बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा



बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा
बाड़मेर, 01 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन एवं प्रियदर्शनी पुरस्कार का वितरण यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौंधरी की अध्यक्षता मंे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी ने बालिकाआंे को आगे बढ़ने,संस्कारित, बहादुर एवं शालीन रहने की प्रेरणा दी। उन्हांेने विद्यालय को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उप जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चैधरी ने विद्यालयांे मंे चल रही विभिन्न सरकारी प्रोत्साहन योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने बालिकाआंे को 75 फीसदी से भी आगे बढ़कर उच्च शिक्षा मंे नाम कमाने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने बताया कि प्रियदर्शनी पुरस्कार के सामान्य वर्ग मंे कक्षा दशम मंे अक्षिता माहेश्वरी तथा कक्षा 12 मंे विशाखा चांडक ने प्राप्त किया। प्रियदर्शनी पुरस्कार मंे जिले मंे प्रथम स्थान पर रहने वाले कक्षा दस की छात्रा को 10 हजार तथा कक्षा 12 मंे प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को 10 हजार रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से बाड़मेर पंचायत समिति की 415 बालिकाआंे मंे से कक्षा दसवीं मंे 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्राआंे को प्रथम किश्त के रूप मंे 3 हजार, कक्षा 12 की छात्राआंे को द्वितीय किश्त के रूप मंे 3 हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 12 मंे 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राआंे को उच्च अध्ययन के लिए एक मुश्त पांच हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह के दौरान भामाशाह लीलाराम जांगिड़ परिवार एवं बाड़मेर जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन की तरफ से बालिकाआंे के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने सभी आगंतुकांे का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा एवं अलका चैधरी ने किया।

बाड़मेर बी इस ऍफ़ में अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता 2017

बाड़मेर बी इस ऍफ़ में अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता 2017


बाड़मेर 63 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने जालीपा कैंप बाड़मेर मै अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मै क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल की सभी वाहिनियों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। टीम वर्ग मै 63 वाहिनी ने प्रथम स्थान व 151 वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वयक्तिगत स्पर्धा मै 37 वाहिनी के कांस्टेबल मो शकील ने प्रथम व् 151 वाहिनी के कांस्टेबल रविंद्र सरोहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम उप महानिरीक्षिक, सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर ने श्री आर एस मिंज व श्री एस एस सेहरावत कमांडेंट के साथ सभी विजेताओं को ट्रॉफी व् मैडल प्रदान किये।

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें


नई दिल्ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद यह देश का पहला बजट है. इस आम बजट से समाज के हर तबके को काफी उम्मीदे हैं आईए जानते हैं कि इस बजट में देश के लोगों के लिए क्या कुछ है?


बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

जानें बजट की 15 मुख्य बातें




1. फसल बीमा योजना के लिए 2017-18 में 9,000 करोड़ रपये का प्रावधान. इस योजना का कवरेज 2016-17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017-18 में 40 प्रतिशत तथा 2018-19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य.




2. किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित बजट में 10 बिंदुओं पर जोर.




3. बजट में कृषिऋण के लिए 10 लाख करोड़ रपये का लक्ष्य




4. अनुबंधित खेती के लिए एक आदर्श कानून बनाया जाएगा




5. सरकार आर्थिक वृद्धि का लाभ किसानों और कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध.




6. नोटबंदी साहसिक और निर्णायक फैसला: जेटली




7. 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए




8. दोहरे अंक की मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सुस्त वृद्धि तेज वृद्धि में बदली, कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी: जेटली




9. बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी




10. बजट में ग्रामीण इलाकों, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर




11. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है. 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी.




12. चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा, पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था.




13. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा




14. मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की.




15.नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफसुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक, इसके दीर्घकालिक फायदे मिलना तय : जेटली

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए केरल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद का देर रात निधन हो गया। इससे आज सदन में आम बजट पेश होने पर सस्पेंस बन गया था। सरकार के सूत्रों की मानें तो बजट बुधवार को ही पेश होगा। इस बीच, नरेंद्र मोदी अहमद के घर पहुंचे। लोकसभा में बजट शुरू होने के पहले या बाद में अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। परंपरा के मुताबिक किसी भी सांसद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि देकर एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाती है। उधर, पीएम मोदी ने अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। परंपरा को देखते हुए टाला जा सकता था बजट...

mp e ahamed, national news in hindi, national news



- केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि परंपरा को देखते हुए बजट को टाला जा सकता है। लेकिन फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है। मुझे उम्मीद है कि इस पर थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।

कांग्रेस ने कहा- बजट को टाले सरकार

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेता और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

- संविधान एक्सपर्ट सुभाष कश्यप ने एक टीवी चैनल को बताया कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बस एक परंपरा है। सरकार बजट को टालने के लिए के लिए बाध्य नहीं है।

कौन थे अहमद?

- 78 साल के ई अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद रहे। वे केरल की मलाप्पुरम लोकसभा सीट को रिप्रेजेंट करते थे।

- अहमद यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान लगातार 10 साल विदेश राज्य मंत्री रहे।

- पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली


नई दिल्ली. अरुण जेटली बजट बैग लेकर संसद पहुंच चुके हैं। बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा में वे आम बजट पेश कर करेंगे। इससे पहले वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे। वे अपनी स्पीच के बाद वे ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। इस बार बजट में दो बातें पहली बार होने जा रही हैं। वहीं, जेटली से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। नजर सर्विस टैक्स और इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े एलान पर रहेगी। क्या होने वाला है पहली बार, किस पर रहेगी नजर, किन सवालों के मिलेंगे जवाब...

अपडेट्स:

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेताओं और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

- अरुण जेटली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे।

- बजट की कॉपी संसद परिसर पहुंची।

- अरुण जेटली फाइनेंस मिनिस्ट्री से बजट बैग लेकर निकले।

ये दो बातें होंगी पहली बार

1. 93 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हाेगा

- ऐसा पहली बार हाेगा जब रेल बजट को आम बजट में मर्ज होगा। 1924 में अंग्रेजों के वक्त से 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता रहा है।

- नीति आयोग के मेंबर बिबेक देबरॉय और किशोर देसाई की कमेटी ने रेल बजट खत्म करने की सिफारिश की थी।

2. आम बजट पहली बार 1 फरवरी को पेश होगा

- 1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब बजट फरवरी की पहली तारीख को पेश होगा।

- ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सालाना खर्च से जुड़े प्लान और प्रपोजल्स को अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से काफी पहले संसद की मंजूरी मिल सके।

इन सवालों के मिलेंगे जवाब

1# क्या इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?

- अभी 2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगता। 2.5 से 5 लाख रुपए की इनकम पर 10% टैक्स लगता है।

- 5 से 10 लाख रुपए की इनकम पर 20% टैक्स लगता है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स लगता है।

- सभी स्लैब में इनकम टैक्स पर 3% एजुकेशन सेस भी लगता है।

- बजट में इनकम टैक्स में छूट 2.5 लाख से बढ़कर तीन लाख रुपए सालाना हो सकती है।

- 80C के तहत अभी आप 1.5 लाख रुपए और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के साथ 2 लाख रुपए की छूट ले सकते हैं। यह लिमिट बढ़ाकर 80C के तहत 2 लाख और NPS के तहत ढाई लाख रुपए बढ़ाई जा सकती है।

- होम लोन के इंटरेस्ट पर अभी 2 लाख की छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया जा सकता है।

- इस तरह अभी आप 80C, NPS और होम लोन के इंटरेस्ट को मिलाकर जो 6.5 लाख रुपए सालाना की छूट ले सकते हैं, वह बढ़कर 8 लाख रुपए हाे सकती है।

2# सर्विस टैक्स का क्या होगा? क्या महंगी होंगी सेवाएं?

- अरुण जेेटली बजट में सर्विस टैक्स को मौजूदा 15% से बढ़ाकर 16-18% करने का एलान कर सकते हैं।

- इसका मकसद इसकी दर को GST के लिए प्रपोज्ड रेट्स के करीब लाना है। GST को 1 जुलाई से लागू करने का टारगेट रखा गया है।

- सर्विस टैक्स बढ़ता है तो बजट के बाद रेस्त्रां में खाने का बिल, फोन बिल, हवाई सफर समेत तमाम सेवाएं महंगी हो सकती हैं।

- ये चौथा मौका होगा जब जेटली सर्विस टैक्स बढ़ाएंगे।

- पिछले बजट में सर्विस टैक्स से 2.31 लाख करोड़ रुपए हासिल होने का अनुमान लगाया गया था।

- यह केंद्र के कुल 16.30 करोड़ रुपए के टैक्स रेवेन्यू के बजट अनुमान के 14% के बराबर है।

3# रेलवे से जुड़े क्या नए एलान होंगे?

- टिकट महंगा होने के आसार नहीं हैं। लेकिन टिकटों पर करीब 50 कैटेगरी में मिलने वाली छूट के लिए आधार नंबर जरूरी किया जा सकता है।

- दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई रूट पर 200km की रफ्तार से ट्रेन चलाने का प्लान।

- रेलवे में सेफ्टी के लिए 20 हजार करोड़ रुपए देने का एलान हो सकता है।

- कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के स्टेशनों पर 1000 प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनें लगाने का एलान हो सकता है।

4# क्या कैश ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज?

- बजट में जेटली बैंक कैश ट्रांजैक्शन टैक्स का एलान कर सकते हैं।

- इसके तहत 50 हजार रुपए से ज्यादा के विदड्रॉअल या कैश ट्रांजैक्शन पर यह 1 से 2% टैक्स लग सकता है।

- इसका मकसद यह है कि लोग कैश में लेनदेन से बचें और डिजिटल पेमेंट का मोड अपनाएं।

- देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए बनी कमेटी ने भी ऐसी ही सिफारिश की थी।

- यह भी माना जा रहा है कि सरकार 5 या 10 लाख रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर बैन भी लगा सकती है।

5# क्या सस्ता होगा?

- सरकार देश में किसी भी मिल में बनने वाली चीनी पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में प्रति क्विंटल 124 रुपए सेस वसूलती है। सेस से मिलने वाली रकम से शुगर डेवलपमेंट फंड बनाया गया है।

- बजट पर अगर यह सेस वापस लिया जाता है तो चीनी 1.24 रुपए प्रति किलो सस्ती हो सकती है। थोक बाजार में चीनी अभी 40 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है।

6# कॉर्पोरेट टैक्स का क्या होगा?

- काॅर्पोरेट टैक्स में दो फीसदी की कमी की जा सकती है। इससे मौजूदा दर 30% से घटकर 28% रह सकती है।

- सरकार का टारगेट 2018-19 तक काॅर्पोरेट टैक्स को 25 फीसदी पर लाने का है।

7# क्या यूनिवर्सल बेसिक इनकम लागू होगी?

- इकोनॉमिक सर्वे में इसका जिक्र किया गया है। सरकार गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) लागू करने पर जोर दे सकती है। यानी हर गरीब मिनिमम इनकम का हकदार होगा।

- यूबीआई के लिए जनधन खाता, आधार और मोबाइल जरूरी होगा। इससे गरीबी 0.5% तक लाने में जीडीपी के 4-5% का खर्च आएगा। इसमें केंद्र-राज्य दोनों हिस्सेदारी करेंगे।

- अभी तमाम सब्सिडी पर जीडीपी का करीब 3% खर्च होता है। सर्वे में कहा गया है कि इसे अभी लागू करना भले मौजूं न हो, इस पर गंभीर चर्चा का यह सही समय है।

- गरीबी मिटाने के लिए इकोनॉमिक सर्वे-2017 में जिस यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का सुझाव दिया गया है, उसके लिए सबसे पहले सर्वे इंदौर जिले के 9 गांवों में हुआ।

- अहमदाबाद की एनजीओ सेवा की मप्र सेक्रेटरी और सेवा भारत की सचिव शिखा जोशी की टीम ने इसे 2010 से 2016 तक इंदौर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

8# मकानों के लिए क्या हो सकते हैं एलान?

- मोदी ने 31 दिसंबर को देश के नाम संबोधन देकर कई एलान किए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3% की छूट देने की बात कही थी।

- जो लोग गांव में घर बनाना चाहते हैं या पुराने घर में एक-दो कमरे या मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपए तक के कर्ज में 3% ब्याज की छूट देने का एलान किया था।

- जेटली की स्पीच में इसके लिए भी अलग से बजट का एलान हो सकता है।