बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत



अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत


अजमेर, 21 फरवरी। अजमेर के शिक्षा जगत में कल से एक नया अध्याय और जुड़ जाएगा। स्मार्ट सिटी अजमेर के 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट कल 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित कार्यक्रम से इस सुविधा की शुरूआत करेंगे।

उप निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा , महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री दिबाकर मोहंति तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय रंजन होंगे।

उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से इस योजना के तहत एक करोड़ रूपए की राशि से 30 सरकारी विद्यालयों में वातानुकुलित स्मार्ट कक्षा कक्ष तैयार किए गए है। जिनमें पूर्णत मरम्मत एवं आकर्षक रंग रोगन व फर्श का निर्माण कराकर एअर कंडीशनर, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, इण्टरनेट सुविधा, फर्नीचर की सुविधा मिलेगी।




इन स्कूलों में तैयार किए गए हैं स्मार्ट क्लास रूम

सावित्राी बालिका उमावि, केन्द्रीय बालिका उमावि, माॅडल बालिका उमावि, आदर्शनगर बालिका उमावि, मोइनिया इस्लामिया उमावि, माकड़वाली उमावि, गुलाबबाड़ी उमावि, ओसवाल उमावि, फाॅयसागर उमावि, सिंधी देहलीगेट उमावि, सिंधी खारीकुई उमावि, रामनगर उमावि, वैशालीनगर उमावि, हाथीखेड़ा उमावि, अजयसर उमावि, क्रिश्चयनगंज बालिका उमावि, सोमलपुर उमावि, सराधना उमावि, पुलिस लाईन उमावि, जवाहर उमावि, लोहाखान बालिका मावि, मीरशाहअली मावि, चैरसियावास मावि, कोटड़ा मावि, गंज मावि, लोहागल मावि, बोराज उप्रावि, उप्रावि खरेखड़ी, पंचशील उप्रावि एवं दातानगर उप्रावि।







परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त
अजमेर, 21 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं- 2017 के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जिले में 28 परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रों आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 2 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विशेष चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रों पर माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से प्राप्त संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालयों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए माईक्रों आब्जर्वर परीक्षा पश्चात परीक्षा केन्द्र पर रहकर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे। ये रिपोर्ट जिला कलक्टर, जिला परीक्षा संचालन समिति तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि माईक्रो आब्जर्वर परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनाने के साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि किसी बाहरी व्यक्ति का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो। परीक्षा केन्द्र के विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा संचालित नहीं होगी। विशेष परिस्थितियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाशचन्द झंवर से मोबाईल नम्बर 9460405093 एवं 0145-2331420 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



कौशल रोजगार एवं उद्यमिता श्ाििवर 27 को
अजमेर, 21 फरवरी। उप क्षेत्राी रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आगामी 27 फरवरी को अरबन हाट वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा।

विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों/संस्थान द्वारा तकनीकी/कुशल एवं अकुशल आशार्थियों को शिविर स्थल पर ही प्रारम्भिक चयन की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों/ऋण प्रदाता संस्थानों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों/ऋण सुविधाओं की जानकारी तथा राजकीय विभागों द्वारा विभिन्न केन्द्र/राज्य प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज सहित शिविर स्थल अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर अजमेर में उपस्थित हो सकते है।




महिलाओं का संरक्षण एवं कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला 22 को
अजमेर, 21 फरवरी। महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र अजमेर द्वारा बुधवर 22 फरवरी को जिला परिषद में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण व महिलाओं के कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

केन्द्र प्रभारी ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया करेगी

बाड़मेर जिले से नो युवा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित हुए।

बाड़मेर जिले से नो युवा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित  हुए।


चयनित युवाओ भवानी बाहरठ, केसुम्बला
मनोहर बाहरठ, झणकली
डॉ सुरेंद्र देवल, बाड़मेर
देवाराम चौधरीं , उण्डू
मदनसिंह इंदा, बाड़मेर
गंगासिंह, बाड़मेर
मुकेश सोनी ,बालोतरा
कमलेश भूंकर, सिणधरी
कृष्ण विश्नोई धोरीमन्ना
को मालानी का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई।।ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर की और से अभिनन्दन।।।जय हो।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

जैसलमेर 'राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं, आये दिन हो रही बड़ी-बड़ी वारदातें'

'राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं, आये दिन हो रही बड़ी-बड़ी वारदातें'


जैसलमेर। जिले में आज कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनवेदना रैली का आयोजन किया। जनवेदना रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण रूप से विफल रहा है। वहीं राज्य में कानून नाम की चीज नहीं है। आये दिन कानून की विफलता के चलते बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही हैं।




केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में पोकरण में पंचायत समिति के सामने आज कांग्रेस ने जनवेदना रैली का आयोजन किया। वहीं जनवेदना रैली के माध्यम से कांग्रेस ने परमाणु धरा से आगामी चुनावों का शंखनाद कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नोट बंदी मामले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी जमकर घेरासचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जो वादे आम जन से किए गए थे वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं और अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है। साथ ही ये सरकारें आम जन के लिए कल्याण कारी नहीं है। भाजपा ने आम जन को मुर्ख बनाकर सत्ता हासिल की है जिसका अब आम आदमी को पता चल गया है।

पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर

.पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर 
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर है। ये जगह कभी इस इलाके की शान थी, लेकिन आज ये प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बदनाम है। हाल ये है कि अब यहां नाम लेने में भी लोगों को शर्म आती है। यहां रात होते ही रौनक छा जाती है और चारों ओर दलाल और सेक्स वर्कर्स को ढूंढते कस्टमर नजर आते हैं। मजबूरी में सेक्स वर्कर बनने के लिए अलावा यहां कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी फैमिलीज कई सालों से इसमें शामिल हैं।ऐसे पड़ा हीरा मंडी नाम...

Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news

- इस इलाके में कभी सिख राजा हुआ करते थे। उन्हीं में से एक थे रंजीत सिंह।

- इनकी कोर्ट में एक मंत्री के बेटे थे हीरा सिंह। ये इलाका उन्हीं के नाम पर बसा था।

- कभी ये जगह इलाके की शान हुआ करती थी, लेकिन बाद में इसे हीरा मंडी कहा जाने लगा।

कभी शान हुआ करती थी हीरा मंडी

- हीरा मंडी कभी रिच कल्चर, तहजीब और मेहमान नवाजी के लिए जानी जाती थी।

- उर्दू भाषा और लिटरेचर को पॉपुलर करने में तवायफों का बड़ी भूमिका हुआ करती थी।

- मुगल काल में इन इलाकों में जो तवायफें रहा करती थीं वे म्यूजिक, सिंगिंग और डांस के हाई कल्चर को रिप्रजेंट करती थीं।
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
- कहा जाता है कि होने वाले शासकों को केयर के लिए इन तवायफों के पास भेजा जाता था।

- तवायफें उनको हेरीटेज की जानकारी और कल्चर सिखाती थीं। हीरा मंडी को शाही मोहल्ला भी कहा जाता है।
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
- पुराने लाहौर में हीरा मंडी के अलावा रोशनाई गेट, बादशाही मस्जिद, लाहौर फोर्ट और हुजूरी बाग हैं।

ब्रिटिश शासन के दौरा में बदल गया इस जगह का रूप

- बताया जाता है कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान इन इलाकों का रूप ही बदल गया।

- ब्रिटिशर्स ने तवायफों को प्रॉस्टिट्यूट्स का नाम दिया। इसके बाद से ये इलाके बदनाम होते चले गए।

- दरअसल, ब्रिटिश आर्मी के सोल्जर्स मन बहलाने के लिए यहां आने लगे।

- उन्होंने तवायफों को प्रॉस्टिट्यूशन करने पर मजबूर किया और लंबे समय बाद ये जगह इसके लिए बदनाम हो गई।




तवायफ नाम पर प्राउड फील करती हैं कई लड़कियां

- यहां कई महिलाएं एेसी हैं, जो केवल मुजरा ही करती हैं। इन्हें तवायफ कहा जाता है।

- इनका दावा है कि वे प्रॉस्टिट्यूशन की गंदगी में नहीं उतरीं।

- ये वो महिलाएं हैं, जिनकी फैमिलीज सदियों से ये काम कर रही हैं।

- इनका कहना है कि वे रात को 11-1 के बीच ही मुजरा करती हैं और इन्हें तवायफ कहलाने पर प्राउड फील होता है।

- ये प्रॉस्टिट्यूट्स का विरोध करती हैं और इस काम को गंदा कहती हैं।

ये लड़की जहां भी जाती लग जाती थी आग, मंदिर में जलने लगे थे देवी के कपड़े

ये लड़की जहां भी जाती लग जाती थी आग, मंदिर में जलने लगे थे देवी के कपड़े
fire girl

झांसी. यूपी के झांसी जिले में एक लड़की को फायर गर्ल के नाम से जाना जाता है। 13 साल की यह लड़की जहां भी जाती थी, वहां आग लग जाती थी। फिर चाहे वो घर में लगी एसी ही क्यों न हो। कई बार तो जब यह लेटती थी तो उसके कपड़े भी अचानक जलने लगते थे। आज आपको इस लड़की और इसकी सच्चाई के बारे में बताने जा रहा है।

इस लड़की के मंदिर से बाहर निकलते ही देवी के कपड़ों में लग गई थी आग

- झांसी से 10 किलोमीटर दूर गोरामछिया गांव में रहने वाली 13 साल की राखी आज भी चर्चा में रहती है।

- कोई उसे आग वाली लड़की कहता है, तो कोई फायर गर्ल के नाम से जानता है।

- राखी के मां-बाप का कई साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने चाचा-चाची के साथ रहती है।

- करीब एक साल पहले राखी अपनी चचेरी बहन के साथ एक मंदिर गई।

- मंदिर की परिक्रमा करने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली, वैसे ही मंदिर में देवी के कपड़ों में आग लग गई।

- मंदिर में हडकंप मच गया। डरी राखी को घर लाया गया। घर पहुंच वह अपने कमरे में चली गई।

- जब बाहर निकली, तो कमरे में आग लग गई, सामान जलने लगे।

- घरवालों को पहले कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन राखी जब भी अकेले किसी जगह जाती तब वहां आग लग जाती थी।

- घर में रखी एसी, अखबारों, बाथरूम में लगे पर्दों तक में आग लग जाती थी।

- राखी के बड़े भाई विवेक ने बताया- राखी को अकेला नहीं छोड़ा जाता था। पानी की बाल्टी उसके पास रखी जाती थी।

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया
जयपुर। बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने के बाद किसानों का सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात का सिलसिला दूसरे दिन भी चला। इस मौके पर सीएम राजे ने बिजली की दरों से लेकर कांग्रेस सरकार, भ्रष्टाचार, भाई-बंधुत्व, विकास, गांव-कौशल विकास समेत तमाम मुद्दों पर बात की। मुलाकात की। यूं किया किसानों को संबोधित...




- किसानों से वसुंधरा राजे ने कहा, राज करने के लिए तो आपने हमें इस सीट पर बैठाया नहीं। काम करने के लिए बैठाया है।

- अगर आपकी बात में सच्चाई है तो हम खड़े हो जाएंगे। आपके लिए लड़ाई लड़ेंगे।

- जब हम एक ही रास्ते पर चलेंगे तो आपकी बात सुनेंगे क्यों नहीं। आपकी बात सुनना हमारी जिम्मेदारी है।

- यदि मैं आपकी बात नहीं सुनूं तो मुझे इस सीट पर बैठने का कोई अधिकार नहीं।

- जो भी होगा न्यायपूर्वक होगा। अन्याय नहीं होने देंगे।

कांग्रेस पर कटाक्ष






- वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर कटाक्ष किए।

- बिजली के मुद्दे से बात कांग्रेस सरकार को घेरने तक लेकर गईं।

- बोलीं- मेरे दोस्त जो हाउस में बैठते हैं कांग्रेस के सदस्य। उन्होंने बिजली की दरों को लेकर सोचा होगा कि अच्छा है सरकार को कुचलने का मौका मिलेगा।

- लेकिन मैं बता दूं कि जो जनता को ईश्वर मानता है वो सही रास्ते पर चलता है।

- हमने पिछली सरकार के दौरान पांच साल में कोई काम नहीं छोड़ा।

- तब बिजली के तार डालकर लाइन डाली। आपकी दिक्कतें खत्म कीं।

- दूसरे लोग आए, उन्होंने उन्हीं को रगड़-रगड़ कर काम लिया, नया कुछ किया नहीं।

- अब इतना पीछे कर दिया कि उसे एक दिन में ठीक करना संभव नहीं।

- मैंने बिजली ठीक कराने के लिए काम किया है।

- कुछ वक्त लगेगा, लेकिन बिजली कंपनियों को घाटे से उबारते हुए सारा काम किया जा रहा है।

- लाइंस को ठीक करने का काम हमें करना होगा। इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होगा।

- घर बनाते हो तो समय लगता है। क्या एक दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा? जो रगड़-रगड़ कर सामान छोड़ रखा है वो क्या एक दिन में हो जाएगा। उसमें समय लगेगा।

- हम गांवों में गए, शहरों में समय बिताया। लोगों को समझने की कोशिश की।

- जो यह सोचता है कि इनके सामने जादू का डंडा है, वो सपना है। कुछ मेहनत करते हैं कुछ नहीं करते।

- हम मेहनत करते हैं। यदि आप सब हमारा साथ दोगे तो फिर दौड़ने का समय आएगा।

पहले की गलतियां अब नहीं दोहराऊंगी

- सीएम ने कहा, जो गलतियां पहले कार्यकाल में हुई थीं वो अब नहीं होंगी।

- मैंने बेटे दुष्यंत को कहा, तुमने अगर गड़बड़ की तो मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी।

- हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए क्या-क्या नहीं किया है। ऐसे लोगों को जेल भेजा है।

- इसलिए गाड़ी पटरी पर आ रही है। आएगी।

- हमारा और आपका विश्वास का रिश्ता है। हमने पहले भी वोट के लिए झूठ के वादे नहीं किए थे। अब भी नहीं कर रहे।

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

jio new plan
मुंबई. मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो को लेकर अहम एलान किए। उन्होंने कहा- "1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान शुरू किया जाएगा। लेकिन वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री ही रहेगी। हम 1 मार्च से अपने कस्टमर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम ला रहे हैं। मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 303 रु. चुकाने होंगे।" यानी 1 अप्रैल से प्राइम मेंबर्स को रोज 10 रु. रोज के खर्च पर एक साल तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 8 सवाल-जवाब में जानें, जियो यूजर्स को अब किस तरह का फायदा होगा...



Q: पुराने और नए ऑफर में क्या फर्क है?

A: जियो न्यू ईयर ऑफर में मौजूदा कस्टमर्स को 31 मार्च तक इंटरनेट डाटा के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, रोमिंग फ्री है। लेकिन 1 अप्रैल से 99 रुपए वन टाइम पे कर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी और हर महीने डाटा यूज के लिए 303 रु. देने होंगे। यानी आपको पहले महीने में 402 ( 99+ 303) रुपए देने होंगे। इसके बाद हर महीने आपके 303 रुपए लगेंगे।

Q: नया टैरिफ प्लान कब से लागू होगा?

A: 1 अप्रैल से शुरू होगा।

Q: प्राइम मेंबरशिप और जियो न्यू ईयर ऑफर में क्या फर्क है?

A: प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपका 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि रिलायंस जियो ने दिसंबर में 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च किया था। इसमें एलान किया था कि नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक 4G इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप कौन ले पाएगा?

A: यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो कस्टमर्स और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे।

Q: जियो की प्राइम मेंबरशिप स्कीम क्या है और कब से लागू होगी?

A:1 मार्च से जियो की प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी। उन्हें एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप स्कीम को आप कैसे ले सकते हैं?

A:माइ जियो ऐप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए यह मेंबरशिप ली जा सकती है। जियो प्राइम मेंबर्स को वक्त-वक्त पर नए ऑफर्स मिलते रहेंगे।

Q: जियो मेंबरशिप स्कीम कब तक रहेगी?

A:31 मार्च, 2018।

Q: और क्या फायदा मिलेगा?

A: प्राइम मेंबर्स को 10,000 रुपए के सालाना वैल्यू वाली डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी।

मुकेश अंबानी की जियो के बारे में 6 बड़ी बातें

1# 170 दिन यानी 6 महीने से वक्त में जियो ने 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़े। इस लिहाज से हर सेकंड में 7 कस्टमर्स जुड़े।




2# हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डाटा यूज किया है। यह हर दिन 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है।




3# जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉइस कॉल किए गए।




4# बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 20% ज्यादा डाटा देंगे।




5# किसी भी दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में हमारे पास दोगुने 4G बेस स्टेशंस हैं।




6# रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।

मुकेश की स्पीच के बाद एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे

- मुकेश की जियो के नए प्लान्स को लेकर दी गई स्पीच के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए।

- एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।

- हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।

हनुमानगढ़. गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा



हनुमानगढ़. गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा
गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा

करीब पंद्रह दिन पहले टाउन में टिब्बी रोड पर खेत में हत्या कर फेंके गए पेंटर के शव के प्रकरण का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। हत्या के आरोप में पुलिस ने श्यामदास उर्फ घंटनदास (28) निवासी वार्ड 33 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित भी मृतक लालाराम (25) पुत्र लक्ष्मीदास निवासी वार्ड 35 के साथ पेंटर का काम करता था। हत्या के दिन दोनों जनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद टिब्बी रोड पर खेत में चले गए। शराब के नशे में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों में हाथापाई हुई। तैश में आकर श्यामलाल उर्फ घंटनदास ने लालाराम का गला घोंट मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।


पुलिस के अनुसार मृतक और हत्या आरोपित के समलैंगिक संबंधों की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक लालाराम की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वहीं आरोपित श्यामलाल की पत्नी का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। हत्या के असल वजह का पता तो जांच पूरी होने पर चलेगा। गौरतलब है कि तीन फरवरी को टिब्बी रोड पर रेलवे ट्रेक के दूसरी तरफ स्थित खेत के मालिक देवेंद्र मील ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात का शव सरसों की खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंच मुआयना किया तो मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। बाद में मृतक की पहचान लालाराम (25) पुत्र लक्ष्मीदास निवासी वार्ड 35 के रूप में हुई। वह पेंटर का कार्य करता था। पुलिस ने चार फरवरी को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।







टाउन थाना प्रभारी अनवर खान के अनुसार जिस आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, वह हत्या के बाद से गिलटी महसूस कर रहा था। कामकाज भी उसने छोड़ दिया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उसकी निगरानी करने लगी। मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया, इसमें आरोपित ने वारदात कबूल कर ली।

सादुलपुर पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला



सादुलपुर पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला
पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला

पति ने पत्नी के खिलाफ सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप लगाकर सोमवार को मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि सेऊवा निवासी मनोज ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी रेखा को 18 नवंबर 2015 को ओजटू झुंझुनूं निवासी पवन स्वामी बहला-फुसलाकर भगा ले गया।




दो फरवरी 2017 को तुलसीराम स्वामी, सुरेन्द्र, मीरा उसके घर आए। उन्होंने पत्नी को वापस लाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। मना किया तो आरोपितों ने सोने-चांदी के गहने मांगे। इसके लिए भी मना किया तो उन्होंने देख लेने एवं मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। 15 फरवरी को उसकी पत्नी घर पहुंच गई।




इसी बीच आरोपित घर पहुंचकर पैसे की मांग की। 19 फरवरी की रात को आरोपी पवन, ओम, विक्रम निवासी महलाणा के साथ मिलीभगत कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, उसकी मां के गहने तथा 20 हजार रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।