शुक्रवार, 31 मार्च 2017

अजमेर श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने किया ओवरब्रिज का शिलान्यास



अजमेर  श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने किया ओवरब्रिज का शिलान्यास

अजमेर 31 मार्च 2017 शुक्रवार। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने ब्यावर रोड स्थित डेयरी फाटक ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रजलित कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात् ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा ने बताया कि इस ओवरब्रिज निर्माण से क्षेत्रवासियो व अजमेर डेयरी में दूध लाने ले जाने वाले लोगो को भी राहत मिलेगी।

श्रीमती भदेल ने कहां कि राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट (आर.एस.आर.डीसी) द्वारा ओवरब्रिेज तैयार करवाया जाएगा इस पर करीब 13.23 करोड रुपये का खर्च होगा। डेढ साल में ओवरब्रिज को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि ब्रिज के तैयार किए गए ले आउट प्लान में आबादी क्षेत्र को कोई भी रिहायशी इलाका प्रभावित नही होगा।

आरएसआरडीसी द्वारा तैयार किए गए ले आउट प्लान को रेलवे की तकनीकी शाखा से स्वीकृति मिलने के बाद धरातल पर निशान भी लगा दिए है। डेयरी फाटक वाला आरओबी भी ब्यावर रोड एचएमटी की चारदिवारी के पास से मौजूदा रेलवे क्राॅसिंग होते हुए डेयरी की तरफ खानपुरा जाने वाले रोड पर मिलेगा। इस पर करीब 27.23 करोड रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें 14 करोड की राशि राज्य सरकार तथा 13.23 करोड रुपये रेलवे द्वारा वहन की जाएगी।

इस मौके पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने कहां मंत्री महोदय द्वारा इस ब्रिज बनवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया। क्योकि रेलवे फाटक के घण्टो बंद होने के कारण कई टन दूध खराब हो जाता था। अब इससे अजमेर डेयरी के साथ-साथ खानपुरा, दौराई, अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी व मण्डी में सब्जी लाने वाले किसानो को बहुत बडी राहत मिलेगी।

इस मौके पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, अजमेर डेयरी के एमडी गुलाब जी पाटिया,जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव,पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी,उपमहापौर सम्पत सांखला,उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत भाटी,घीसूलाल गढवाल,एसएसी मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त सांखला,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र राव,महामंत्री अशोक शर्मा,जिला मंत्री मोहन राजोरिया,अमृत नाहरिया,आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा,डा0 सुभाष माहेश्वरी,दक्षिण विधानसभा आईटी सेल प्रभारी वैकेटेश शर्मा,पार्षद रहीस खान,दुर्गाप्रसाद,अनिश मोयल,भैरु गुर्जर,प्रकाश नोगिया, महादेव रावत,भगवान सिंह रावत,नरपत सिंह रावत,गणेश रावत,नूर मोहम्मद,मोईन खान,बाबूखान,सुरेश रावत,ज्ञान सिंह रावत,उपाध्यक्ष अमरचंद दग्दी,महामंत्री श्रीमती प्रभा शर्मा,हितेश डाबरिया,कोषाध्यक्ष श्याम बाबू वर्मा,हरिशंकर मिश्रा,आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची,एडवोकेट रंजन शर्मा,सत्यनारायण दग्दी,संजय जूनी सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।




स्कील ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

महिलाएं हटा सकती है परिवार की गरीबी.श्रीमती भदेल

अजमेर 31 मार्च। महिलाएं स्वरोजगार के द्वारा परिवार की अतिरिक्त आय का जरिया बनकर गरीबी हटाने में महती भूमिका अदा कर सकती है। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को कॉ फैडैरेशन ऑफ इण्डियन इन्डरस्ट्रीाज फार्मए न्यूक आदर्श शिक्षा समितिए जयपुर के संयुक्तफ तत्वाडधान में सामुदायिक भवनए पृथ्वीयराज नगरए पहाडगंजए अजमेर में आयोजित बीपीएल महिलाओ के लिए 90 दिवसीय स्कीगल ट्रेनिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में कही। प्रशिक्षण में 70 महिलाओ ने आधुनिक तकनीक से नए नए डिजाईनो के निर्माण कार्य को सीखा। साथ ही इन्हेि प्रमाण पत्र वितरित किए गए।




उन्होंने कहा कि परिवार की आय बढ़ाने के लिए महिला और पुरूष दोनों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। दोनो के कार्य करने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। इससे गरीबी हटेगी। भारत की उत्पादकता बढ़ने से प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी और भारत पुनः सोने की चिड़िया बन जाएगा। परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से होने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार एवं शिक्षा मिलने से उत्म समाज का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने से आर्थिक स्वावलम्बन तेजी से आता है। महिलाओं को कार्य करके आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न तरीकों से प्रोत्सहान दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त महिलाओं को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का उपयोग व्यवसाय उन्नययन के लिए करना चाहिए। इंटरनेट के माध्यम से नई तकनीक एवं डिजाईनों को सीखकर कार्य बढ़ाया जा सकता है। भारत सरकार के ई.हाट पोर्टल के माध्यम से विश्व स्तरीय बाजार छोटे निर्माताओं को उपलब्ध करवाया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा अमृता हाट का आयोजन कर उत्पादों की मार्केटिंग करवायी जाती

उन्होंने कहा कि महिलाओं को रिश्ते निभाकर परिवार को खुशहाल और सुखमय बनाने में सहयोग करना चाहिए। सुख और शान्ति धन के माध्यम से प्राप्त नहीं होती है। रिश्तों के द्वारा बनाए गए परिवार असली पूंजी है। भारतीय संस्कृति व्यक्तिए परिवारए समाज एवं राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित है। इस कारण व्यक्तियों में एक दूसरे का सहयोग करने की भावना विद्यमान है।




इस अवसर पर सीआईआई प्रोजेक्टे ऑफिसर सोमिल, डीएफसीसीआईएल युवी सिंह जी, सीपीएम, न्यूस आदर्श शिक्षा समिति के सीईओ अंशुल श्रीवास्ताव, उपमहापौर श्री सम्पपत सांखला, पार्षद भवानी सिंह जैदिया, गोविन्द राज, हेमन्त㓍 सुनारीवाल, कमल गुजराती सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।









जनसुनवाई

दिनांक 31 मार्च 2017। श्रीमती अनिता भदेल, राज्योमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने अजमेर निवास पर जनसुनवाई की गई जिसमें जनता की समस्या ओ सुना गया व कई समस्याजओ का तुरंत निराकरण कर जनता को राहत प्रदान कराई गई।


















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें