मंगलवार, 3 जनवरी 2017

बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा



बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा
12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित शाही थाना क्षेत्र में बच्चों के साथ शौच पर गई एक विधवा महिला से रविवार को 4 युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान महिला की 12 साल की बेटी बिना जान की परवाह किए बदमाशों से भिड़ गई और शोर मचाने लगी। इससे घबराकर आरोपियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पीडि़ता जिला अस्पताल में भर्ती है।




बताया जा रहा है कि मिर्जापुर गांव निवासी पीडि़ता के पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला अपनी 12 साल की बेटी और छोटे बेटे को लेकर शौच के लिए खेत गई थी। उसी दौरान गांव के ही सत्यपाल, बिजेंदर, जयंती और सुभाष वहां पहुंचे और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। मां की चीख सुनकर बेटी हमलावरों पर टूट पड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराए आरोपियों ने चाकू से महिला पर हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए।




पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची और उसे उसे यूपी 100 की गाड़ी पर बैठाई। अस्पताल ले जाने की जगह रास्ते में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद परिजनों उसे जिला अस्‍पताल ले गए।




एसपी देहात यमुना प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसे सनसनीखेज बनाने के लिए रेप से जोड़ा जा रहा है। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपियों के खुले में शौच करने से मना करने जैसे मामूली विवाद को झगड़े और हाथापाई से तूल दे दिया गया।

पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया



पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया


सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली मंदा गांव में एक महिला की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय बालक के प्रति महिला का आक्रेाश इतना बढ़ गया कि उसने उस बालक का गुप्तांग ही काट लिया। अब उस बालक का पाली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।




बताया जा रहा है कि मंदा गांव में आठ वर्षीय बालक पे्रमाराम बाबरी गली में खेलता रहता है। उसके साथ पड़ोसी की बालिका भी खेलने आ गई। बालक ने उस बालिका को खेलने से इनकार कर दिया तो बालिका की मां को नागवार गुजरी और उसने पड़ोसी बालक के गुप्तांग काट लिया।




घटना 26 दिसम्बर की बताई जा रही है। इस प्रकार की घटना होने पर प्रेमाराम के परिजनों ने गांव में ही उपचार करवाया, लेकिन गांव में उचित उपचार की व्यवस्था नहीं हुई तो 2 जनवरी को पाली अस्पताल में पहुंचे।




हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन परिजनों ने इस संदर्भ में परिवाद पेश कर दिया है।

नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त



नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4 जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क देने की पेशकश की है।




कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है और इस दौरान जिनका मोबाइल फोन अभी एयरटेल नेटवर्क पर नहीं है और यदि वे एयरटेल 4 जी सेवा को अपनाते हैं तो 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क दिया जायेगा जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रूपए होगा।




यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। इसके लिए ग्राहक को 345 रूपए का प्रीपेड पैक लेना होगा जिसके तहत फ्री स्थानीय और एसटीडी कॉल के साथ ही चार जीबी डाटा दिया जायेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




' ऑल माय प्लान इनफीनिटी ' प्लान्स के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क मिलेगा। कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास नया 4 जी हैंडसेट हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं।




इसी तरह से 549 रुपय के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ छह जीबी डाटा मिलेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




वहीं, 799 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही आठ जीबी डाटा मिलेगा और उसमें भी तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।

मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'



मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'
कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म कॉफी विद डी के निर्देशक और निर्माता ने सोमवार को पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने शिकायत में बताया है कि उन्हें धमकी मिली है कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन को गलत तरीके से दिखाया गया है और उन्हें फिल्म की कहानी में बदलाव करना चाहिए।




कॉफी विद डी एक पत्रकार की कहानी है जो दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेता है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रहमानी का आरोप है कि उन्हें 14 दिसंबर से इस तरह के कॉल आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने कहा कि 14 दिसंबर को ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही हमें धमकी भरी कॉल आ रही हैं। एक कॉल तो दुबई से भी आई थी।




निर्देशक का दावा है कि फिल्म की पूरी यूनिट सदमे में है। इसी कारण वो लोग मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं और पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्माता रहमानी को सबसे पहले 26 दिसंबर को कॉल आई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुझे 26 दिसंबर को कॉल आई। उस समय मैं नागपुर में था। कॉलर ने मुझे धमकी दी कि फिल्म के उस हिस्से को निकाल दिया जाए। जिसमें दाऊद इब्राहिम को नकारात्मक चरित्र के रूप में दिखाया गया है।




फोन करने वाले ने छोटा शकील के हवाले से कहा कि वो मेरे पूरे परिवार को मार देंगे। फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हैं। पिछले महीने उन्होंने दाऊद को लेकर पीएम मोदी को खत भी लिखा था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने जल्द से जल्द इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की हैं।

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ
जालंधर कहते है कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने की हिम्मत तो हर कोई करता है, परंतु उसे उम्र भर निभाने की कोशिश कोई-कोई करता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत जालंधर में देखने को मिला जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर लाश को दफना दिया।


Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ (देखें तस्वीरें)

पुलिस अनुसार संदीप कौर(17) 11वीं कक्षा में गांव अठोला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। उसके गांव के ही रहने वाले राजा के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। 22 दिसंबर को वह उसे अपने साथ भगा ले गया था। इसके बाद से ही वह लापता थी। आरोपी जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसने खुलासा किया कि उसने संदीप की हत्या कर दी है। उसने हत्या की वजह शादी बताई है। संदीप शादी की जिद्द पर अड़ी थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि पहले उसने संदीप का गला घोंटा अौर फिर ईंटें मारकर मार डाला। वहीं पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर जांच शुरू कर दी है।

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब
VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाबनई दिल्लीः अगर किसी लड़की को किसी अनजान नंबर से मैसेज आए कि 'क्या रेट है तुम्हारा', 'तुम कब मुझसे मिल सकती हो', 'क्या मै एक रूम बुक कर लूं' तो एक लड़की को कैसा लग सकता है? केरल की एक महिला हैं 'श्री लक्ष्मी सतीश'। जो कि केरल में एक एजुकेशनल फर्म में सी ई ओ हैं। इन्हें एक महापुरूष ने इसी तरह के मैसेज भेजे। जब इन्होंने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो इन्हें कई अनजान नंबर से फोन आने लगे। इन्होंने फोन काटा और स्वीच अॉफ कर लिया। कोई भी लड़की ऐसा ही करेगी। 




इसके बाद भी लक्ष्मी घबराई नहीं और तुरंत एक्शन लेते हुए अपने फेसबुक वॉल पर सारी घटना लिख डाली, जिसे लोगों ने खूब शेयर किया। लक्ष्मी ने उन अनजान नंबरों में से एक नंबर पर कॉल किया। लड़के को जब यह सब पता चला कि ताे उसने लक्ष्मी से माफी मांगनी शुरू कर दी। लक्ष्मी ने लिखा- हे महापुरूषों मै भी एक लड़की हूं, सबसे पहले उन महापुरूषों को सलाम जो आज भी लड़की को मैसेज करके परेशान करने को सोचते हैं। भाई किस सदी में ये महापुरुष लोग जी रहे हैं। क्या उन्हें नहीं पता कि लड़कियां अब ऐसे मैसेज से परेशान नहीं होती हैं। आज कल की लड़कियां कमजोर नहीं हैं। आप 2 कौड़ी के मैसेज करके लड़की का रेट पुछोगे तो आपको लड़की ये नहीं बोलेगी कि 250 रु/रात।




जब लक्ष्मी ने लड़के से पूछा कि उसे उनका नंबर कहां से मिला? ताे लड़के ने जवाब दिया कि किसी ने व्हाट्सएप चैट पर उनका नंबर डाला था और बताया था कि लक्ष्मी सुपर आईटम है। लक्ष्मी ने इस पर कोई लीगल एक्शन तो नहीं लिया लेकिन उस आदमी से किसी भी चैरिटी में 25000 रु डोनेट करने की मांग की। लड़के को मजबूरन ऐसा करना भी पड़ा ताकि उसके खिलाफ एफआईआर न हो। इसके साथ ही लक्ष्मी ने इस तरह के बाकी लागाें काे भी एेसी हरकत करने से पहले कई बार साेचने काे मजबूर कर दिया।

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन  
यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

किन्नर पूर्णरुप से न तो पुरुष होते हैं अौर न ही स्त्री। माना जाता है कि किन्नर भी शादी करते हैं अौर एक दिन के लिए दुल्हन बनती हैं। इनकी शादी इनके भगवान से होती है। तम‌िलनाडु के कूवगाम में किन्नरों की शादी होती हैं। यहां हर साल त‌म‌िल नव वर्ष की पहली पूर्ण‌िमा से ह‌िजरों के व‌िवाह का उत्सव शुरु होता है जो 18 द‌िनों तक चलता है। 17 वें द‌िन ह‌िजरों की शादी होती है। किन्नर सोलह श्रृंगार करते हैं अौर पुरोह‌‌ित उनको मंगलसूत्र पहनाते हैं और इनका व‌िवाह हो जाता है। व‌िवाह के अगले द‌िन अरावन देवता की प्रतिमा को शहर में घुमाकर तोड़ द‌िया जाता है। इसके साथ ही क‌िन्नर अपना श्रृंगार उतारकर एक व‌िधवा की तरह व‌िलाप करने लगती हैं।

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

कहा जाता है कि अर्जुन और नाग कन्या उलूपी की संतान इरावन ज‌िन्हें अरावन के नाम से भी जाना जाता है। महाभारत युद्ध के समय पांडवों ने मां काली का पूजन किया फिर एक राजकुमार की बल‌ि देनी थी। इरावन बलि के लिए आगे आए लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि वह विवाह उपरांत ही बलि पर चढ़ेंगे। अरवण से कोई भी कन्या विवाह करने को राजी न हुई क्योंकि उसकी मृत्यु अटल थी।



श्री कृष्ण ने अरवण की अंतिम इच्छा पूर्ण करने के लिए पुन: मोहिनी रूप लिया और उसके साथ विवाह सूत्र में बंध गए। विवाह से अगले दिन मोहिनी रूपी श्री कृष्ण विधवा हो गए तो उन्होंने विलाप किया और विधवा रूप में सभी रीति-रिवाजों का पालन भी किया। आज भी तमिलनाडु में प्रसिद्ध कथा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अरवणी पर्व पर जनमानस एकत्रित होता है और अरवण नामक किन्नर की बरसी पर शोक मनाते हैं। उसी घटना को याद करके क‌िन्नर इरावन को अपना भगवान मानते हैं और एक रात के ल‌िए व‌िवाह करते हैं।

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ
दुनियाभर में कई मंदिर हैं जो किसी न किसी खास मान्यता के कारण प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको एक रहस्यमय मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मर्जी से लोगों को दर्शन देता है। जी हां, भाड़केश्वर मंदिर में कुछ एेसा ही होता है। आप भी सोच रहें होंगे कि वो कैसे आइए जाने इस मंदिर के बारे में...
रहस्यमयी मंदिर, अपनी मर्जी से देता है भक्तों को दर्शन!



दरअसल, यह मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ है। पानी का स्तर कम होने पर ही यह दिखाई देता है। जैसे पानी का स्तर बढ़ता है यह मंदिर गायब हो जाता है। इसी वजह के कारण इस मंदिर को भाड़केश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर गुजरात के जामनगर में द्वारका के किनारे स्थित है। मंदिर पूरी तरह से अरब सागर के बीच में बना हुआ है। लाखों लोग हर साल इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। कहते हैं यहां हर मनोकामना पूरी होती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता हैं। जलस्तर कम होने पर ही भक्त दर्शन कर पाते हैं।

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड
पाकिस्तान के चकवाल गांव से लगभग 40 कि.मी. की दूरी पर कटास नामक स्थान की एक पहाड़ी पर भगवान शिव का कटासराज नामक मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल में भी था।



कटासराज मंदिर में कटाक्ष कुंड है। जिसके विषय में माना जाता है कि ये भगवान शिव के आंसुअों से बना है। कुंड के निर्माण के पीछे एक कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि जब देवी सती की मृत्यु हुई थी तो भगवान शिव इतना रोए थी कि उनके आंसुअों से दो कुंड बन गए थे। उनमें से एक कुंड राजस्थान के पुष्कर में है अौर दूसरा कटासराज मंदिर में है।



कहा जाता है कि यहां स्थित सात मंदिरों का निर्माण पांडवों ने महाभारत काल में किया था। पांडवों ने वनवास के समय चार साल यहीं पर व्यतीत किए थे। उन्होंने अपने रहने के लिए सात भवनों का निर्माण किया था। ये वही सात मंदिर है। इसके विषय में यह भी माना जाता है कि इसी कुंड के तट पर युधिष्ठिर और यक्ष का संवाद हुआ था।



कैसे पहुंचे
यहां सड़क, रेल अौर हवाई मार्ग द्वारा भी पहुंचा जा सकता है। कटास गांव से लगभग 80 कि.मी. की दूरी पर मंगला एयरपोर्ट है। यहां तक आकर आगे सड़क मार्ग से कटासराज मंदिर जाया जा सकता है। कटस गांव के चकवाल रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यहां के लिए सभी जगहों से रेल गाड़ियां चलती हैं। जिनसे चकवाल तक पहुंच कर, यहां से सड़क मार्ग के द्वारा कटासराज मंदिर पहुंच सकते है।