजमेर  श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने किया ओवरब्रिज का शिलान्यास

अजमेर 31 मार्च 2017 शुक्रवार। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने ब्यावर रोड स्थित डेयरी फाटक ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रजलित कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात् ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा ने बताया कि इस ओवरब्रिज निर्माण से क्षेत्रवासियो व अजमेर डेयरी में दूध लाने ले जाने वाले लोगो को भी राहत मिलेगी।

श्रीमती भदेल ने कहां कि राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट (आर.एस.आर.डीसी) द्वारा ओवरब्रिेज तैयार करवाया जाएगा इस पर करीब 13.23 करोड रुपये का खर्च होगा। डेढ साल में ओवरब्रिज को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि ब्रिज के तैयार किए गए ले आउट प्लान में आबादी क्षेत्र को कोई भी रिहायशी इलाका प्रभावित नही होगा।

आरएसआरडीसी द्वारा तैयार किए गए ले आउट प्लान को रेलवे की तकनीकी शाखा से स्वीकृति मिलने के बाद धरातल पर निशान भी लगा दिए है। डेयरी फाटक वाला आरओबी भी ब्यावर रोड एचएमटी की चारदिवारी के पास से मौजूदा रेलवे क्राॅसिंग होते हुए डेयरी की तरफ खानपुरा जाने वाले रोड पर मिलेगा। इस पर करीब 27.23 करोड रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें 14 करोड की राशि राज्य सरकार तथा 13.23 करोड रुपये रेलवे द्वारा वहन की जाएगी।

इस मौके पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने कहां मंत्री महोदय द्वारा इस ब्रिज बनवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया। क्योकि रेलवे फाटक के घण्टो बंद होने के कारण कई टन दूध खराब हो जाता था। अब इससे अजमेर डेयरी के साथ-साथ खानपुरा, दौराई, अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी व मण्डी में सब्जी लाने वाले किसानो को बहुत बडी राहत मिलेगी।

इस मौके पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, अजमेर डेयरी के एमडी गुलाब जी पाटिया,जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव,पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी,उपमहापौर सम्पत सांखला,उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत भाटी,घीसूलाल गढवाल,एसएसी मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त सांखला,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र राव,महामंत्री अशोक शर्मा,जिला मंत्री मोहन राजोरिया,अमृत नाहरिया,आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा,डा0 सुभाष माहेश्वरी,दक्षिण विधानसभा आईटी सेल प्रभारी वैकेटेश शर्मा,पार्षद रहीस खान,दुर्गाप्रसाद,अनिश मोयल,भैरु गुर्जर,प्रकाश नोगिया, महादेव रावत,भगवान सिंह रावत,नरपत सिंह रावत,गणेश रावत,नूर मोहम्मद,मोईन खान,बाबूखान,सुरेश रावत,ज्ञान सिंह रावत,उपाध्यक्ष अमरचंद दग्दी,महामंत्री श्रीमती प्रभा शर्मा,हितेश डाबरिया,कोषाध्यक्ष श्याम बाबू वर्मा,हरिशंकर मिश्रा,आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची,एडवोकेट रंजन शर्मा,सत्यनारायण दग्दी,संजय जूनी सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।




स्कील ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

महिलाएं हटा सकती है परिवार की गरीबी.श्रीमती भदेल

अजमेर 31 मार्च। महिलाएं स्वरोजगार के द्वारा परिवार की अतिरिक्त आय का जरिया बनकर गरीबी हटाने में महती भूमिका अदा कर सकती है। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को कॉ फैडैरेशन ऑफ इण्डियन इन्डरस्ट्रीाज फार्मए न्यूक आदर्श शिक्षा समितिए जयपुर के संयुक्तफ तत्वाडधान में सामुदायिक भवनए पृथ्वीयराज नगरए पहाडगंजए अजमेर में आयोजित बीपीएल महिलाओ के लिए 90 दिवसीय स्कीगल ट्रेनिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में कही। प्रशिक्षण में 70 महिलाओ ने आधुनिक तकनीक से नए नए डिजाईनो के निर्माण कार्य को सीखा। साथ ही इन्हेि प्रमाण पत्र वितरित किए गए।




उन्होंने कहा कि परिवार की आय बढ़ाने के लिए महिला और पुरूष दोनों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। दोनो के कार्य करने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। इससे गरीबी हटेगी। भारत की उत्पादकता बढ़ने से प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी और भारत पुनः सोने की चिड़िया बन जाएगा। परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से होने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार एवं शिक्षा मिलने से उत्म समाज का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने से आर्थिक स्वावलम्बन तेजी से आता है। महिलाओं को कार्य करके आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न तरीकों से प्रोत्सहान दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त महिलाओं को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का उपयोग व्यवसाय उन्नययन के लिए करना चाहिए। इंटरनेट के माध्यम से नई तकनीक एवं डिजाईनों को सीखकर कार्य बढ़ाया जा सकता है। भारत सरकार के ई.हाट पोर्टल के माध्यम से विश्व स्तरीय बाजार छोटे निर्माताओं को उपलब्ध करवाया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा अमृता हाट का आयोजन कर उत्पादों की मार्केटिंग करवायी जाती

उन्होंने कहा कि महिलाओं को रिश्ते निभाकर परिवार को खुशहाल और सुखमय बनाने में सहयोग करना चाहिए। सुख और शान्ति धन के माध्यम से प्राप्त नहीं होती है। रिश्तों के द्वारा बनाए गए परिवार असली पूंजी है। भारतीय संस्कृति व्यक्तिए परिवारए समाज एवं राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित है। इस कारण व्यक्तियों में एक दूसरे का सहयोग करने की भावना विद्यमान है।




इस अवसर पर सीआईआई प्रोजेक्टे ऑफिसर सोमिल, डीएफसीसीआईएल युवी सिंह जी, सीपीएम, न्यूस आदर्श शिक्षा समिति के सीईओ अंशुल श्रीवास्ताव, उपमहापौर श्री सम्पपत सांखला, पार्षद भवानी सिंह जैदिया, गोविन्द राज, हेमन्त㓍 सुनारीवाल, कमल गुजराती सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।









जनसुनवाई

दिनांक 31 मार्च 2017। श्रीमती अनिता भदेल, राज्योमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने अजमेर निवास पर जनसुनवाई की गई जिसमें जनता की समस्या ओ सुना गया व कई समस्याजओ का तुरंत निराकरण कर जनता को राहत प्रदान कराई गई।


















मुख्यमंत्राी की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी



मुख्यमंत्राी की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश

प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

जयपुर/अजमेर, 31 मार्च। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805 वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में उनकी मजार पर शुक्रवार को चादर पेश की गई।

मुख्यमंत्राी की ओर से शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राज्य हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन पठान, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ख्वाजा साहब के दरबार में यह चादर पेश कर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना, श्री अरविंद यादव एवं श्री कंवल प्रकाश ने भी अकीदत के फूल पेश किए।

हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन पठान ने बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे का पै़गाम पढ़कर सुनाया।

इससे पहले श्रीमती राजे ने चादर को मुख्यमंत्राी निवास से रवाना करते हुए देश-विदेश से अजमेर आने वाले तमाम जायरीनों और प्रदेशवासियों को 805वें उर्स की मुबारकबाद दी। इस दौरान खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने मुख्यमंत्राी को हिफाजत का धागा बांधा और तबर्रूक भेंट किया।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री सलावत खान, स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री फिरोज खान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुनव्वर खान, श्री अब्दुल मजीद कमाण्डो, श्री हमीद खां मेवाती तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।




बाल विवाह रोकने के लिए बनेंगे नियंत्राण कक्ष
अजमेर, 31 मार्च। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए उपखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष 24 घण्टे क्रियाशील रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) 28 अप्रेल एवं पीपल पूर्णिमा 10 मई को अभूज सावे के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए। निगरानी की व्यवस्था की गई है। बाल विवाह पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें रोकने के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्राण कक्ष स्थापित किए गए है। ये नियंत्राण कक्ष 24 घण्टे कार्यशील रहेंगे। इनकी माॅनिटरिंग अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। नियंत्राण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जाएगी।




कुल की रस्म के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 31 मार्च। ख्वाजा साहब की 805वें उर्स के लिए 4 अप्रेल को कुल की रस्म के दौरान दरगाह परिसर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि निजाम गेट से बुलन्द दरवाजा एवं महफिलखाने का चैक के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, उप पंजीयक प्रथम श्री बी.एल.जनागल तथा नायब तहसीलदार अजमेर श्री महेश दत्त शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। श्री किशोर कुमार का मुख्यालय बुलन्द दरवाजा एवं श्री जनागल का मुख्यालय महफिल गेट रहेगा। संदली मस्जिद से बेगमी दालान अहाता ए नूर तक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर एवं तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी देंगे। इनका मुख्यालय बेगमी दालान रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जन्नती दरवाजा एवं शाहजहानी मस्जिद क्षेत्रा में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार मीणा कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। इनका मुख्यालय जन्नती दरवाजा रहेगा। निजाम गेट से मोती कटला तक अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री कृष्णवतार त्रिवेदी एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह चैहान कार्यपालक मजिस्ट्रेट रहेंगे। इनका मुख्यालय निजाम गेट होगा। पायंती दरवाजा एवं आॅरकाट दालान के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण एवं तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत होंगे। इनका मुख्यालय पायंती दरवाजा रहेगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री उमरदराज खान कुल की रस्म होने तक दरगाह दीवान के साथ रहेंगे।




पीसीपीएनडीटी की बैठक 10 अप्रेल को
अजमेर, 31 मार्च। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 10 अप्रेल को दोपहर 3 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक कार्यालय में आयोजित की जाएगी।



किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. जाट का कार्यक्रम
अजमेर, 31 मार्च। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट एक व 2 अप्रेल को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रो. जाट एक अप्रेल को भटियानी के श्री दशरथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि रहेंगे। प्रो. जाट 2 अप्रेल को सामला, मांगलियावास एवं सराधना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोें में भाग लेंगे।




पाक जायरीन की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे अधिकारी
अजमेर, 31 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स में आने वाले पाकिस्तानी जायरीन से संबंधित व्यवस्थाओं में सहायता के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये अधिकारी राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूरानी मण्डी में नियुक्त सम्पर्क अधिकारी की सहायता के लिए 24 घण्टे विभिन्न पारियों में तैनात रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने कृषि अधिकारी श्री दिनेश झा, जिला रोजगार अधिकारी श्री अर्पण कुमार चैधरी, पाॅलिटेक्निक काॅलेज के प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह दग्दी, श्री बन्ने सिंह, संग्रहालय अधीक्षक श्री जफर उल्लाह खां, साख्यिकी अधिकारी श्री फूलचंद कुमावत को नियुक्त किया गया है।

जैसलमेर,भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध

जैसलमेर,भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्हों ने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।
----000----
अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का करना होगा इन्द्राजजिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट ने किये आदेष जारी


जैसलमेर, 31 मार्च/जिले में अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं पे्रषित करने से रोकने के लिए जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथो पर की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवष्यक होगा। इस संबंध में कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में स्थित पीसीओ/एसटीडी, ई - मेल/ इंटरनेट के मालिको, एजेन्टो द्वारा अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संहवन तब तक नहीं कराएंगे जब तक वे निर्धारित प्रपत्र मंे सूचना प्राप्त नहीं करंेगे यह आदेष जारी किये।
जिला मजिस्टेªट के जारी अनुसार टेलीफोन बूथ धारक इस सबंध में एक रजिस्टर संधारण कर उसमें दिनांक, वार्ता/संदेष करने वाला का पता, आईएसडी कोड नम्बर, टेलीफोन नम्बर जिस पर वार्ता की जानी है, व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है, वार्ता/ संदेष का समय अंकित करेंगे। वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्टेªट एवं थानाधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन, ई - मेेल, इंटरनेट से संदेष संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी या पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित रजिस्टर की समय - समय पर उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एंव पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। इन आदेषो की अवहेलना करने पर सबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड भुगतना पड सकता हैं। कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।

----000----
बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा
को लेकर मासिक बैठक आगामी 12 अप्रेल को


जैसलमेर, 31 मार्च/जिला कलक्टर द्वारा माह अप्रेल के लिए बैठकों के आयोजन को लेकर जारी किए गए मासिक बैठक कलैण्डरनुसार जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति मासिक समीक्षा का आयोजन जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 12 अप्रेल , बुधवार को मध्यान्ह पश्चात 4 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी ,बीस सूत्री कार्यक्रम जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीना ने दी।
डाॅ. मीना ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे मार्च, 2017 की अपडेट प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत तिथि को बैठक में समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---


राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित ’’सांस्कृतिक संध्या ’’ में
जिले के ख्यातनाम लोक कलाकारों नेे बिखेरे लोक संस्कृति के रंग


जैसलमेर, 31 मार्च। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला प्रषासन के निर्देषानुसार राजस्थान दिवस समारोह 2017 के अवसर पर आयोेजित हुए विविध कार्यक्रमों की कड़ी में पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में30 मार्च गुरुवार को जग विख्यात सोनार दुर्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सामने अखेप्रौल रंगमंच पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल और नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री के विषिष्ट आतिथ्य में जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा एक भव्य एवं शानदार ’’ सांस्कृतिक संध्या ’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुविख्यात लोक कलाकारों ने अपने अलग-अलग अंदाज में लोकसंगीत ,लोकनृत्य और बेहतरीन ढंग से लोक वाद्यों का प्रस्तुतीकरण कर अनूठे ढंग से लोकसंस्कृति के रंग बिखेरे।
सांस्कृतिक संघ्या के मौके पर उपखण्ड अधिकारी रणसिंह ,सहायक पर्यटक अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम , सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया जैसलमेर विकास समिति के सचिव, प्रकाषचन्द्र व्यास , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान , जुगल बोहरा सम कैम्प रिसोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी के संचालक पर्यटन व्यवसाई कैलाष व्यास के साथ ही मीडियाकर्मी व नगर के अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुई इस सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ जिले की अग्रणीय संगीत संस्थान नांदस्वरम संस्था के सुप्रसिद्ध लोककलाकारों जयप्रकाष हर्ष , धर्मेन्द्र कुमार पुरोहित ,मनोज बिस्सा ,आश्रय बिस्सा ,महेष दैया , राहित जैन तथा सचिन गोयल ने पारम्परिक ढंग से ’’ गणपति वंदना ’’ से किया। इन्ही कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक गीत ’’ आ धरती धौरो री.....पेष कर वातावरण को राजस्थान दिवसमय ओतप्रौसा सा कर दिया। अन्य लोक कलाकारों के माध्यम से ’’ केषरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देष पेष किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जैसलमेर केे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोककलाकार क्वीन हरीष सुथार एण्ड पार्टी के कलाकारों तथा ममे खां पार्टी द्वारा अपने सिर पर सात घड़े रख कर भवाई नृत्य के साथ ही करताल कार्यक्रम तथा जैसलमेर माटी के एक ओर अनूठे ख्यातनाम कलाकार रामगढ़ निवासी उदाराम का अग्नि तराजू नृत्य/चिरमी रा डाला चार वारी जाउं चिरमी ने रहा। इन कलाकारों द्वारा पेष किए गए कार्यक्रमों को देख कर उपस्थित दर्षन आष्चर्यचकित से रह गए।
इस अवसर पर मूलसागर निवासी अन्र्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तगाराम भील ने शानदार स्वर लहरियों के साथ अलगौंजा पर बाबारामसापीर का भजन पेष कर दर्षकों की वाहावाही लूटी। इसी प्रकार जानरा निवासी थाने खां द्वारा लोक गीत ’’ म्हारे हीवड़े रा जतन कराउं सा... गर्मी होवेे म्हारो जीवड़ो घबरावे.... और रामगढ़ निवासी लालूखां एण्ड पार्टी ने ’’ प्यारो म्हारो जैसाणौ , अर-अर होलियों में उडे रे गुलाल गयो रंग मेला में तथा कनोई जमालखंा एण्ड पार्टी द्वारा ’’ दमादम मस्त कंलदर जुगलबंदी तथा सुप्रसिद्ध लोक गीत ’’ कदे आओ नी रंगीला म्हारे देष जोवो थारी बाटड़ली....पेष कर वातावरण को संगीत के रस में डूबो दिया। सांस्कृतिक संध्या का सफल संचालन व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।
कार्यक्रम अंत में सहायक पर्यटक अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम ने सभी आगन्तुग अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन में पर्यटक स्वागत केन्द्र के व.लि.श्रीवल्लभ शर्मा ,सहायककर्मी अषोक कुमार सौंलकी तथा भैरुसिंह की अहम् भूमिका रही। इस अवसर पर अच्छी संख्या में नगरवासी/विदेषी सैलानी उपस्थित थे।
--000--