सोमवार, 2 जनवरी 2017

सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना



सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना
बाड़मेर, 02 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर शांति, भाईचारे, स्वच्छता एवं बेटी बचाने का संदेश लेकर निकाली जा रही सदभावना यात्रा को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने कहा कि पश्चिमी शहद पर आपसी भाईचारे एवं सदभाव के लिए सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सदभावना यात्रा के सदस्यों को शुभकामनांए दी। इस दौरान मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सदभावना यात्रा में विजयकुमार, प्रवीण बोथरा, जसवन्तसिंह, ठाकराराम मेघवाल, दीपक जैलिया, मोहन बृजवाल, मगा पर्वत शामिल है। सीमा सुरक्षा, केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से यह सदभावना यात्रा निकाली जा रही है।

मुनाबाव में सदभावना यात्रा के सदस्यों ने मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवें स्टेशन, थार एक्सप्रेस की आवाजाही, विकट परिस्थितियों में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात जवानों की डयूटी प्रक्रिया एवं सीमा सुरक्षा बल के सिविक एक्सन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सरहद की हिफालत के लिए बी.एस.एफ. के सदैव चौकस रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सर्दी, गर्मी एवं वर्षा के साथ हर विकट परिस्थिति में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात रहते है।

सदभावना यात्रा मंगलवार को जैसलमेर जिले की विभिन्न सीमा चौकियों का अवलोकन करने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं आमजन से रूबरू होंगे।

--00--

बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन



बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
प्रदेश व्यापी आव्हान पर प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर व अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बाड़मेर, 02 जनवरी।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर जिला शाखा बाड़मेर द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डिस्काॅम्स जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण ज्ञापन बाड़मेर को ज्ञापन सौपा गया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि सोमवार को अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए मुठ मीठा कराया एवं उसके बाद ज्ञापन सौपकर हड़ताली कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की गई। इस पर अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी पर कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए उक्त ज्ञापन निगम उच्चाधिकारियों को आज ही भेजने के साथ ही कार्यवाही निरस्त करने की अनुशंषा भी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया।

यह हैं पूरा मामलाः

प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले 8 दिसंबर 2015 को संगठन के आव्हान पर ग्रेड पे 2400 की मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल की थी। हड़ताल के दौरान निगम द्वारा दर्ज की गई एफआईआर, कर्मचारियों का निलंबन करने के साथ ही स्थानान्तरण किए गए थे। साथ ही कर्मचारियों की दी गई चार्जशीट का प्रतित्युतर दिया गया था। इस संबंध में मई 2016 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई थी जिस पर उन्होने निगम प्रशासन को कार्यवाहियां निरस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक उक्त कार्यवाही निरस्त नहीं हुई। इसके अभाव में कर्मचारियों को विभिन्न परिलाभ नहीं मिल रहे हैं। साथ ही तीन कर्मचारी अभी तक निलंबित चल रहे हैं। इसलिए उक्त तीनों कर्मचारियों को बहाल करने, हड़ताल के दौरान मुकमदे वापस लेने, की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही निरस्त करने की मांग के साथ ही 8 सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी, नरेन्द्रसिंह, धनराजसिंह, गणपत प्रजापत, राजेन्द्र सोनी, गोविन्दसिंह, रूगसिंह, राजेन्द्र गुर्जर, लिखमाराम चैधरी, हरीराम चैधरी, विजय कुमार, हेमंत राठौड़, कन्हैयालाल, मूलसिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक



 

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक


जालोर 2 जनवरी - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा वही इसके पूर्व युवाओं एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्राकला, निम्बन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं सहित चयनित विधालयों में प्रश्नोत्तरी तथा प्रदर्शनी व रैली आदि के माध्यम से युवाओं में व्यापक जागरूकता लाई जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इस बार 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसके तहत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिला महाविधालय में समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस बार मनायें जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण‘‘ रहेगी तथा इसके साथ ‘‘ प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है‘‘ की थीम पर राष्ट्रीय चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के मूल उदृेश्य से आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग वाले (कक्षा 9 से 12 वीं तक) युवक व युवतियों के साथ चयनित विधालय में परस्पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए वातावरण निर्माण के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होनें बताया कि जारी निर्देशों के तहत सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर 10 जनवरी को चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी वही मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 17-18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होनेे बताया कि इसी प्रकार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर एक रैली भी निकाली जायेगी जिसमें स्काउट,एनसीसी, स्कूल के छात्रा-छात्रायें एवं नर्सिग स्टूडेन्ट भाग लेगें वही गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा अधिकारी एवं निकायोें के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।

----000---

बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर  भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 02 जनवरी। भामाशाह योजना के माध्यम से नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण की प्रक्रिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इस संबंध में आमजन को आने वाली समस्याओं, शंकाओं के समाधान तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं के संबंघ में आयोजित किये जाने वाले भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 जनवरी, 2017 तक अटल सेवा केन्द्र कवास, 11 से 12 जनवरी अटल सेवा केन्द्र सनावडा एवं 16 से 17 जनवरी तक पंचायत समिति सभागार बाडमेर में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 आसोतरा, 9 से 10 पचपदरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बालोतरा, कल्याणपुर पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 उमरलाई, 9 से 10 कोरना एवं 16 से 17 कल्याणपुर, पाटोदी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 सिमरखिया, 11 से 12 नवोडा बेरा एवं 18 से 19 पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 छीतर का पार, 11 से 12 सेवनियाला एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बायतु, गिडा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 19 जनवरी परेऊ, 11 से 12 सवाऊ मूलराम एवं 16 से 17 पंचायत समिति गिडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 खारी, 9 से 10 शोभाला जेत. एवं 11 से 12 पंचायत समिति धोरीमना, गुडामालानी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 रामजी का गोल फांटा, 11 से 12 भाखरपुरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति गुडामालानी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 कमठाई, 11 से 12 पायला खुर्द एवं 16 से 17 पंचायत समिति सिणधरी, रामसर तहसील अन्तर्गत 3 को पंचातय समिति मुख्यालय रामसर, 9 से 10 खडीन एवं 16 से 17 बूठिया, चौहटन पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 ग्राम पंचायत चौहटन, 9 से 10 बावडी कला एवं 11 से 12 केलनोर, सेडवा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 हाथला, 11 से 12 हरपालिया एवं 16 से 17 ग्राम पंचायत सेडवा, धनाऊ पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 मीठे का तला, 9 से 10 बामणोर अमीरशाह एवं 11 से 12 धनाऊ, शिव तहसील अन्तर्गत 3 को मोखाब कला, 3 से 4 राजडाल एवं 9 से 10 पंचायत समिति परिसर शिव, गडरारोड पंचायत समिति अन्तर्गत 11 से 12 जैसिंधर स्टेशन, 16 से 17 रतरेडी कला एवं 18 से 19 पंचायत समिति गडरारोड, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को महिलावास, 9 से 10 धारणा एवं 16 से 17 सिवाना तथा समदडी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को राखी, 9 से 10 मजल एवं 16 से 17 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र समदडी में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपतियों का निराकरण, कैशलेस डिजिटल ट्राजेक्शन के बारे में आमजन को जानकारी देना एवं भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

-0-




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 को
बाडमेर, 02 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2017-18 का अनुमोदन एवं योजना की प्रगति पर चर्चा, आपणी योजना- आपणों विकास ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर



अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिले में राजकीय कार्यालय द्वारा किया जाने वाला सम्पूर्ण लेनदेन डिजीटल मोड होना आवश्यक है। किसी भी कार्यालय द्वारा नगद में किसी प्रकार की राशि ना तो स्वीकार की जाएगी और न ही भुगतान की जाएगी। कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह निर्देश जिला कलक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि नगदी रहित अर्थव्यवस्था के निर्माण में सरकारी कार्यालयों के लेनेदेन का विशेष योगदान रहता है। कार्यालध्यक्ष द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यालय द्वारा किया गया भुगतान डिजीटल मोड में हो साथ ही ठेकेदारों एवं अन्य माध्यमों से होने वाला भुगतान भी सीधा खाते में ही स्थानान्तरित करने की माॅनिटरिंग भी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोश मशीन के माध्यम से औसत से कम राशन वितरण करने वाले राशन डीलर के उठाव एवं वितरण की आकस्मिक जांच करवायी जाएगी। ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण के कार्य समस्त ग्राम पंचायतों में 7 दिवस में आरम्भ किया जाना आवश्यक है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़े विभागों को अपने से संबंधित कार्यों को आॅनलाइन अपलोड करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिले के अविद्युतिकृत विद्यालयों में पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से विद्युत कनेक्शन किया जाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया। शहर की पोललेस सड़को के दोनो और के अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग की धरपकड़ के दौरान पकड़े जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवायी जानी चाहिए।

बिजली चोरो के लगेंगे लाल मीटर

जिला कलक्टर ने जिले में विद्युत चोरी रोकने तथा विद्युत चोरो को हतोत्साहित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जिले में विद्युत चोरो के लाल रंग के मीटर बाॅक्स लगाए जाए। इससे विद्युत चोरो की पहचान आसान होगी तथा चोरी रोकने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार विद्युत चोरी वाले ट्रांसफॅार्मरों पर भी लाल रंग किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




गणतंत्रा दिवस की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस को वृहद स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह की परैड में परम्परागत दलो के साथ-साथ खिलाड़ियों एवं आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अध्ययन, कानून व्यवस्था बनाने तथा पुलिस की मदद करने वाले नागरिक, सर्वाधिक डिजीटल ट्रांजेक्शन करने वाले ई मित्रा, सर्वाधिक ब्रिक्री करने वाले अन्नपूर्णा भण्डार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले राजकीय एवं निजी चिकित्सालय, विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




वर्तमान सरकार के तीन वर्ष

आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम


अजमेर, 2 जनवरी, 2017। वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जनवरी माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के समस्त ब्लाॅको एवं अजमेर शहर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वाॅलीबाॅल, कब्बड्डी, एथेलेटिक, हाॅकी एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा मेरे सपनो का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को पटेल मैदान में होगा। इसमें ड्राईंग सामग्री तथा पुरस्कार नगर निगम अजमेर द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। 12 जनवरी को पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सुराज प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर 4 जनवरी से

अजमेर, 2 जनवरी, 2017। पूर्व सैनिको तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए 4 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी को मांगउजी महाराज का मन्दिर बड़ाखेड़ा में, 11 जनवरी को राजपूत छात्रावास केकड़ी में, 18 जनवरी को अलीपुरा में, 24 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में तथा 31 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र खरवा में समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पूर्व सैनिको एवं विरांगनाओं के जीवन प्रमाण पत्रा, पुनः रोजगार योजना, सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता तथा डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट के संबंध में समाधान उपलब्घ करवाए जाएंगे।