बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

बाड़मेर ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद



ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद
बाड़मेर गणपतराम पुत्र भूराराम जाट निवासी भींयाड़ ने उपस्थित थाना होकर अपना ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6884 के मूलजिम मोहनलाल द्वारा चोरी कर ले जाने की दी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी हनुमानाराम विष्नोई उ.नि. मय कानि. हरदान 982, मोहनलाल 319, रामचन्द्र 639, षिवरतन 98, आरटी श्यामदान 1514, जगदीष 1516 द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाष पतारसी कर मुखबिर मामूर किये गये तथा मुखबिर से प्राप्त ईतलानुसार आरोपी मोहनलाल पुत्र वागाराम जाति जाट निवासी निम्बासर को बाड़मेर से गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ कर आरोपी की ईतलानुसार आज दिनांक 22.02.2017 को आरोपी द्वारा ग्राम निम्बासर की तलाई में झाड़ियों में छुपाकर खड़े ट्रक को बरामद किया गया। प्रकरण में अन्वेषण जारी हैं।

जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री



जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री
जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

श्रीमती राजे बुधवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। ये सभी प्रदेश में कृषि बिजली की दरों में कटौती सहित किसान हितैषी अन्य फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक श्री भवानीसिंह राजावत, श्री हमीर सिंह भायल, श्री फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में 

डेमो चित्र 

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में जिसे बाद में नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया ,सूत्रानुसार बालोतरा के वार्ड नम्बर ३४ में  अलसुबह कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका कपडे में लिपटी लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचित किया ,पुलिस ने मौके पे पहुँच एम्बुलेंस बुलाई ,नवजात को अस्पताल भेज गया ,जहां उसका उपचार चल रहा हैं 

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल


धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल,आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस,सरवाना थाना क्षेत्र में रात को हुआ हमला

अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत



अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत


अजमेर, 21 फरवरी। अजमेर के शिक्षा जगत में कल से एक नया अध्याय और जुड़ जाएगा। स्मार्ट सिटी अजमेर के 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट कल 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित कार्यक्रम से इस सुविधा की शुरूआत करेंगे।

उप निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा , महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री दिबाकर मोहंति तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय रंजन होंगे।

उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से इस योजना के तहत एक करोड़ रूपए की राशि से 30 सरकारी विद्यालयों में वातानुकुलित स्मार्ट कक्षा कक्ष तैयार किए गए है। जिनमें पूर्णत मरम्मत एवं आकर्षक रंग रोगन व फर्श का निर्माण कराकर एअर कंडीशनर, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, इण्टरनेट सुविधा, फर्नीचर की सुविधा मिलेगी।




इन स्कूलों में तैयार किए गए हैं स्मार्ट क्लास रूम

सावित्राी बालिका उमावि, केन्द्रीय बालिका उमावि, माॅडल बालिका उमावि, आदर्शनगर बालिका उमावि, मोइनिया इस्लामिया उमावि, माकड़वाली उमावि, गुलाबबाड़ी उमावि, ओसवाल उमावि, फाॅयसागर उमावि, सिंधी देहलीगेट उमावि, सिंधी खारीकुई उमावि, रामनगर उमावि, वैशालीनगर उमावि, हाथीखेड़ा उमावि, अजयसर उमावि, क्रिश्चयनगंज बालिका उमावि, सोमलपुर उमावि, सराधना उमावि, पुलिस लाईन उमावि, जवाहर उमावि, लोहाखान बालिका मावि, मीरशाहअली मावि, चैरसियावास मावि, कोटड़ा मावि, गंज मावि, लोहागल मावि, बोराज उप्रावि, उप्रावि खरेखड़ी, पंचशील उप्रावि एवं दातानगर उप्रावि।







परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त
अजमेर, 21 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं- 2017 के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जिले में 28 परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रों आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 2 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विशेष चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रों पर माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से प्राप्त संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालयों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए माईक्रों आब्जर्वर परीक्षा पश्चात परीक्षा केन्द्र पर रहकर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे। ये रिपोर्ट जिला कलक्टर, जिला परीक्षा संचालन समिति तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि माईक्रो आब्जर्वर परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनाने के साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि किसी बाहरी व्यक्ति का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो। परीक्षा केन्द्र के विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा संचालित नहीं होगी। विशेष परिस्थितियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाशचन्द झंवर से मोबाईल नम्बर 9460405093 एवं 0145-2331420 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



कौशल रोजगार एवं उद्यमिता श्ाििवर 27 को
अजमेर, 21 फरवरी। उप क्षेत्राी रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आगामी 27 फरवरी को अरबन हाट वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा।

विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों/संस्थान द्वारा तकनीकी/कुशल एवं अकुशल आशार्थियों को शिविर स्थल पर ही प्रारम्भिक चयन की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों/ऋण प्रदाता संस्थानों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों/ऋण सुविधाओं की जानकारी तथा राजकीय विभागों द्वारा विभिन्न केन्द्र/राज्य प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज सहित शिविर स्थल अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर अजमेर में उपस्थित हो सकते है।




महिलाओं का संरक्षण एवं कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला 22 को
अजमेर, 21 फरवरी। महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र अजमेर द्वारा बुधवर 22 फरवरी को जिला परिषद में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण व महिलाओं के कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

केन्द्र प्रभारी ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया करेगी