गुरुवार, 30 मार्च 2017

जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा



जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा
जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा

जयपुर के चौमू क्षेत्र में तीन दिन पहले ही प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए किराए पर कमरा लेकर रहे छात्र का शव देख हर कोई भावुक हो उठा, परिजनों का हाल बुरा हो गया। कमरे से बरामद नोट से पता चला है कि उसने सुसाइड कर लिया...




चौमू के वार्ड 26 में मिला छात्र का शव

पुलिस के मुताबिक, जयपुर में छात्रा का शव मिलने के बाद अब युवक का शव चौमूं से बरामद हुआ है। अमुक युवक शहर के वार्ड 26 में रहता था और तीन दिन पहले ही उसने रूम को किराए पर लिया था।




सुसाइड नोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने चौमूं में रहने गया।




वहीं, राजधानी के करधनी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। ट्रेन के पहियों ने अंग कतर दिए। मृतक गोकुल मूलत: बागौर उदयपुरवाटी झुंझुनूं का रहने वाला था।

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर). उपखण्ड मुख्यालय के निकट पीर की जाल स्थित हजरत मख्दूम पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह के सालाना उर्स का आगाज़ बुधवार सुबह नमाज फजर व नेजा (झण्डा) चढ़ाकर किया गया। इस मौके कुर्आनख्वानी भी की गई। कार्यक्रम में सांचौर डीएसपी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान डा. सैयद शमशेर अली, प्रतापपुरा सरपंच गौरव सारण, पूर्व सरपंच कूपाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पंचायत समिति सदस्य हरीसिंह राव, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी तैय्यबखान बागवान ने मजार पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना हाफिज अवेश सिद्धीकी ने सलाम पेश किया। दरगाह वक्फ कमेटी के सचिव ऊके खांं ने बताया कि सात रोज चलने वाले इस उर्स में मौमीनों के लिए पानी, बिजली व चिकित्सा सहित लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सदर हाजी गाजीखान मलेक, खजांची मीटूशाह, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेन्द्रङ्क्षसह राव, नायब सदर बाबू खां, मुबारकखां राजड़, बंटी, रमजानशाह, सावण खां, कासम, रहीम, मिश्रीशाह व उमरशाह सहित कई लोग मौजूद थे।