बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की और से संसद में पेश किए बजट में प्रदेश के लिए पहली बड़ी घोषणा की शुरुआत बीकानेर से की गयी।


वित्त मंत्री ने बीकानेर में कच्चे तेल के भंडारण का केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इन्टीग्रेटड पब्लिक सेक्टर ऑयल कम्पनियों का प्रस्ताव है। जिसकी बीकानेर और उड़ीसा में स्थापना करने की घोषणा की गयी है।


माना जा रहा है कि बीकानेर के आस-पास अनुपयोगी पड़ी उपनिवेशन की भूमि पर इसे स्थापित किया जाएगा। इससे बीकानेर में एक बड़ा केंद्रीय प्रतिष्ठान स्थापित होगा। इससे पहले लिग्नाइट परियोजना केंद्र का बड़ा उद्योगिक संस्थान यहां पर है।                      

अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक



अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक

हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक
अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा का बुधवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। मेडिकल बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम किया।

उधर अस्पताल के बाहर नेताओं की तरह हिस्ट्रीशीटर के समर्थकों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया। उधर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर उखड़ गए। वे मीडियाकर्मियों से बिना बात करे चले गए।

श्रीनगर रोड पर मंगलवार शाम कार में आए हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दीथी। ताबड़तोड़ फायरिंग में रामकेश के आठ गोलियां लगी। हमले में कार में सवार उसका बचपन का दोस्त जख्मी हो गया। उसने उसको अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल व रामकेश की कार से पुलिस को आधा दर्जन जिन्दा कारतूस व खाली खोल मिले।

प्रॉपर्टी व्यवसाय में पनपी प्रतिस्पद्र्धा को लेकर रामकेश पर यह पन्द्रह दिन में दूसरा हमला था। वारदात के बाद पुलिस जिलेभर में नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाश में जुटी है। बुधवार को रामकेश के शव का पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने उसका विसरा और अन्य चीजें संग्रहित की।

यूं हुई थी हत्या

अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर विष्णु हिल टाउन कालू की ढाणी निवासी रामकेश मीणा शाम करीब 6 बजे श्रीनगर रोड निवासी अपने दोस्त अनिल महावर के साथ कार में घर लौट रहा था। वह श्रीनगर रोड स्थित श्रीधूनी वाले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए ठहरा। इस दौरान उनका पीछा करते हुए आई सफेद रंग की अजमेर नंबर की कार से उतरे 3-4 बदमाशों ने रामकेश की कार पर ताबड़तोड़ देशी कट्टे से फायरिंग कर दी।

रामकेश कार से बाहर गिर गया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। अनिल ने रामकेश को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के उसकी हालत गंभीर बताने पर रिश्तेदार व साथी पुष्कर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
 अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ के युवाचार्य श्यामशरण देव का बुधवार आचार्य पदाभिषेक समारोह हुआ। वे 49वें जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज होंगे। इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्याम शरण देव ने आचार्य पद संभाला।
श्याम शरण देव का जन्म सलेमाबाद के गौड़ विप्र वंश इन्दौरिया में पिता वैद्य बालूमुकुन्द शर्मा के घर में माता सन्तोष देवी की कुक्षी से 9 सितम्बर 1986 को हुआ। जगद्गुरु श्रीजी महाराज के आचार्यपीठ में पीठाभिषिक्त हुए पचास वर्ष के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती महोत्सव में 23 मई 1993 को बालक श्रीकान्त का सप्त वर्ष की अवस्था में श्रीजी महाराज व समस्त पीठ परिकर व भक्तों की भावनानुसार आचार्यपीठ के भावी उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया। इसके बाद श्रीकान्त युवराज श्यामशरण देव बन गए।
निम्बार्क सम्प्रदाय सिद्धान्तानुरूप बालब्रह्मचारी ही इस पद पर प्रतिष्ठित होते हैं। तब ही उन्हें दीक्षा दी जाती है। 5 मई 1995 को जगद्गुरु श्रीजी महाराज ने विरक्त वैष्णवी भगवती दीक्षा प्रदान की। युवाचार्य की प्रारंभिक शिक्षा आचार्यपीठ व वृन्दावन में हुई। वेद, दर्शन व संगीत की शिक्षा स्वंय श्रीजी महाराज ने प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने की परिक्रमा
मुख्यमंत्री ने श्रीजी महाराज की समाधि स्थल पर परिक्रमा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वे सलेमाबाद में मुख्य मंच पर आचार्य श्याम शरण देव के नीचे आसन पर बैठीं। उनके साथ किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी और अन्य भाजपाई भी साथ रहे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी



मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी
बाड़मेर, 01 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री निम्बाणियांे की ढाणी एवं हेमजी का तला,बायतू मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को विशेष विमान से प्रातः 11.45 उतरलाई पहुंचेगी। इसके उपरांत 11.50 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे निम्बाणियो की ढाणी पहुंचेगी। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर के जरिए 1 बजे हेमजी का तला, बायतू चिमनजी पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री हेमजी का तला मंे सिद्व श्री खेमा बाबा अरणेश्वर धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भगवत कथा मंे शामिल होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेगी।




प्रभारी मंत्री गोयल आज को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शाम 4 बजे से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाआंे के क्रियान्वयन, बजट घोषणाआंे का क्रियान्वयन, सुराज संकल्प बिन्दूआंे का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री एवं मंत्री समूह के भ्रमण के निर्देशांे की पालना, आपका जिला आपकी सरकार मंे प्रदत निर्देश, जिला कलक्टर सम्मेलन 24-26 नवंबर मंे प्रदत निर्देशांे का क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।




संस्था प्रधान अब होंगे पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
बाड़मेर, 01 फरवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय एवं कार्यालय संबंधित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।

जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई



जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई
जालोर 1 फरवरी -राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने भीनमाल तहसील के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली में आयोजित माँ सरस्वती के मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुई।

समारोह में बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती को वंदन करते हुए श्रीमती मनन चतुर्वेदी और भारत सरकार के संसदीय सलाहकार संदीप सैनी ने माँ सरस्वती मंदिर का रिबन काटकर लोकार्पण किया। समारोह में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणें को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आपको आज के युग में सुरक्षित रहना और अपनों को भी सुरक्षित रखने के साथ ही किसी असहाय को संरक्षण देने जैसी विचारधारा अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जिस कदर बालिकाओं के साथ घटनाऐं घट रही है उससे लगता है कि राजस्थान में युवाओं द्वारा एक सशक्त कदम उठाकर इस बुराई के खिलाफ लडाई लडनी चाहिए। नाबालिग बालिकाओं के साथ हो रही दुखद घटनाओं को रोकने के लिए हर व्यक्ति को साथ होकर ही जागरूकता के लिए संघर्ष किया जा सकता है। स्कूल में बच्चों को भी नैतिक शिक्षा का अध्ययन करवाना चाहिए जिससे बच्चों में व्यवहारिकता और आत्मीयता तथा रिश्तों का मतलब भी समझ सके।

श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पावली से रवाना होकर डोरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अचानक रूककर निरीक्षण करने के दौरान बच्चों द्वारा बसन्त पंचमी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने छात्रा-छात्राओं को खेल-खेल में आयोग और आयोग की गतिविधियों व शक्तियों की जानकारी दी। उन्होंने डोरडा से रवाना होकर जसवन्तपुरा कस्तूरबां गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तो बालिकाऐं कक्षाओं में पढाई करते हुए दिखी। उन्होंने बालिकाओं को पोक्सो एक्ट के नियम की जानकारी दी तथा ब्राउसर वितरित किये साथ ही बालिकाओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने जसवन्तपुरा से जयपुर जाते हुए पुलिस थाना बागरा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने थाने का रिकाॅर्ड और चाइल्ड डेस्क का निरीक्षण किया तथा उन्होंने चाइल्ड डेस्क प्रभारी के पद पर तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-----000----

65 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य

जालोर 1 फरवरी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 2 फरवरी गुरूवार को चतुर्थ चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट प्रपत्रा-8 व प्रपत्रा-9 को पढकर सुनाये जाने के साथ आपत्तियाॅ आदि भी प्राप्त की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय छः माही तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जाएगा जिसके तहत चतुर्थ चरण में 2 फरवरी को जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ग्राम सभा में उपस्थित रहकर सामाजिक अंकेक्षण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रपत्रा-10 में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में जालोर पंचायत समिति के नारणवास, सिवणा, ओडवाडा, सांथू, मडगांव, बिबलसर व आकोली में, सायला पंचायत समिति के डांगरा, बिशनगढ़, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना, आलासन, बैरठ, बाकरा व उम्मेदाबाद में, आहोर पंचायत समिति के पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चुण्डा, आहोर, शंखवाली व घाणा में, भीनमाल पंचायत समिति के दासपां, कुका, राह, नांदिया, धुम्बडिया, कालेटी, बागोडा, मोरसीम व नया मोरसीम में, जसवंतपुरा पंचायत समिति के गजीपुरा, चान्दूर, पावली, सेरणा, बासडाधनजी व सीकवाडा में, रानीवाडा पंचायत समिति के दांतवाडा, गांग,रोपसी, डूंगरी, कूडा, कोटडा, मैत्राीवाडा व भाटीप में, सांचैर पंचायत समिति पुर, गुन्दाऊ, खारा, सांकड, धानता, अरणाय, बिजरोल, दुगांवा व लाछीवाड में तथा चितलवाना पंचायत समिति के विरावा, दूठवा, देवडा, खेजडियाली, काछेला, डउकियों व साहू की ढाणी व डूंगरी ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जाॅच की जाएगी ।

---000----

केशलेस ट्रांजेक्शन पर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
जालोर 1 फरवरी - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में केशलेस ट्रांजेक्शन एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को केशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में मार्गदर्शी बैंक के सहायक प्रबन्धक देवकान्त शर्मा ने पाॅवरपोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से केशलेस ट्रांजेक्शन के विभिन्न माध्यम यथ - मोबाईल वालेट, मोबाईल बैंकिंग, इंटनरेट बैंकिंग, आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम एवं एटीएम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा केशलेस ट्रांजेक्शन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर वित्ती साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक से जुड़ने एवं केशलेस ट्रांजेक्श्न के अधिकाधिक उपयोग करने का परामर्श दिया। आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने क्षेत्रा के आस-पास के बेरोजगार युवक-युवतियों को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षण का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में काॅलेज के प्रवक्ता हरिश चैधरी ने विद्यार्थियों को आज के परिपेक्ष्य में केशलेस ट्रांजेक्शन का महत्व बताते हुए इसका उपयोग करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य एम.एल. जांगिड ने कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000---

एनपीएस कार्मिक प्रान डिटेल में आईडी नम्बर अंकित करवाये
जालोर 1 फरवरी - जिले के एनपीएस कार्मिक जिनके प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले के जिन एनपीएस कार्मिको के प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल में अपडेट किया जा सके।

---000---

जैसलमेर मरु महोत्सव 2017 जैसलमेर में 08 से 10 फरवरी तक प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की
षिक्षा की गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 01 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एवं समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग जिला स्तर से करानें पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रणाउ राजकीय माध्यमिक विधालय के लिए 7 दिवस में डिमाण्ड नोट जारी करावें ताकि समय पर विद्यालय द्वारा डिमाण्ड राषि जमा कराई जा सकें। उन्होंनें इसके बाद शीघ्र ही विद्यालय को विद्युत कनेक्षन दिया जावें।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जिन विद्यालयों से इस योजना के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए है उनकी शीघ्र ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करावें। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत,डाईट प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मीदेवी, एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

मरु महोत्सव 2017 जैसलमेर में 08 से 10 फरवरी तक

प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित


जैसलमेर, 01 फरवरी। जैसलमेर में 8 से 10 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मरु महोत्सव 2017 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित कर दिया गया है। उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि मरू महोत्सव में मरु श्री, मिस मूमल, मूंछ, साफा बांधो, मूूमल महिन्द्रा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मरूश्री प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड
मरू महोत्सव के दौरान 8 फरवरी को प्रथम दिवस सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्वक आयोजित की जाने वाली ‘‘ मरूश्री‘‘ प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को व्यस्क होना आवष्यक है उसकी न्यून्तम आयु 21 वर्ष हो जिसका प्रमाण पत्र सलंग्न करना होगा। प्रतिभागी की लम्बाई 5 फिट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। मरू श्री प्रतिभागी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। मरूश्री विजेता को मरू मेले के तीनों दिवस तक मरूश्री पोषाक में उपस्थित होना होगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड
उप निदेषक ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली आकर्षक एवं रोचक ‘‘ मिस मूमल‘‘ प्रतियोगिता के लिए मापदण्ड निर्धारित कर दिया है। मिस मूमल प्रतियोगिता की प्रतियोगी की न्यून्तम आयु 18 वर्ष होनी आवष्यक है जिसको जन्म प्रमाण/ विद्यालय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के उपर वाला चूडा पहने हुए नहीं हो। प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवष्यक है। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ मूमल-महेन्द्रा ‘‘ प्रतियोगिता के लिए भी पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित कर दिये है। उन्होंनें बताया कि मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले की उम्र 10 से 18 वर्ष तक होना आवष्यक है जिसका आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा अथवा द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। मूमल व महेन्द्रा एक साथ ऊंट पर नहीं बेठेंगें। मूमल व महेन्द्रा की वेषभूषा पष्चिमी राजस्थान के मारवाड पद्वत्ति पर आधारित होनी चाहिए। मूमल व महेन्द्रा प्रतियोगी के गहने, परिधान व पूर्णवेषा एक अविवाहित लडकी व लडके र्की अिभव्यक्ति एवं प्रस्तुतीकरण होनी चाहिए। मूमल प्रतियोगी का विवरण परिषिष्ट प्रथम तथा महेन्द्रा प्रतियोगी का विवरण द्वितीय परिषिष्ठ में देना आवष्यक होगा। मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगें। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया अन्तिम होगा।

साफा बांध प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ साफा बांध ‘‘ प्रतियोगिता के लिए भी मापदण्ड निर्धारित की दिए है। साफा बांध प्रतियोगिता में प्रतियोगी स्वच्छ एवं पारम्परिक पोषाक में स्टेज पर पंहुचना होगा। प्रतियोगी को जैसलमेर शैली का साफा बांधना होगा। प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। साफा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जो प्रतियोगिता पूर्ण होने पर वापिस लौटाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक है। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का यात्रा व आवास सुविधा देय नहीं होगी। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया अन्तिम होगा।

मूंछ प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ मूंछ ‘‘ प्रतियोगिता के लिए मापदण्ड निर्धारित कर दिए है। मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी व्यस्क होना आवष्यक है। प्रतियोगी अच्छी कद काठी का होना चाहिए। मूंछ प्रतियोगिता के प्रतिभागी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। मूंछ प्रतियोगिता के विजेता को मरू मेले के तीनों दिवस तक मेले में उपस्थित होना होगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

-----000-----



ग्राम पंचायत तेजमालता में

रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 01 फरवरी। जिले की ग्राम पंचायत तेजमालता में रात्रि चैपाल का आयोजन 03 जनवरी , शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने तेजमालता पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----



शुक्रवार को 6 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 01 फरवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 03 फरवरी ,षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत जालूवाला व अवाय में , पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत मोढा और तेजमालता तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत बारठ का गांव एवं झलारिया में पंचायत षिविर आयोजित होगें। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

मरू महोत्सव की तैयारी के लिए

जिला कलक्टर ने दिए आवष्यक दिषा निर्देष


जैसलमेर, 01 फरवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव, 2017 का आयोजन जैसलमेर में 8 से 10 फरवरी,2017 को पर्यटन विभाग एवं स्थानीय जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। महोत्सव को आर्कषक, सफल बनाने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने दिषा निर्दष प्रदान किए। उन्होंनंे 8 व 9 फरवरी को महोत्सव के दौरान शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, शोभायात्रा, डेडानसर मैदान में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली एवं समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजन स्थलांे पर सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हो ताकि मेले में आने वाले देषी-विदेषी सैलानी उसका भरपूर आनंद उठावें।

जिला कलक्टर ने 10 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित होने वाले भव्य सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए भी अच्छी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाली केमल रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक व्यवस्था की डबल बेरीकेडिंग करवाने, केमल रेस ट्रेक, की लेवलिंग एवं साफ सफाई के निर्देष प्रदान किये। उसके पष्चात सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु ड्यून्स पर बैठक व्यवस्था में 12‘ लम्बी बल्लीयो से डबल बेरीकेडिंग करवाने, स्टेज की हाईट बढाने, चार प्रवेष द्वार बनवाने, तख्तिया बड़ी साईज की बनवाने, मोबाइल यूरिनल्स व महिला कलाकारों के लिए अलग से ड्रेसिंग रूम तैयार करवाने के निर्देष प्रदान किये।

उन्होंनें सहायक अभियंता, नगर परिषद को शोभा यात्रा के प्रारम्भ स्थल के पास की झाड़ियो को कटवाने, रोड की लेवलिंग करवाने, गड़ीसर चैराहे को राजस्थानी चित्रो से सुसजित बनवाने, शोभा यात्रा मार्ग में उपलब्घ गड्डो को भरवाने, नालियों के ऊपर कवर लगवाने, शोभा यात्रा मार्ग में चूना एवं एयरो मार्किंग करवाने, गड़ीसर पर लगे बोर्ड को रिपेन्ट करवाने के निर्देष प्रदान किये। शोभा यात्रा प्रस्थान व शहर में पर्यटको के मुख्य मार्ग पर होर्डिंग बैनर व स्वागत द्वार लगवाने के निर्दष दिए। इसके साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा मार्ग पर झण्डे लगाये जाने की व्यवस्था के निर्देष नगर सुधार न्यास, जैसलमेर को दिये। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा के चलने वाले स्थान की लाईनिंग करके फ्लेग लगवाने के निर्देष पर्यटन विभाग को दिये।

उन्होंनें 8 व 9 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रमांे क्े लिए आकर्षक एवं उच्च स्तरीय कलाकारों का चयन करके कलाकारो के ग्रुप को बढाने, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, सम मेे आयोजित होने वाली केमल रेस के कार्यक्रम को पर्यटन विभाग से अनुमोदन करवाने के पष्चात करवाने, होट एयर बैलून शो जोखिम भरा होने के कारण इसको करने पर पुनः विचार करने आदि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देष प्रदान किये। मरू महोत्सव के कार्यक्रम स्थलो पर वी. आई. पी. के लिए टायलेट एवं मोबाइल टायलेट व अस्थाई टायलेट के लिए सहायक अभियंता, नगर परिषद को निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें 9 फरवरी को को प्रातः डेडानसर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए झाड़ियो की कटाई, स्टेडियम मैदान की साफ-सफाई, मैदान की लेवलिंग के लिए पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले रोलर का उपयोग लेने के लिए अभियंता की नियुक्त करवाने निर्देष सहायक अभियंता, नगर परिषद को प्रदान किये।

उन्होंनें मरू महोत्सव को सफल व आर्कषक बनाने के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय स्तर पर टीम तैयार करने, वी.वी.आई.पी. व वी.आई.पी. के लिए जलपान की व्यवस्था करवाने एवं बड़ी साईज की तख्तिया तैयार करवाने के पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें सर्किट हाउस से डेडानसर रोड मार्ग के दोनो तरफ की झाड़ियो कीे कटाई, रोड मार्ग के दोनो तरफ लेवलिंग आदि कार्य करवाने के सहायक अभियंता, नगर परिषद को निर्देष प्रदान किये।

----000----

सभी गृह रक्षक 7 फरवरी को

गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर में उपस्थित होवें


जैसलमेर, 01 फरवरी। गृह रक्षा मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में आगामी उतराखंड विधानसभा चुनाव2017 ड्यूटी के लिए गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र से सदस्यांे को डिप्लायमेन्ट 7 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जाएगा। समादेष्टा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर संग्रामसिंह ने ग्रह रक्षा केन्द्र जैसलमेर व उप केन्द्र पोकरण के सभी गृह रक्षा सदस्यांे को सूचित किया है कि वे 7 फरवरी को प्रातः गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देंवें। उतराखण्ड विधानसभा चुनाव ड्यूटी में नहीं आने वाले गृह रक्षा सदस्यों के खिलाफ होम गार्ड एक्ट के तहत कार्यवाही कर सेवा से प्रथक कर दिया जावेगा।

बाड़मेर केन्द्रीय राज्य मंत्री चौंधरी एवं गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर विज्ञान भवन मंे आज प्रदर्शित होंगे बाड़मेर के विकास कार्य
बाड़मेर, 01 फरवरी। विज्ञान भवन नई दिल्ली मंे गुरूवार को आयोजित होने वाले नरेगा मेले के दौरान बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें को प्रदर्शित किया जाएगा।

विज्ञान भवन मंे नरेगा मेले के अवसर पर लगने वाली चित्र प्रदर्शनी मंे प्रदेश मंे पहली मर्तबा बायतू पंचायत समिति की सोमेसरा ग्राम पंचायत में बनाए गए ग्रामीण खेल स्टेडियम के अलावा जल संरक्षण, आंगनबाड़ी तथा अन्य विकास कार्याें को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ समय पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से बाड़मेर जिले मंे हुए विकास कार्याें पर तैयार करवाई गई डाक्यूमेट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। नरेगा मेले मंे देश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाता है।

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई अब 6 को
बाड़मेर, 01 फरवरी। पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर मंे निर्धारित प्रथम गुरूवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक अब 6 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।

उपखंड अधिकारी चेतन प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर के दौरे के मददेनजर 2 फरवरी को होने वाली जन सुनवाई स्थगित की गई है।

बाड़मेर केन्द्रीय राज्य मंत्री चौंधरी एवं गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 01 फरवरी। केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सी.आर.चैधरी एवं गृह मंत्री राजस्थान गुलाबचंद कटारिया गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौंधरी विशेष विमान से 2 फरवरी को दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे बायतू किसान सम्मेलन मंे शामिल होंगे। उनका गुरूवार शाम 4 बजे बायतू से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री राजस्थान गुलाबचंद कटारिया 2 एवं 3 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री कटारिया 2 फरवरी को राजकीय कार से शाम 7 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे। नाकोड़ा में दर्शन के उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत दूसरे दिन 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे चंपालाल बांठिया की प्रथम पुण्यतिथि, संतुति एवं समर्पण समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 12 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

बाड़मेर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश



बाड़मेर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एक आदेश जारी कर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरक्षा राजस्थान जयपुर से फैक्स संदेश प्राप्त हुआ है कि इसके अनुसार पाक इंटेलीजेंस आपरेटिव के छदम नाम से टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई-मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच एवं प्रलोभन देकर उनके विभागांे की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं तथा भारतीय सेना से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने मंे प्रयासरत है। ऐसे मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को संबंधित कार्यालय मंे कार्यरत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति के संपर्क किए जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन मंे नहीं आने तथा पीआईओएस की गतिविधियां एवं कार्य प्रणाली को प्रचारित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा



बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा
बाड़मेर, 01 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन एवं प्रियदर्शनी पुरस्कार का वितरण यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौंधरी की अध्यक्षता मंे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी ने बालिकाआंे को आगे बढ़ने,संस्कारित, बहादुर एवं शालीन रहने की प्रेरणा दी। उन्हांेने विद्यालय को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उप जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चैधरी ने विद्यालयांे मंे चल रही विभिन्न सरकारी प्रोत्साहन योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने बालिकाआंे को 75 फीसदी से भी आगे बढ़कर उच्च शिक्षा मंे नाम कमाने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने बताया कि प्रियदर्शनी पुरस्कार के सामान्य वर्ग मंे कक्षा दशम मंे अक्षिता माहेश्वरी तथा कक्षा 12 मंे विशाखा चांडक ने प्राप्त किया। प्रियदर्शनी पुरस्कार मंे जिले मंे प्रथम स्थान पर रहने वाले कक्षा दस की छात्रा को 10 हजार तथा कक्षा 12 मंे प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को 10 हजार रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से बाड़मेर पंचायत समिति की 415 बालिकाआंे मंे से कक्षा दसवीं मंे 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्राआंे को प्रथम किश्त के रूप मंे 3 हजार, कक्षा 12 की छात्राआंे को द्वितीय किश्त के रूप मंे 3 हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 12 मंे 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राआंे को उच्च अध्ययन के लिए एक मुश्त पांच हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह के दौरान भामाशाह लीलाराम जांगिड़ परिवार एवं बाड़मेर जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन की तरफ से बालिकाआंे के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने सभी आगंतुकांे का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा एवं अलका चैधरी ने किया।