शनिवार, 25 मार्च 2017

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में एक के बाद एक लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है. इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोला-बारूद बनाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि 125 mm सॉफ्ट कोर एंटी टैंक बम की शिफ्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को फैक्ट्री के F सेक्शन में अचानक धमाके के बाद आग लग गई. हादसे के वक्त यहां काफी बारूद इकठ्ठा करके रखा गया था, जिसमें 100 से ज्यादा धमाके होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सेक्शन में बनी दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं.

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एफ-3 सेक्शन में भारी मात्रा में कारतूस में भरा जाने वाला बारूद रखा हुआ था, जिसमें शनिवार शाम 6.20 बजे आग लग गई. 50 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फैक्ट्री में ब्लास्ट तो अब बंद हो चुके हैं, लेकिन आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. घटना की होगी उच्चस्तरीय जांच की जा रही है.बता दें कि, कारगिल युद्ध के दौरान इसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री से डायरेक्ट कारगिल के लिए बम एयर लिफ्ट करके भेजे गए थे.

- अब तक करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर

-सभी का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है

-आसपास के इलाकों को खाली कराया गया

- फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद

- ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री 316 और 318 जलकर खाक

- आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर का बयान, अब तक 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि

- एसपी महेंद्र सिकरवार का बयान, आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता

-यहां 125 और 80 एमएम बम का डिपो है, जहां आग लगी है.

-आग लगने से खमरिया फैक्ट्री के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

-ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आग लगने के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली.

-आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें लगातार हो रहे विस्फोट की वजह से नाकाफी साबित हो रही हैं.

-जबलपुर के खमरिया इलाके में बनी ऑर्डनेंस फैक्ट्री करीब आठ सौ एकड़ के एरिया में फैली हुई है.

-फैक्ट्री की शुरुआत अंग्रेजों के शासन काल से शुरू हुई थी.

-1 फरवरी 1942 से ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हथियारों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

चंद अधिकारियों और महज कुछ प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ शुरू हुई फैक्ट्री को आज पूरे 75 साल हो चुके हैं.

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई


राजस्‍थान के बीकानेर की बेटी तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वह असिस्टेंट कमांडेंट बन गईं. इस मौके पर तनुश्री ने पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
BSF Academy
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. गृहमंत्री ने कहा कि इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है. मैं उम्मीद करता हूं कि इनसे प्रेरित होकर और भी महिला अधिकारी अर्द्धसैनिक बलों से जुड़ेंगी, और देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगी. सेना और अर्द्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैंतनुश्री ने टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था.

नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) राकेश कुमार शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही डीएसओ के नौकर और एक किराणा दुकानदार को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

एसीबी ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखकर अंजाम दिया है. नागौर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मूंडवा निवासी जगदीश तिवाडी ने शुक्रवार शाम को परिवाद पेश किया था कि नागौर डीएसओ राकेश कुमार शर्मा उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस पर परिवाद का सत्यापन करवाया तो परिवाद सही पाया गया.उन्होंने बताया कि इसके बाद एसीबी ने शनिवार को जाल बिछाया. परिवादी जगदीश ने 30 हजार की रिश्वत देने के लिए डीएसओ राकेश कुमार शर्मा से संपर्क किया. इस पर डीएसओ ने 30 हजार की रिश्वत राशि नागौर के दुकानदार जितेंद्र सिंह की दुकान पर रखने को कहा. परिवादी ने रुपए वहां रख दिए. कुछ देर बाद डीएसओ का नौकर तुलसीराम दुकान पर आया और रिश्वत राशि ली और रवाना हो गया.

एसीबी ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उसने डीएसओ के ठिकाने पर दबिश दी और तीनों को रूबरू करवाने के साथ परिवादी को भी रूबरू कराया और गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने गिरफ्तारी के साथ ही रिश्वत राशि के 30 हजार रुपए भी बरामद किए.

वहीं परिवादी जगदीश तिवाड़ी ने बताया कि डीएसओ कई दिन से तेल मिल आ रहा था और परेशान कर रहा था. आखिर में 30 हजार में सौदा तय हुआ. उसने लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर रखा है. फिर भी डीएसओ उसे परेशान कर रहा था.

अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही,अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर,

 अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही,अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर,
अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर, अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही

जयपुर।भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर हुई। इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस बात पर विराम लगा दिया है कि वसुंधरा राजे जल्द ही बदली जाएंगी। उनके स्थान पर किसी और को राज्य का सीएम नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसी दौरान यह भी बात सामने आई है कि अगले माह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के लिए राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। ये हुआ बैठक में...




- भाजपा की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई। इस बैठक में यह बात सामने आई कि सत्ता और संगठन को लेकर अगले चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरी तरह राजस्थान पर फोकस करने वाले हैं।

- वे अगले माह तीन दिन तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और संगठन की मजबूती के संबंध में टिप्स देंगे।

वसुंधरा के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं

- बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अगला चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

- राजे को सीएम पद से हटाए जाने का मामला केवल मीडिया के द्वारा फैलाया हुआ है।

- इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

- वसुंधरा राजे को हटाए जाने जैसा कोई मामला पार्टी में नहीं चल रहा है।

ये भी हुआ बैठक में

- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम सदस्य सत्ता और संगठन के बीच संबंध व धौलपुर उपचुनाव पर चर्चा की गई।

- बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना समेत बी.एल. संतोष, व्ही सतीश, ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी शामिल हुए।

- अविनाश राय खन्ना रविवार तक के लिए जयपुर दौरे पर हैं।

- सत्ता और संगठन के कामकाज पर फोकस करने वाली यह कोर कमेटी है।

- बताया जा रहा है कि पहली बार इस बैठक में सबसे ज्यादा सदस्य शामिल हुए।

- इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में धौलपुर उपचुनाव को रखा गया।

- वैसे सरकार पहले से ही धौलपुर उपचुनाव पर जोर दे रही है।

- वसुंधरा राजे अभी कुछ देर पहले धोलपुर से ही जयपुर लौटी हैं।

- अगले आम चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने पर बातचीत की गई है।

राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक

राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक
राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक

जयपुर।राजधानी के सिक्योर माने जाने वाले इलाके में एक 7 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये वो इलाका है जहां पुलिस की पैनी नजर रहती है। बच्ची के अंदरूनी अंगों में काफी चोट है और ज्यादा ब्लीडिंग होने के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानिए पूरी घटना…




- राज्य के सबसे बड़े म्यूजियम अल्बर्ट हॉल के पास रामनिवास बाग इलाके में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

- बच्ची इंदौर की रहने वाली है और अपनी मां और बड़ी बहन के साथ खानाबदोश जिंदगी बिता रही है।

- ये परिवार दो माह पहले जयपुर आया है। अंधेरा होने के बाद पीड़ित बच्ची अपनी बड़ी बहन को ढूंढने निकली थी।

- कुछ ही देर में उसकी बड़ी बहन जब मां के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसकी छोटी बहन उसे ढूंढने गई है।

- जब वो रात भर नहीं लौटी तो मां-बेटी की चिंताएं बढ़ी और वे रात भर उसे ढूंढता रहीं।

- सुबह बच्ची झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली।

- लालकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया।

- यहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के अंदरूनी अंगों में काफी चोटें हैं और ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

- पुलिस ने निशानदेही पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी
End of Nag Nagin love story

विदिशा।मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में पिछले 20 साल से चली आ रही एक नाग-नागिन के जोड़े की प्रेम कहानी का शनिवार को अंत हो गया। नाग की मौत के बाद नागिन ने भी मृत नाग के शरीर के सामने अपने प्राण त्याग दिए। नाग-नागिन का जोड़ा जिंद बाबा के मंदिर में रहता था...

यह है पूरी कहानी...

-विदिशा जिले के मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में नाग-नागिन के दर्शन करने के लिए आने वाले लोग खुद को नसीबवाला मानते थे। इस जोड़े की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर है।

-मढ़बामोरा गांव के बीचों-बीच स्थित जिंद बाबा मंदिर के सामने शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक नाग-नागिन का जोड़ा अचेत अवस्था में देखा गया। इन्हें एक साथ देख लोग सहम गए।

-आसपास काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक पहले सिर्फ वहां नाग वहां पड़ा देखा गया था, फिर कुछ देर बाद नागिन भी आ गई। देर शाम तक जब नाग-नागिन एक ही जगह पर पड़े रहे, तब लोगों को पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में गांववालों ने प्राचीन हजारिया महादेव मंदिर के पीछे नाग-नागिन का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया।

मजदूरों ने ग्रामीणों को दी सूचना

गांव के हरिओम रघुवंशी ने बताया कि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नाग-नागिन के जिंद बाबा मंदिर के पास पड़े होने की सूचना दी थी। हालांकि शनिवार सुबह तक लोग इनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

-लोकेन्द्र रघुवंशी नामक व्यक्ति हिम्मत कर उनके पास गया, तो पता चला कि दोनों मर चुके हैं। विशाल रघुवंशी सहित अन्य गांववालों ने बताया कि ये नाग-नागिन का जोड़ा लगभग 20 साल से यहां रह रहा था।

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी 

 बाड़मेर, 25 मार्च। जिले में हर माह 9 तारीख को राजकीय चिकित्सालयों में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान में सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। निजी चिकित्सकों को प्रेरित कर अभियान से जोड़ा जाये। जिससे मातृ मृत्युदर कम करने की दिषा में शुरू किये गये प्रयास सार्थक साबित हो। यह निर्देष शनिवार को जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की ओर से आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति तथा भामाषाह परिवेदना समिति की बैठक में दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी निजी चिकित्सालयों से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्वता लेने तथा योजना में भागीदारी निभाने की अपील की। बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने योजना से जुड़ने की सहमति जताई। 30 प्रतिषत से कम उपलब्धि वाले उपकेन्द्रों पर जताया असंतोष जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों की प्रगति पर निर्धारित लक्षयों पर भी चर्चा की। उन्होंने 30 प्रतिषत से कम लक्ष्य वाले उपकेन्द्रों की प्रगति पर असंतोष जताया। ऐसे उपकेन्द्रो के प्रभारी को नोटिस जारी करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर खंड धोरीमन्ना व बाड़मेर की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। बैठक में जीवनवाहिनी इंटीग्रेटेड सेवा 104 व 108, शहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत संचालित यूपीएचसी, मुख्यमंत्री राजश्रीयोजना में अब तक हुये भुगतान तथा ऐसे चिकित्सा संस्थान जहां राजश्री योजना का भुगतान बकाया है, उन्हें समय पर भुगतान करने के निर्देष दिये। शुभलक्ष्मी ऑनलाईन के द्वितीय किष्त की राषि में आ रहे गैप व भुगतान पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जिले में आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति तथा वहां पूरा स्टॉफ नियुक्त करने,राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली षिकायतों का निर्धारित समयावधि में निवारण करने तथा टीकाकरण के लक्ष्यों व परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में एनआरएचएम के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 2 अप्रेल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण पर भी निर्देष दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी, जिला कोषाधिकारी श्री दिनेष कुमार पारस, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी दीपन, आरसीएचओ डॉ. पंकज खुराना, डॉ. खुषवंत खत्री,एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी, न्यू इंडिया एष्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री एस.एन.मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।

अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत



अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत





महुवा. थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर महुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।




थानाप्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि शिरड़ी साईंबाबा के दर्शन कर शुक्रवार देर रात लौट रहे प्रदीपसिंह चंदेल व उसकी पत्नी शिवानी निवासी दामोदर नगर कानपुर तथा पुष्पेंद्र कुमार व उसकी पत्नी ज्योति निवासी कौशलपुर नगर आगरा कार से आगरा की ओर जा रहे थे।




इसी दौरान उनकी कार आंतरहेड़ा मोड़ के समीप सडक पार कर रहे सियार को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।




जहां चिकित्सकों ने प्रदीप, ज्योति व पुष्पेन्द्र को मृत बताया। शिवानी को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी महुवा पहुंच गए। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुुपुर्द कर दिए। कार सवार प्रदीपसिंह व पुष्पेन्द्र मित्र थे।




कार पलटी, तीन घायल




एक अन्य हादसे में शनिवार दोपहर हिण्डौन-महुवा राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार श्रवणलाल निवासी गलतागेट जयपुर, अनुराग निवासी जगतपुरा जयपुर, हर्षित निवासी बापू नगर जयपुर घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने महुवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया।

जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा



जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुशंसा की है। यह बात जोधपुर आए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीरसिंह ने कही। शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों व हितों के संरक्षण के लिए कृत संकल्प है। सरकार पढ़ो परदेस योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रों को विदेशों में अध्ययन का मौका दे रही है। उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस योजना का लाभ उठा कर अल्पसंख्यक छात्र आराम से विदेशों में अध्ययन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आयोग का बजट एक करोड़ रुपए हैं और इसका उपयोग करते हुए वह अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। देश भर में पंजीकृत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए 2 लाख 80 हजार छात्रवृतियां दे रही है। सभी विद्यार्थियों को 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी। सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए आगे आएगी। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम की ओर से ऋण दिए जा रहे हैं और आयोग महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण की अंतिम किस्तें ब्याज मुक्त करवा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में राशि भिजवाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि इस साल गुरु गोविंदसिंह प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरु गोविंदसिंह पैनोरमा बनाया जाएगा। आयोग अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक बहुल जिला घोषित करने की केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। आयोग 25 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले जिलों में अल्पसंख्यक हितों का संरक्षण करने पर विचार कर रहा है। आयोग 17 जिलों में अल्पसंख्यक मामलों की सुनवाई करेगा। इसके तहत 17 मई को जोधपुर में सुनवाई होगी।